Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Vidhan Parishad Syllabus 2023 (हिंदी में), Assistant, Security Guard, DEO, LDC & Others

Bihar Vidhan Parishad Syllabus 2023: दोस्तों, यदि अपने भी बिहार सचिवालय द्वारा 4 अलग-अलग Notification के अंतर्गत Reporter, Assistant, DEO, LDC, Security Guard, Driver तथा Office Attendant के 172 पदों पर निकाली गई बहाली के लिए आवेदन किया है, तो यह आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन पदों पर भर्ती के लिए होने वाले परीक्षाओं का, Selection Process, Exam Pattern तथा Syllabus के बारे में बताएँगे. तो बने रहिये इस आर्टिकल के साथ.

 

Bihar Vidhan Parishad Syllabus 2023

About Recruitment: इसके सिलेबस जानने से पहले थोड़ी जानकारी इस भर्ती के बारे में उपलब्ध करा देता हूँ. यह बहाली बिहार विधान परिषद् सचिवालय, पटना द्वारा निकाली गई है. अलग-अलग पदों के लिए एक साथ 4 Notification जारी किए गए हैं. Advt.No.01/2023, Advt.No.02/2023, Advt.No.03/2023, एवं Advt.No.04/2023. कुल पदों की संख्या 172 है. योग्यता की बात करें तो, 10वीं से लेकर Graduation तक के सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हाँ, जिसकी न्यूनतम उम्र सीमा 01/01/2023 को हीं 18 होती है केवल लोग पदों के लिए आवेदन करें सकते हैं. ध्यान दें, 01/01/2023 को 18 वर्ष होना चाहिए. इससे सम्बंधित पूरी जानकारी निचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध हैं.

Read: Bihar Sachivalay Vacancy 2023 (Notification, Apply Online)

 

प्रतिवेदक (Reporter) Syllabus 2023

प्रतिवेदक एग्जाम पैटर्न

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective Type) OMR Based
  2. हिंदी आशुलिपि तथा कंप्यूटर पर हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा एवं MS Office Word Processing परीक्षा.
  3. साक्षात्कार.

मेघा सूचि: टंकण जाँच परीक्षा में सफल अभ्यर्थी में से हिंदी आशुलिपि परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थी को मेरिट में शामिल किया जायेगा.

 

Assistant, Asst Caretaker, DEO एवं LDC Syllabus 2023

सहायक (Assistant) एवं सहायक अवधायक (Asst. Caretaker) एग्जाम पैटर्न

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective) OMR आधारित
  2. हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण (कंप्यूटर आधारित) जाँच परीक्षा तथा Ms Office Word Processing परीक्षा.
  3. मुख्य परीक्षा (Descriptive)

मेरिट लिस्ट: हिंदी टाइपिंग एवं मुख्य परीक्षा में लाये गए अंको के आधार पर मेघा सूचि तैयार की जाएगी.

Data Entry Operator (DEO) एवं निम्नवर्गीय लिपिक (LDC) एग्जाम पैटर्न

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective Type) OMR आधारित.
  2. हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा तथा MS Office Word Processing परीक्षा.

मेघा सूचि: कंप्यूटर आधारित हिंदी टंकण एवं Computer Based MS Word Processing जाँच परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेघा सूचि तैयार की जाएगी.

 

प्रारंभिक परीक्षा: यह Objective Type परीक्षा होगी, जो OMR आधारित होगी. यह परीक्षा 400 अंको की होगी जो सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित तथा मानसिक क्षमता जाँच एवं तार्किक विचार पर आधारित होगी. कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जायेंगे. यह हिंदी तथा अंग्रेजी दो भाषाओँ के आयोजित की जाएगी.

हिंदी आशुलिपि तथा कंप्यूटर पर हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. हिंदी आशुलिपि की परीक्षा 5 मिनट की होगी, जिसमे अभ्यर्थी को 150 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से 750 शब्द दिए जायेंगे. आशुलिपि हस्तलिखित अनुवाद के लिए 70 मिनट दिए जायेंगे. कंप्यूटर पर हिंदी तथा अंग्रेजी टंकण की परीक्षा 35 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से ली जाएगी. MS Office Word Processing की परीक्षा 100 अंको की होगी. इस परीक्षा सफल उम्मीदवार अगले चरण में जा सकेंग.

साक्षात्कार: आशुलिपि, कंप्यूटर तथा टंकण परीक्षा में सफल उम्मीदवार को हीं साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. साक्षात्कार 50 अंको की होगी. अभ्यर्थी को साक्षात्कार में 30 अंक प्राप्त करना जरुरी है.

सहायक एवं सहायक अवधायक के लिए मुख्य परीक्षा:

  • प्रथम पत्र: हिंदी भाषा का ज्ञान – 100 Marks – (अवधि: 2 घंटे)
  • द्वितीय पत्र: सामान्य अध्ययन – 100 Marsk – (अवधि: 2 घंटे)

 

Security Guard Syllabus 2023

  1. शारीरिक माप जाँच एवं शारीरिक योग्यता परीक्षा – 50 अंक
  2. साक्षात्कार – 50 अंक

दौड़: 50 अंको की होगी. 1.6 की.मी. 6 मिनट में पुरुषों के लिए तथा 1 की.मी. 6 मिनट में महिलायों के लिए.

मेघा सूचि: शारीरिक योग्यता परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर मेघा सूचि तैयार की जाएगी.

 

Driver Syllabus 2023

  1. चालन कौशल एवं प्रायोगिक (ट्रेड जाँच) परीक्षा – 75 अंक
  2. साक्षात्कार – 25 अंक

मेघा सूचि: चालन कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी.

 

कार्यालय परिचारी (Office Attendant) Syllabus 2023

कार्यालय परिचारी की सीधी भर्ती हेतु इसका चयन अलग-अलग साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से की जाएगी.

 

ध्यान दें: Bihar Vidhan Parishad Syllabus 2023, सिलेक्शन प्रोसेस तथा एग्जाम पैटर्न की Detailed Information, इनके Official Notification में उपलब्ध है. Notification Download करने के लिए लिंक ऊपर दिया गया है.

Bihar Vidhan Parishad Syllabus 2023
Bihar Vidhan Parishad Syllabus 2023