बीपीएससी सहायक अभियंता (असैनिक / यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से दिनांक 13/12/2024 से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. Assistant Engineer की परीक्षा दिनांक 18/12/2024 एवं 19/12/2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पटना जिला में अवस्थित केन्द्रों में आयोजित की जाएगी.
BPSC AE Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें.
आवेदक अपने प्राप्त Username एवं Password के माध्यम से Login करें.
उसके बाद Dashboard पर उपलब्ध “Download Admit Card” वाले बटन पर दबाएँ तथा अपनी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड को किसी अच्छे प्रिंटर से A4 साइज़ पेपर पर प्रिंट करवा लें.
एडमिट कार्ड के ऊपर परीक्षा केंद्र एक कोड के रूप में अंकित होगा.
Important Information
अभ्यर्थी अपने साथ E-Admit Card की एक अतिरिक्त कॉपी लाना न भूलें तथा वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द कराना न भूलें.
परीक्षा केंद्र का Code से सम्बंधित पूरी जानकारी दिनांक 16/12/2024 से BPSC के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
ध्यान दें, परीक्षार्थी केवल 9 बजे पूर्वाहन तक हीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकता है.
Exam Pattern
यह एक लिखित परीक्षा होगी जो 6 पत्रों की होगी. इन 6 पत्रों में 4 पत्र अनिवार्य एवं 2 पत्र वैकल्पिक होंगें. अनिवार्य पत्र सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन तथा सामान्य अभियंत्रण पर आधारित होगा. सभी पत्रों के लिए अधिकतम 100-100 अंक दिए जायेंगे.