Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Vidhan Parishad Security Guard (सुरक्षा प्रहरी) Online Form 2024 – Re-Open

बिहार विधान परिषद् सचिवालय, अंग्रेजी में बोलें तो Bihar Legislative Council Secretariat (BLCS) द्वारा विज्ञापन संख्या 03/2023 सुरक्षा प्रहरी (Security Guard) की भर्ती का आवेदन को Re-Open कर दिया गया है. इस पद के लिए कुल वैकेंसी को बढ़ाकर 56 कर दिया गया है. 10वीं पास अभ्यर्थी इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार सुरक्षा प्रहरी भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु सीमा से सम्बन्धित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

Bihar Vidhan Parishad Security Guard Vacancy 2024 Overview

Recruitment AgencyBihar Vidhan Sabha Sachivalaya (BVPS)
Post NameSecurity Guard
No. of Vacancies56
Eligibility10th Pass
Job LocationBihar
Last Date25/10/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 16/10/2024 (Re-Open)
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 25/10/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 25/10/2024

Application Fee

  • SC, ST, PWD, Female के लिए: 400 रूपया
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 800  रूपया

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

Post Name: Security Guard

Salary: Level Rs.21,700-69,100

CategoryNo. of Vacancies
UR24
SC08
ST00
EBC10
BC07
BC-Female02
EWS05
Total56

Eligibility Criteria for BLCS Security Guard

शैक्षणिक योग्यता:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) उतीर्ण होना चाहिए.
  • वांछित योग्यता – कंप्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण पत्र जिसे AICTE / DEOACC / NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, अथवा DOEACC / NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के सन्दर्भ में ‘O’ Level के समतुल्य विषय, अथवा कंप्यूटर दक्षता जाँच.
  • NCC में ‘C’ प्रमाण पत्र या विशिष्ट खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया हो या जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय के दुर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया हो, को प्राथमिकता दी जाएगी.

ध्यान दें: पुराना नोटिफिकेशन 03/2023 के अंतर्गत सुरक्षा प्रहरी के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट बताया गया था. लेकिन अभी  ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल मैट्रिकुलेशन का जानकारी मांगी जा रही है.

 

शारीरिक मानदण्ड:-

पुरुषों के लिए:

  • ऊँचाई: 167.5 सेंटीमीटर (तराई क्षेत्र के लिए 2.4 सेंटीमीटर).
  • छाती: 76.5 सेंटीमीटर से 81 सेंटीमीटर.
  • दृष्टि: 6/12 बिना चश्मे के दोनों आखों से

पुरुषों के लिए:

  • ऊँचाई: 154.6 सेंटीमीटर (तराई क्षेत्र के लिए 2.4 सेंटीमीटर).
  • दृष्टि: 6/12 बिना चश्मे के दोनों आखों से

 

शारीरिक योग्यता परीक्षा:-

शारीरिक योग्यता परीक्षा 50 अंको की होगी. इस परीक्षा में केवल दौड़ होगा. इसमें पुरुषो के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ होगी जो अधिकतम 6 मिनट में पूरा करना होगा. महिलाओं के लिए 1 किलोमीटर की दौड़ होगी जो अधिकतम 6 मिनट में पूरा करना होगा.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Re-Open NoticeClick Here
Old Notification 03/2023Click Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar Vidhan Parishad Security Guard Bharti 2024
BVPS Security Guard Vacancy 2024