Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

पंचायती राज विभाग द्वारा बिहार जिला परिषद में 349 पदों पर होगी नई बहाली, जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी

Bihar Zila Parishad Vacancy 2024: पंचायती राज विभाग द्वारा बिहार जिला परिषद् में होगी 349 पदों पर मुख्य योजना पदाधिकारी, जिला अभियंता, सहायक अभियंता सह प्राक्कलन पदाधिकारी, कनीय अभियंता / तकनीकी सहायक स्तर, मुख्य लेखा पधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी एवं निम्नवर्गीय लिपिक की नई बहाली.

बता दें की पंचायती राज विभाग बिहार ने सभी जिलों को दो श्रेणी में बाँटा है. पहली श्रेणी में 15 से अधिक प्रखण्ड वाले जिलों को शामिल किया गया है तथा दूसरी श्रेणी में 15 से कम प्रखण्ड वाले जिले. दोनों श्रेणीओं के लिए पदाधिकारी एवं कर्मी का पद निर्धारित किया गया है. जिला परिषद् में 2554 अनुपयोगी पदों को हटाकर 349 नये पद का सृजन किया गया है.

पदों के नाम, वैकेंसी तथा वेतन

क्रं.संपद का नामसंख्यावेतन
01.मुख्य योजना पदाधिकारी38Rs.87154
02.जिला अभियंता34Rs.111098
03.सहायक अभियंता सह प्राक्कलन पदाधिकारी86Rs.87154
04.कनीय अभियंता / तकनीकी सहायक स्तर41Rs.74526
05.मुख्य लेखा पधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी38Rs.87154
06.निम्नवर्गीय लिपिक112Rs.36026

 

ऊपर बताये गए रिक्त पदों की भर्ती जल्द हीं बिहार लोक सेवक आयोग, तकनीकी सेवा एवं राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी. यह सारी भर्तीयां नियमित आधार पर होगी. इन सभी पदों में से मुख्य योजना पदाधिकारी का पद पहली वार जिला परिषद् में सृजित किया गया है. इसके पहले सृजित किए गए प्रशासनिक पदों में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का पद शामिल है.

Bihar Zila Parishad Vacancy 2024
पंचायती राज विभाग भर्ती 2024