Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 (All District): नोटिफिकेशन, वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि की पूरी जानकारी

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025: यदि आप भी बिहार के इन जिलों में रहते हैं एवं महादलित परिवार से सम्बन्ध रखते हैं तो यह जानकारी आपके काम की है. यह जानकारी बिहार विकास मित्र भर्ती 2025 से सम्बंधित है. जी हाँ, बिहार के अलग-अलग जिलों में अक्सर विकास मित्र की नई-नई भर्तीयां निकाली जाती है, परन्तु इसकी जानकारी सभी को नहीं मिल पाती है.

हमने इस आर्टिकल में bihar all district vikas mitra vacancy की जानकारी उपलब्ध कराई है. यह एक वार्ड स्तर की बहाली होती है. यदि आप भी इनमे से किसी जिले में रहते हैं एवं विकास मित्र पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो, नीचे दी गयी पूरी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें.

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 – All District List

Name of DistrictTotal VacancyLast Date
Saharsa0110/05/2025

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025 Saharsa – पूरा विवरण

अनुमंडल कार्यालय, सिमरी बख्तियारपुर द्वारा विकास मित्र के रिक्त पद पर नियोजन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. विकास मित्र की यह पद सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बनमा ईटहरी प्रखंड में भरा जायेगा. पदों की संख्या तथा योग्यता की जानकारी नीचे उपलब्ध है.

Vikas Mitra Saharsa 2025 – Vacancy Details

जिले का नामसहरसा
प्रखण्ड का नामबनमा ईटहरी
पंचायत का नामईटहरी
जाति बहुलतामुसहर
कोटिमहिला / पुरुष
रिक्ति01

Vikas Mitra Saharsa 2025 – Important Dates

गतिविधिमहत्वपूर्ण तिथि
सम्बंधित प्रखण्ड में आवेदन पत्र प्राप्त करना22/04/2025 से 10/05/2025 तक
मेधासूचि तैयार करना एवं प्रकाशन करना15/05/2025
मेधासूचि पर आपत्ति प्राप्त करना एवं निराकरण17/05/2025 से 24/05/2025 तक
चयन सूची का प्रकाशन19/05/2025
नियोजन पत्र वितरण / शपथ / उन्मुखीकरण04/06/2025

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 हेतु पात्रता मापदंड

  • ✔️ आवेदक महादलित परिवार से होना चाहिए।
  • ✔️ आवेदक उसी पंचायत / वार्ड समूह (क्लस्टर) (शहरी) का निवासी होना चाहिए जहाँ के लिए यह भर्ती निकाली गई है।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • ✅ अभ्यर्थी मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • ✅ मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नॉन-मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवीं पास, छठी पास, पांचवी पास का नियोजन किया जायेगा।
  • ✅ महिलाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर केवल साक्षर महिला का चयन किया जा सकता है, बशर्ते वह महिला अक्षर अंचल योजना एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हो।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा

दिनांक 01/01/2025 को आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड क्लस्टर में महादलित जाति की बहुलता पहले से निर्धारित है। जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति के अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

विकास मित्र पद हेतु ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरा जायेगा। आवेदन फॉर्म के साथ मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा का अंक पत्र, मूल प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना जरुरी होगा।

आवेदन फॉर्म सम्बंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी / जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से अथवा सहरसा जिले की अधिकारिक वेबसाइट saharsa.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है।

भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए saharsa.nic.in पर विजिट करें।

👉 Download Notification

👉 Official Website

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 All District
Bihar Vikas Mitra Bharti 2025 (All District)