Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPBCC Recruitment 2023: बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में लेखापाल की नयी भर्ती 2023

Bihar Police Bhawan Nirman Nigam Lekhapal Recruitment 2023

Bihar Police Building Construction Corporation (BPBCC) द्वारा संविदा (Contract) के आधार पर सहायक लेखा पदाधिकारी, प्रमण्डलीय लेखापाल, वाणिज्य लेखापाल तथा लेखापाल कार्य के नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, जिसके लिए समेकित पारिश्रमिक प्रति माह Salary 40,000 रुपये होगी. इच्छुक उमीदवार, जो बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम भर्ती 2023 के अंतर्गत इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से फॉर्म भर कर भेज सकते हैं. Application Form Download करने के लिए लिंक उपलब्ध है.

Bihar Police Building Construction Corporation

Contract Jobs in Bihar

www.biharsarkarinaukri.com

Important Dates
  • Date of Notification : 18/03/2023
  • Application Last Date : 12/04/2023
Application Fee
  • All Category: कोई फी नहीं लगेगा.
Total Vacancy
07
Post Details
Post NameVacancy
01. सहायक लेखा पदाधिकारी01
02. प्रमण्डलीय लेखापाल02
03. वाणिज्य लेखापाल03
04. लेखापाल कार्य01
Educational Qualifications & Other Details

01. सहायक लेखा पदाधिकारी (Assistant Accounts Officer):-

  • कुल पद: 01 (EBC के लिए)
  • योग्यता: B.Com के साथ ICAI से CA Inter / PE-II / IPCC तथा 3 वर्षों का Articleship पूरा करने के बाद, सरकारी उपक्रम / लोक उपक्रम C & AG में Empanelled एवं RBI का Category 1 CA Firm / निजी प्रतिष्ठित संस्थान (जिसका Turn Over 25 करोड़ से कम न हो) में 5 वर्षों का कार्य अनुभव.
  • उम्र सीमा: दिनांक 01/04/2023 तक अधिकतम 45 वर्ष की उम्र होनी चाहिए.
  • Salary: Rs.50,000 प्रति माह

02. प्रमण्डलीय लेखापाल (Divisional Accountant)

  • कुल पद: 02 (UR-01, EBC-01)

03. वाणिज्य लेखापाल (Commercial Accountant)

  • कुल पद: 03 (UR-01, EBC-01, SC-01)

04. लेखापाल कार्य (Accountant Works)

  • कुल पद: 01 (UR-01)

पद संख्या 01, 02 तथा 03 के लिए योग्यता, उम्र सीमा तथा Salary:

  • योग्यता: B.Com के साथ ICAI से CA Inter की परीक्षा पास होनी चाहिए तथा Articleship के उपरांत 3 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए. जिनका कार्य अनुभव सरकारी उपक्रम / लोक उपक्रम में है उनको वरीयता दी जाएगी.
  • उम्र सीमा: दिनांक 01/04/2023 तक अधिकतम 42 वर्ष की उम्र होनी चाहिए.
  • Salary: Rs.40,000 प्रति माह
आवेदन कैसे करें

यदि आप ऊपर दिए गए सभी Eligibility Criteria को पूरा करते हैं तो इनमे से की भी पद पर आवेदन के लिए Prescribed Application Form को डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं. www.bpbcc.in से Prescribed Application Form डाउनलोड किया जा सकता है. Offline आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Instruction को फॉलो करें.

  1. सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से Application Form डाउनलोड करें.
  2. आवेदन फॉर्म  को साफ-साफ अक्षरों में अच्छी भरें जैसे Name, Father’s Name, Post Applied for, Date of Birth Address आदि.
  3. उसके बाद फॉर्म में एक Self Attested Photo चिपकाएँ तथा दिए गए स्थान पर अपना हस्ताक्षर करें.
  4. पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को स्वप्रमाणित (Self Attested) योग्यता प्रमाणपत्र, जाती प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र अन्य कागजात एवं 2 अतिरिक्त फोटोग्राफ के साथ निचे दिए गए पते पर पोस्ट के द्वारा भेज दें.
  5. आपका आवेदन दिनांक 12/04/2023 को शाम 5 बजे तक निचे दिए गए पते पर पहुँच जाना चाहिए.
  6. आवेदन फॉर्म ईमेल के द्वारा bihiarpolice_nigam@yahoo.co.in पर भी भेज सकते हैं अथवा स्वं हीं निचे दिए गया पते पर आ कर जमा कर सकते हैं.

भेजने का पता:

  • पुलिस महानिदेशक सह-अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, कौटिल्य नगर, पटना-14
Important Links
Download FormClick Here
Download Notification Notification (PDF)
Official WebsiteClick Here

 

bihar-police-bhawan-nirman-nigam-recruitment
bihar-police-bhawan-nirman-nigam-recruitment

Leave a Comment