Bihar Block Horticulture Officer Recruitment 2024: Bihar Public Service Commission की तरफ से B.Sc Horticulture अथवा B.Sc Agriculture योग्यताधारी हेतु प्रखंड उद्यान पदाधिकारी की नई बहाली निकाली गई है. BHO की यह बहाली 318 रिक्त पदों पर नई निकाली गई है. BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01-03-2024 से शुरू हो रहा है. इस पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार BPSC के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर दिनांक 21/03/2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
BPSC द्वारा Block Horticulture Officer के लिए आवेदन को Re-Open किया गया है. यदि अपने पहले आवेदन नहीं किया है तो आपको एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है. दिनांक 23/05/2024 से 29/05/2024 के बीच यह आवेदन फिर भरा जायेगा. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से अभी आवेदन करें. पूर्व में प्रकाशित सभी सूचनाएं वैसी की वैसी रहेंगी.
Block Horticulture Officer Kya Hota Hai, इस पद के लिए Eligibility क्या होती है, इसकी Salary तथा इसके परीक्षा का Syllabus क्या होता है आदि सभी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है. In addition, we are also going to discuss about Job Profile of Block Horticulture Officer. इस आर्टिकल के माध्यम से Block Horticulture Officer Vacancy की पूरी जानकारी मिलने वाली है.
BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024 | |
Recruitment Agency | Bihar Public Service Commission |
Post Name | Block Horticulture Officer |
No. of Vacancies | 318 |
Eligibility | B.Sc (Horticulture / Agriculture) |
Job Location | Bihar |
Last Date | 21-03-2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 01/03/2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 21/03/2024
- Re-Open Application: 23/05/2024
- Last Date for Form: 29/05/2024
- एडमिट कार्ड जारी तिथि: जल्द ही अपडेट किया जाएगा
- लिखित परीक्षा तिथि: बाद में सूचित किया जायेगा.
Application Fee |
SC, ST, PWD एवं सभी Female अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रूपये देने होंगे, जबकि UR तथा OBC उम्मीदवारों को 750 रूपए देने होंगे. इसके अलावा पहचान पत्र के रूप में Aadhar देने पर बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200/- रुपये अलग से देने होंगे.
Category | Total Post |
UR | 81 |
EWS | 32 |
SC | 68 |
ST | 07 |
EBC | 86 |
BC | 44 |
कुल पदों की संख्या | 318 |
Block Horticulture Officer Eligibility Criteria |
किसी भी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय / संस्थान से Horticulture Science अथवा Agriculture Science में स्नातक की उपाधि. अर्थात B.Sc (Horticulture) अथवा B.Sc (Agriculture) की डिग्री होनी चाहिए.
Age Limit |
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा की गणना 01/08/2023 के अनुसार की जायेगी.
- आवेदक का न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए.
- आवेदक का अधिकतम आयु 37 वर्ष होना चाहिए.
Age Relaxation: BC/EBC को आयु सीमा में 3 वर्ष की छुट मिलेगी जबकि SC/ST अभ्यर्थी को उम्र सीमा में 5 वर्षों की छुट दी जाएगी.
BPSC Block Horticulture Officer Salary |
Block Horticulture Officer Salary in Bihar की बात करें तो यह पद वेतन स्तर-4 के अंतर्गत आता है तथा इसका वेतनमान Rs.25,500 to 81,100 है. BHO की सैलरी से सम्बंधित ज्यादा जानकारी इस नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है.
Selection Process for Block Horticulture Officer |
ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर का चयन (1). लिखित परीक्षा एवं (2). साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा 400 अंक एवं साक्षात्कार केवल 50 अंकों की होगी. Exam Pattern of Block Horticulture Officer की बात करें तो लिखित परीक्षा तीन विषय सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान एवं उद्यान/कृषि विज्ञान पर आधारित होगी. लिखित परीक्षा में न्यूनतम Cut-Off Marks प्राप्त करने वाले को साक्षात्कार (Interview) में बुलाया जायेगा. Detailed Syllabus of Block Horticulture Officer is available at official website bpsc.bih.nic.in. चयन हेतु मेरिट लिस्ट कैसे तैयार की जाएगी इस पूरी जानकारी विज्ञापन में उपलब्ध है.
Apply Online Direct Link | |
Apply Online | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Recruitment’s Home Page | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow WhatsApp Channel | Click Here |