Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar WCDC Recruitment 2025 Notification Out: महिला एवं बाल विकास निगम बिहार में नौकरियां, आवेदन शुरू

Bihar WCDC Recruitment 2025: दोस्तों, यदि आप बिहार के रहने वाले हैं एवं कोई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत हीं काम की है. बता दें की महिला एवं बाल विकास निगम बिहार में नौकरियां आ चुकी है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम WCDC Bihar द्वारा निकाली गई नई भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं. जी हाँ, दोस्तों Women & Child Development Corporation, Bihar द्वारा विज्ञापन सूचना (2024-25) के अंतर्गत संविदा के आधार पर कार्यपालक निदेशक, प्रोग्राम प्रबंधक, लेखापाल, सहायक समेत 13 अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली गई है. योग्य अभ्यर्थी दिनांक 20/01/2025 तक अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ Email के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं.

महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), बिहार एक प्रकार का संगठन है, जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है. बता दें की यह संगठन बिहार सरकार के Social Welfare Department के अंतर्गत काम करता है. यह संगठन राज्य के महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमों को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी भी है.

Bihar WCDC Recruitment 2025 Summary

Recruitment Agencyमहिला एवं बाल विकास निगम बिहार
Post Nameकार्यपालक निदेशक, प्रोग्राम प्रबंधक, लेखापाल एवं अन्य पद
No. of Vacancies22 पद
Eligibilityअलग-अलग
Job Locationबिहार
Last Date20/01/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 02/01/2025
  • आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 20/01/2025

Application Fee

महिला एवं बाल विकास निगम बिहार भर्ती 2025 किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Bihar WCDC Recruitment 2025 Post & Vacancy Details

क्रं.संपद का नामपदों की संख्या
01कार्यपालक निदेशकUR-01
02निदेशकUR-01
03राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (वित्त)UR-01
04राज्य परियोजना प्रबंधक (अनुश्रवण एवं मूल्यांकन)UR-01
05राज्य परियोजना प्रबंधक (संचार एवं प्रलेख)UR-01
06राज्य परियोजना प्रबंधक (सूक्ष्म वित्त)UR-01
07प्रोग्राम प्रबंधकUR-04, SC-01, EBC-01
08डेस्क पदाधिकारी (परियोजना)UR-01
09लेखापालUR-01
10सहायकUR-02, EBC-02
11अध्यक्ष / प्रबंधक निदेशक के निजी सहायकUR-01, EBC-01
12रोकड़पाल01
13भंडारपाल01
कुल22 पद

 

Bihar WCDC Recruitment 2025 Eligibility Criteria

01. Executive Director (कार्यपालक निदेशक):- कार्यरत अथवा सेवानिवृत पदाधिकारी जो अपर सचिव से अन्यून नहीं होंगे.

02. Director (निदेशक):-बिहार सरकार के कार्यरत संयुक्त सचिव स्तर के पदाधिकारी अथवा / बिहार सरकार के उपक्रम / को-ऑपरेटिव से सेवानिवृत पदाधिकारी जो न्यूनतम संयुक्त सचिव / महाप्रबंधक स्तर के हो.

03. State Program Manager – Finance (राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, वित्त):- बिहार सरकार के कार्यरत संयुक्त सचिव स्तर के पदाधिकारी अथवा / बिहार सरकार के उपक्रम / को-ऑपरेटिव से सेवानिवृत प्रबंधक वित् जो कम से कम 10 वर्ष की सेवा कर चुके हों.

04. State Project Manager – Monitoring & Evaluation (राज्य परियोजना प्रबंधक, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन):- Candidate must possess PG Diploma / Master Degree in Rural Development / Women Studies / Rural Management / Social Work from a Premier Institute. Work Experience of 5 Years.

05. State Project Manager – Communication & Documentation (राज्य परियोजना प्रबंधक, संचार एवं प्रलेख):- Candidate Must Possess a Degree in Communications / Media  Studies, Information Technology, or any Other from a Premier Institute. Minimum 5 Years Experience.

06. State Project Manager – Micro Finance (राज्य परियोजना प्रबंधक, सूक्ष्म वित्त):- Candidate Must Possess MBA Degree with Specialization in Finance / Rural Management / PG in Economic / Commerce from a Premier Institute. Minimum 5 Years Experience.

07. Programme Manager (प्रोग्राम प्रबंधक):- Candidate Must Possess PG Diploma / Master Degree in Rural Development / Rural Management / MBA in Finance / Marketing, Social Science (Sociology, Social Work, Anthropology, Psychology, LSW & Pol. Science) from a Premier Institute. Minimum 2 Years Experience.

08. Desk officer – Project (डेस्क पदाधिकारी, परियोजना):- बिहार सरकार के अवर, सचिव से सेवानिवृत पदाधिकारी.

09. Accountant (लेखापाल):- B.com (Hons) M.Com. Preferance to CA (Inter) / ICWA (Inter). Min 5 Years Experience in Handling all accounts related to matters.

10. Assistant (सहायक):- Graduate in Any Faculty must have knowledge of typing both in Hindi & English on Computer. Min 3 Years Working Experience.

11. PA to MD/CMD (अध्यक्ष / प्रबंधक निदेशक के निजी सहायक):- Graduate in Any Faculty. Should be Capable of Taking Dictation Both in English and Hindi. Minimum 3 Years Working Experience as PA.

12. Cashier (रोकड़पाल):- B.Com Degree with Minimum 3 Years working Experience as a Cashier in any Public under taking.

13. Store Keeper (भंडारपाल):- Graduate Degree in Any Faculty with Minimum 3 Years Experience in Stores of Reputed Organization.

Bihar WCDC Recruitment 2025 Age Limit

उम्र सीमा – सरकार द्वारा निर्धारित आयु सीमा, संविदा पर नियोजन हेतु आयु की गणना विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से की जाएगी.

Bihar WCDC Recruitment 2025 Selection Process

  • महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के अंतर्गत निकाली गई इस भर्ती / नियोजन में बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत / तय की गई आरक्षण नीति लागु होगी.
  • योग्य अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन के शोर्टलिस्ट करने के बाद चयन प्रक्रिया निगम के पास सुरक्षित होगी.
  • काउंसलिंग / साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स की मूल कॉपी एवं उसकी स्व-अभिप्रमाणित कॉपी जैसे सर्टिफिकेट, मार्कशीट, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि निश्चित रूप से लायें. वेरिफिकेशन के बाद मूल प्रमाण पत्र को लौटा दिया जायेगा.

How to apply for Bihar WCDC Vacancy 2025

Bihar WCDC Vacancy 2025 के अंतर्गत निकाली गई उपरोक्त पदों पर बहाली के लिए आवेदन ईमेल के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा. निचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, इसे अच्छी तरह भरें तथा अपने सभी वांछित कागजातों के साथ आवेदक दिनांक 20/01/2025 शाम 5 बजे तक Email Id: nigamwdc@gmail.com पर भेज दें. आवेदित पद का विषय ईमेल करते समय लिखना अनिवार्य है.

  • आवेदन करने के लिए दो अलग-अलग आवेदन फॉर्म उपलब्ध है, प्रपत्र-क एवं प्रपत्र-ख.
  • कार्यपालक निदेशक, निदेशक, डेस्क पदाधिकारी एवं राज्य परियोजना प्रबंधक (वित्) पद का आवेदन प्रपत्र-क के माध्यम से भरा जायेगा.
  • बाकी बचे पदों का आवेदन प्रपत्र-ख के माध्यम से किया जायेगा.

Important Links

Download Notification & Application FormClick Here
Bihar WCDC Carrer PageClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Bihar WCDC Recruitment 2025
महिला एवं बाल विकास निगम भर्ती 2025