Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Bihar Agriculture Officer Vacancy 2024 Apply Online: 1051 पदों पर आई SDAO, BAO, Assistant Director की नई बहाली

Bihar Agriculture Officer Vacancy 2024 Apply Online: बिहार कृषि विभाग, पटना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1051 पदों पर बिहार कृषि सेवा में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक तथा बिहार कृषि अधिनास्थ्य सेवा में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी की बहाली निकाली गई है. Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2024 के अंतर्गत इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/01/2024 से शुरू चुकी है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. बिहार कृषि विभाग भर्ती 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध है.

If you are looking for Government Jobs for B.Sc Agriculture Freshers, This is the Good Opportunity. Here, you can apply for Block Agriculture Officer (BAO)Sub Divisional Agriculture Officer (SDAO) and Assistant Director.

Bihar Agriculture Officer Vacancy 2024

Recruitment AgencyBihar Public Service  Commission
Post NameSDAO, Asst. Director, BAO
No. of Vacancies1051
EligibilityB.Sc Agriculture
Job LocationBihar
Last Date28/01/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 10/01/2024
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 15/01/2024
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 28/01/2024

Application Fee

  • UR के लिए: 750 रूपया.
  • SC / ST के लिए: 200 रूपया
  • PH के लिए: 200 रूपया
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 750 रूपया

BPSC Agriculture Vacancy 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करते समय यदि आप पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित कराने पर अभ्यर्थी को Biometric Fee के रूप में 200 रुपये अलग से देने होंगे.

Krishi Vibhag Vacancy 2024 Bihar (Post & Vacancy Details)

विज्ञापन सं.पद का नामकुल रिक्तिवेतनमान
18/2024अनुमंडल कृषि पदाधिकारी / उप परियोजना निदेशक (आत्मा) / सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष1500लेवल-9
19/2024सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)19लेवल-9
20/2024सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)11लेवल-9
21/2024प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष866लेवल-7

 

Educational Qualification

01. बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य) – अनुमंडल कृषि पदाधिकारी / उप परियोजना निदेशक (आत्मा) / सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री (B.Sc Agriculture).

02. बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) – सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)

  • मान्यता प्राप्त एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कृषि अभियंत्रण में स्नातक की डिग्री.

03. बिहार कृषि सेवा कोटि-5 (पौधा संरक्षण) – सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)

  • मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से Elective Plant Protection (पौधा संरक्षण) में स्नातक की उपाधि.

04. बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-1 (शष्य) – प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष

  • मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक की उपाधि (B.Sc Agriculture).

Age Limit

01/08/2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. अलग अलग वर्गों के अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित होनी चाहिए.

  • UR (पुरुष) के लिए: 37 वर्ष
  • UR (महिला) के लिए: 40 वर्ष
  • BC / EBC (पुरुष एवं महिला) के लिए: 40 वर्ष
  • SC/ST (पुरुष एवं महिला) के लिए: 42 वर्ष

Bihar Agriculture Vacancy 2024: Selection Process

Bihar Block Agriculture Officer Vacancy 2024, Sub Divisional Agriculture Officer in Bihar तथा Assistant Director का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा 600 अंको की होगी, जिसमे से सामान्य हिंदी के लिए 100 अंक, सामान्य ज्ञान के लिए 100 अंक तथा पद से सम्बंधित विषयों के लिए 200 अंको की 2 पेपर होंगे. साक्षात्कार 50 अंको का होगा.

Apply Online Direct Link

Apply Online⇒ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी
⇒ सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)
⇒ सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)
⇒ प्रखंड कृषि पदाधिकारी
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Download Vacancy Details in PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

BPSC Agriculture Vacancy 2024
बिहार कृषि विभाग वैकेंसी 2024

 

Bihar Agriculture Officer Vacancy 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी

  • 100 अंको की सामान्य हिंदी विषय में उतीर्ण होना अनिवार्य है किन्तु इसके प्रतांक को मेघा सूचि में शामिल नहीं किया जायेगा.
  • SC/ST उम्मीदवारों को (1) जाति प्रमाण पत्र तथा (2) स्थायी निवास प्रमाण पत्र का होना जरुरी है.
  • BC/EBC उम्म्द्वारों के पास क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (NCL) होना जरुरी है.
  • विवाहित महिलाओं का जाति / निवास / NCL उनके पिता के नाम एवं पते से निर्गत (Issue) होना चाहिए.
  • सभी बांछित प्रमाण पत्र जैसे शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास, NCL आदि अंतिम तिथि 28/01/2024 तक निर्गत होना चाहिए.
 

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

यदि आप B.Sc Agriculture की पढ़ाई कर चुके हैं तो आपको बहुत सी सारी Job Opportunity. मिलती है जैसे कृषि पदाधिकारी, कृषि अधिकारी, सहायक वृक्षारोपण प्रबंधक, कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक, व्यवसाय विकास कार्यकारी, विपणन कार्यकारी आदि.