Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSC 70th Notification 2024 in Hindi [[Apply Now]]

BPSC 70th Notification 2024: बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का फुल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस बार यह भर्ती कुल 2027 पदों पर ली जाएगी. फुल नोटिफिकेशन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. बीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28/09/2024 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 04/11/2024 है कर दिया गया है.

BPSC 70th Notification 2024 in Hindi

भर्ती एजेंसीबिहार लोक सेवा आयोग
पद का नामविभिन्न प्रकार के पद
रिक्त पदों की सख्या2027
योग्यतास्नातक
जॉब लोकेशनबिहार
आवेदन की अंतिम तिथि04/11/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन शुरू होनी की तिथि: 28/09/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 04/11/2024 (Extended)
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 04/11/2024
  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 13/12/2024

Application Fee

  • UR के लिए: 600 रूपया
  • SC, ST, PWD के लिए: 150 रूपया
  • महिलाओं के लिए: 150 रूपया
  • Biometric Fee (If applicable) : 200 रूपया

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होगा.

Post & Vacancy Details

सारणी-1
क्र.संपद का नाम एवं विभागUREWSSCSTEBCBCBC (f)Total
01अनुमंडल पदाधिकारी / वरीय उप समाहर्त्ता,
बिहार प्रशासनिक सेवा
80203202362406200
02.पुलिस उपाधीक्षक,
(बिहार पुलिस सेवा), गृह विभाग (आरक्षी शाखा)
52132801241206136
03.जिला समादेष्टा,
(बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा), गृह विभाग (विशेष शाखा)
0501020001020112
04.काराधीक्षक,
(बिहार कारा सेवा), गृह विभाग (कारा)
01000020003
05.राज्य-कर सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा),
वाणिज्य कर विभाग
65163101262504168
06.अवर निबंधक / संयुक्त अवर निबंधक,
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग
090100001011
07.अवर निर्वाचन पदाधिकारी,
बिहार निर्वाचन सेवा
0301040004012
08.बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासन उप संवर्ग),
शिक्षा विभाग
120313013080150
09.सहायक निदेशक (समाजिक सुरक्षा कोषांग),
समाज कल्याण विभाग
05010200301012
10सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग),
समाज कल्याण विभाग
0401020002009
11सहायक निदेशक (बाल संरक्षण सेवा),
समाज कल्याण विभाग
070100000109
12जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
0201000020106
13ईख पदाधिकारी,
गन्ना उद्योग विभाग
0100000001
14नियोजन पदाधिकारी / जिला नियोजन पदाधिकारी,
श्रम संसाधन विभाग
05010300401014
15सहायक योजना पदाधिकारी / सहायक निदेशक,
योजना एवं विकास विभाग
1402000403023
16अपर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं समकक्ष मूल कोटि (बिहार परिवहन सेवा)
परिवहन विभाग
020010010004
17नगर कार्यपालक पदाधिकारी,
नगर विकास एवं आवास विभाग
3206090108010259
18ग्रामीण विकास पदाधिकारी, (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग)
ग्रामीण विकास विभाग
161395605724713393
19राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, (बिहार राजस्व सेवा),
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
99244703535605287
20श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग260712008110367
21प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, (बिहार पंचायत सेवा),
पंचायती राज विभाग
45081601004083
22आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा),
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
89223704392913233
23प्रखंड अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी, (बिहार अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी संवर्ग),
अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग
71131002131402125
24प्रखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
150303010500128
25प्रोबेशन पदाधिकारी, गृह विभाग (कारा) New1504020108050035
26प्रोबेशन पदाधिकारी, सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ एवं समकक्ष,
सहकारिता विभाग
14030400404029
कुल83419131421334256592009
सारणी-II (अन्य)
01.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,
समाज कल्याण विभाग
100100001012
02.वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष, वित्त विभाग040100001006
कुल140200002018

Eligibility Criteria for BPSC 70th Examination 2024

  1. 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए: किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.
  2. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी: किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि एवं वैकल्पिक विषय (01) गृह विज्ञान, (02) मनोविज्ञान, (03) समाजशाश्त्र, (04). श्रम एवं समाज कल्याण विषय में से किसी एक विषय का चयन मुख्य परीक्षा के लिए चयन करना होगा.

Age Limit

दिनांक 01/08/2024 को आवेदन की न्यूनतम आयु अलग-अलग पदों के लिए 20, 21, एवं 22 वर्ष होना चाहिए. आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष है. आरक्षित वर्गों के आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

Selection Process

योग्य उम्मीदवारों का चयन (1). प्रारंभिक परीक्षा, (2). मुख्य परीक्षा, (3). साक्षात्कार तथा (4). स्वास्थ्य परिक्षण के आधार पर किया जायेगा.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp