Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSC Assistant Architect Vacancy 2024 Apply Online: बिहार में आई सहायक आर्किटेक्ट की नई बहाली

BPSC Assistant Architect Vacancy 2024: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार में असिस्टेंट आर्किटेक्ट (सहायक वास्तुकार) के 106 पदों पर बहाली हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह भर्ती भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत निकाली गई है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21/02/2024 से 11/03/2024 के बिच बीपीएससी ऑफिशल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से भरा जायेगा.

यह रिक्रूटमेंट विज्ञापन संख्या 23/2024 के अंतर्गत निकाली गई है. इसके पहले यह बहाली विज्ञापन संख्या 08/2022 के अंतर्गत निकाली गई थी जिसे निरस्त करके नया विज्ञापन जारी किया गया है. यदि आप भी एक योग्य अभ्यर्थी हैं एवं बिहार में Assistant Architect की नौकरी करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है. निचे दिए गए लिंक पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म भरें.

BPSC Assistant Architect Vacancy 2024

Recruitment AgencyBPSC
Post NameAssistant Architect
No. of Vacancies106
EligibilityBachelor of Architecture
Job LocationBihar
Last Date11/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 21/02/2024
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 11/03/2024

Application Fee

  • UR उम्मीदवार के लिए: 750 रूपया.
  • बिहार राज्य के SC / ST उम्मीदवारों के लिए: 200 रूपया.
  • बिहार राज्य के सभी महिला उम्मीदवारों के लिए: 200 रूपया.
  • सभी PH अभ्यर्थी के लिए: 200 रूपया.
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 750 रूपया.

Post & Vacancy Details

Post & Vacancy Details

BPSC Assistant Architect Vacancy 2024 Qualification

BPSC द्वारा निकाली गई असिस्टेंट आर्किटेक्ट पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से वास्तुकला में स्नातक की उपाधि (Bachelor’s Degree in Architecture) होना चाहिए. साथ हीं Council of Architecture, New Delhi से निबंधित होना जरुरी है. शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11/03/2024 तक निर्गत  होना चाहिए.

Age Limit

असिस्टेंट आर्किटेक्ट के उम्र सीमा की बात करें तो दिनांक 01/08/2023 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो सभी वर्गों के लिए अलग-अलग है, जैसे…

  • UR (Male) के लिए: 37 वर्ष.
  • UR (Female) के लिए: 40 वर्ष.
  • BC/EBC (Male एवं Female) के लिए: 40 वर्ष.
  • SC/ST (Male एवं Female) के लिए: 42 वर्ष.

संविदा के आधार पर पहले से नियोजित असिस्टेंट आर्किटेक्ट को अधिकतम आयु सीमा में संविदा के आधार पर कार्य की गई अवधि के बराबर छुट दिया जायेगा.

Bpsc Assistant Architect Vacancy 2024 Syllabus

असिस्टेंट आर्किटेक्ट का चयन लिखित परीक्षा (Written Examination) के आधार पर की जाएगी. इसका अलावा पूर्व में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पद पर संविदा के आधार पर किए गए कार्य के लिए भी अंक दिए जायेंगे.

यह एक 2 घंटे की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी जो 300 पूर्णांक का होगा तथा इसमें कुल 75 प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा Architecture Subject पर आधारित होगी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे.

चयन हेतु मेरिट लिस्ट, लिखित परीक्षा में लाये गए अंक एवं संविदा के आधार पर किए कार्यों के आधार पर बनाया जायेगा. यह  100 अंको का होगा. लिखित परीक्षा के लिए अधिकतम 75 अंक एवं संविदा के आधार पर कार्य के लिए अधिकतम 25 अंक दिया जायेगा.

Documents for BPSC Assistant Architect Vacancy 2024

ऑनलाइन आवेदन भरते समय एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

  1. 10वीं का प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
  2. स्नातक (वास्तुकला) का प्रमाण पत्र.
  3. स्नातक (वास्तुकला) का मार्कशीट.
  4. Council of Architecture, New Delhi रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र.
  5. संविदा के आधार पर किए गए कार्यों का प्रमाण पत्र (यदि है तो)
  6. संविदा के आधार पर किए गए कार्य के लिए वेतन भुगतान का प्रमाण पत्र
  7. BC / EBC के लिए Non-Creamy Layer (NCL) प्रमाण पत्र
  8. SC/ST के लिए जाति
  9. सभी वर्गों के लिए निवास प्रमाण पत्र
  10. EWS प्रमाण पत्र (यदि है)
  11. PWD सर्टिफिकेट (यदि है)
  12. आधार कार्ड
  13. फोटोयुक्त पहचान पत्र
  14. लेटेस्ट फोटोग्राफ (2 कॉपी)
  15. हस्ताक्षर
  16. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट

BPSC Assistant Architect Vacancy 2024 Apply Online Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

BPSC Assistant Architect Vacancy 2024
बिहार सहायक आर्किटेक्ट की नई बहाली 2024