Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSC Syllabus in Hindi 2023 | 69th BPSC Prelims & Mains Syllabus in Hindi [PDF]

BPSC Syllabus in Hindi 2023: यह आर्टिकल बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का Prelims and Mains Syllabus पूरी जानकारी उपलब्ध करवाता है. यदि आप भी BPSC 69th Combined Competitive Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं एवं इसके Exam Pattern, Prelims Syllabus तथा Mains Syllabus की पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. Bihar Sarkari Naukri Website पर सिलेबस की पूरी जानकारी के साथ-साथ BPSC 69th Syllabus in Hindi PDF Download का लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है.

 

BPSC Syllabus in Hindi Pdf

BPSC Combined Competitive Exam Syllabus की बात करें तो इसके 3 भाग हैं. भाग-1: प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test / PT / Prelims), भाग-2: मुख्य परीक्षा (Main Examination / Mains) एवं भाग-3: व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test). आशा करते हैं की यहाँ तक आपको BPSC Syllabus का Overview समझ में आ गया होगा. अब Syllabus के इन सारे Topics पर अब बात करते हैं विस्तार में.

BPSC Syllabus Marks Distribution & Exam Pattern

Name of TestMarks
(01). Prelims:-

 

» General Study

150 Marks
(02). Mains:-

 

» General Hindi

» GS Paper-1

» GS Paper-2

» Optional Subjects

1000 Marks
(03). Interview120 Marks

 

BPSC 69th Prelims Syllabus in Hindi

यह परीक्षा सामान्य अध्यन (General Study) का होता है जो अधिकतम 150 Marks की होती है. इस परीक्षा के लिए 2 घंटों का समय दिया जाता है. यह Objective Type Exam है जिसके प्रश्न हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध करवाए जाते हैं. BPSC 69th Syllabus in Hindi PDF Download लिंक Important Link सेक्शन में उपलब्ध है.

भाग-1: प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test / PT / Prelims).

SubjectMarksDuration
सामान्य अध्ययन1502 Hours

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test) केवल एक जाँच परीक्षा है जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा (Main Examination) के लिए उम्मीदवारों का Selection किया जाता है. यहाँ पर बता दें की, Prelims Exam में प्राप्त किये गए अंको का मुख्य परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ एक Qualifying Exam है जिसके लिए BPSC द्वारा एक Minimum Qualifying Marks निर्धारित किया जाता है.

 

BPSC General Studies Syllabus (सामान्य अध्ययन)

सामान्य अध्ययन के इस प्रश्न पत्र में सामान्य विज्ञान, सामान्य भूगोल एवं सामान्य मानसिक योग्यता को जंचने वाले प्रश्न होंगे. जैसे;-

सामान्य विज्ञान (General Science) :- सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की Current Affairs, भारत का इतिहास एवं बिहार राज्य के इतिहास की मुख्य विशेषताएं.

सामान्य भूगोल (General Geography) :-  बिहार के Main Division एवं यहाँ की महत्वपूर्ण नदियाँ, भारतीय राज्य व्यवस्था एवं आर्थिक व्यवस्था, आजादी के बाद होने वाले बिहार की अर्थव्यवस्था में प्रमुख परिवर्तन, भारत की राष्ट्रीय अन्दोलन एवं इस आन्दोलन में बिहार का योगदान.

मानसिक योग्यता :- Daily experience and observation तथा Science की सामान्य जानकारी से सम्बंधित प्रश्न, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनितिक के Perspective में विषय की सामान्य जानकारी, भारत तथा बिहार के भूगोल, देश की राजनितिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकाश तथा भारतीय योजना, भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन में 19वीं शताब्दी के पुनरुत्थान के स्वरुप और स्वाभाव, राष्ट्रीयता का विकाश एवं स्वतंत्रता आदि से सम्बंधित प्रशन पूछे जायेगें.

 

69th BPSC Mains Syllabus in Hindi

भाग-2 में हम जानेंगे BPSC मुख्य परीक्षा के अनिवार्य विषय (Subject), विषय कोड, पूर्णांक एवं परीक्षा की अवधि के बारें में. इस परीक्षा के लिए केवन उन उम्मीदवारों का चयन होता है जो प्रारंभिक परीक्षा Minimum Qualifying Marks के साथ उतीर्ण होते हैं. कुल Vacancies का 10 गुना उम्मीदवार Main Exam के लिए चुने जाते हैं. आइये एक नजर डालते हैं इसके Exam Structure पर.

भाग-2: मुख्य परीक्षा (Main Examination / Mains) Structure

Sub. CodeSubjectsMarksDuration
01सामान्य हिंदी1003 Hours
02सामान्य अध्यन (पत्र-1)3003 Hours
03 सामान्य अध्यन (पत्र-2)3003 Hours
 (Optional Subject में से कोई एक चुने Subject चुनें)
Sub. CodeOptional Subjects
04कृषि विज्ञान
05पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान
06मावन विज्ञान
07वनस्पति विज्ञान
08रसायन विज्ञान
09सिविल इंजीनियरिंग
10वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि
11अर्थशास्त्र
12विधुत इंजीनियरिंग
13भूगोल
14भू-विज्ञान
15इतिहास
16श्रम एवं समाज कल्याण
17विधि
18प्रबन्ध
19गणित
20यांत्रिक इंजीनियरिंग
21दर्शन शास्त्र
22भौतिकी
23राजनीती विज्ञान तथा अन्तराष्ट्रीय सम्बन्ध
24मनोविज्ञान
25लोक प्रशासन
26समाज शास्त्र
27सांख्यिकी
28प्राणी विज्ञान
29हिंदी भाषा और साहित्य
30अंग्रेजी भाषा और साहित्य
31उर्दू भाषा और साहित्य
32बंगला भाषा और साहित्य
33संस्कृत भाषा और साहित्य
34फारसी भाषा और साहित्य
35अरबी भाषा और साहित्य
36पाली भाषा और साहित्य
37मैथिलि भाषा और साहित्य
  • उम्मीदवारों को बता दें की सामान्य हिंदी (General Study) के 100 Marks वाले पेपर में 30% Marks प्राप्त करना जरुरी है लेकिन Merit Preparation में इस 100 Marks गिनती नहीं की जाएगी.
  • मुख्य परीक्षा कुल 1000 अंको में से सामान्य हिंदी वाले पेपर को छोड़कर केवल 900 अंको को ही आगे के प्रोसेस में शामिल किया जायेगा.
  • प्रत्येक उम्मीदवार को Optional Subject में से कोई एक Subject को चुनना है. जिसका सब्जेक्ट कोड 04 से लेकर 37 तक दिया गया है.
  • Optional विषय 300 अंको की होगी एवं इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • Mains के प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध होंगे.
  • Candidates को बताया जाता है की प्रश्नों के उत्तर Hindi, English अथवा Urdu किसी एक भाषा में दें. इन भाषाओँ के अलावा कोई अन्य भाषा में उत्तर न दें.
  • परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

Code-01: BPSC General Hindi Syllabus for Mains

इस पेपर में पूछे गए प्रश्न Bihar School Examination Board (BSEB) के Secondary Level के होंगे. यह सहज बोध शक्ति जाँच करने तथा अपने भावों को शुद्ध- शुद्ध रूप से Express करें की क्षमता की जाँच की परीक्षा होगी. Topic Wise Marks का डिटेल्स निचे दिया गया है.

TopicsMarks
निबन्ध30 अंक
व्याकरण30 अंक
वाक्य विन्यास25 अंक
संक्षेपण15 अंक

 

Code-02 : BPSC GS Paper 1 Syllabus for Mains

इस प्रश्न पत्र में निम्नलिखित Topics पर आधारित पश्न होंगे.

  • भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न. जैसे आधुनिक भारत (खास तौर पर बिहार के सन्दर्भ में) का इतिहास और इसकी संस्कृति.
  • National तथा International महत्त्व का वर्तमान घटना चक्र से सम्बंधित प्रश्न जैसे बिहार के आधुनिक इतिहास में Western Education (प्रौधोगिकी शिक्षा समेत) आरम्भ और विकास. भारत की स्वत्रंता संग्राम में बिहार की भूमिका (संथाल विद्रोह, बिहार में 1857 विरसा का आन्दोलन, चम्पारण सत्याग्रह एवं 1942 का भारत छोड़ो आन्दोलन). इसके अलावा मौर्य काल तथा की कला, पटना कलम चित्रकला की मुख्य विशेषता.
  • सांख्यिकी की विश्लेषण आरेखन और चित्रण से सम्बंधित प्रशन जैसे होंगे.

Code-03 : BPSC GS Paper 2 Syllabus for Mains

  • भारत की राज्य व्यवस्ता से सम्बंधित प्रश्न जैसे भारत एवं बिहार की राजनितिक व्यवस्था.
  • भारत की अर्थव्यवस्ता और भारत का भूगोल के प्रश्न जैसे भारत की योजना और इसके भौतिक, आर्थिक और सामाजिक भूगोल.
  • भारत के विकाश में Science एवं Technology की भूमिका और प्रभाव से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.

 

BPSC Optional Subject Syllabus for Mains

इस Section में हम BPSC के Optional Subject के Syllabus की बात करेंगे. Subject Code-04 से लेकर Subject Code-37 तक के सभी विषयों का सिलेबस विस्तार से बताना एक आर्टिकल में थोड़ा मुश्किल है, इसलिए हमने Code-04 से Code-37 में दिए गए सभी विषयों में पूछे गए सवालों के Topics की जानकारी संछिप्त में उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. वैकल्पिक विषयों का विस्तार से सिलेबस जानने के लिए आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक BPSC Optional Syllabus in Hindi PDF पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Code-04 : कृषि (Agriculture) –  परिस्थिति विज्ञान एवं मानव के लिए Relevancy, Natural Resources एवं उनका प्रबंधन तथा संरक्षण. बिहार तथा देश के कृषि जलवायु क्षेत्र में फसल क्रम, वनों के प्रसार. बिहार में कृषि अनुसन्धान और शिक्षा प्रणाली की उत्पति एवं विकास.

Code-05 : पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry and Veterinary Science) – पशु पोषाहार, Energy Source, उर्जा उपापचयन तथा दूध, मांस, अंडे और उनके अनुरक्षण तथा उत्पादन की आवश्यकताएं, पशु शरीर क्रिया विज्ञान, पशुधन उत्पादन तथा प्रबंधन, Milk Technology, पशु प्रजनन में संख्या अनुवांशिकी का अनुप्रयोग, प्रजनन प्रणालियाँ, स्वस्थ्य और स्वच्छता, विस्तार आदि.

Code-06 : मानव विज्ञान (Anthropology) – मानव विज्ञान का आधार, जैव विकास के सिधान्त के आधार, मानव की उत्पत्ति एवं उद्विकास, अनुवांशिकी, तकनीक, पद्धति तथा प्रणाली विज्ञान में अंतर, भारतीय मानव विज्ञान के सम्बंधित प्रश्न.

Code-07 : वनस्पति विज्ञान (Botany) – सूक्ष्म जीव विज्ञान, रोग विज्ञान, क्रिप्टोगेम, फैनोरोगेम, संरचना विकास, कोशिका जीव विज्ञान, आनुवांशिकी और विकास, शारीर क्रिया विज्ञान तथा जैव रसायन, परिस्थिति विज्ञान, आर्थिक वनस्पति विज्ञान आदि.

Code-08 : रसायन विज्ञान (Chemistry)– परमाणु संरचना तथा रासायनिक आबंटन, ऊष्मागतिकी, धन अवस्था, विधुत रसायन, सान्द्रता, प्रकाश रसायन, “d” एवं “f” ब्लॉक तत्वों का सामान्य रसायन, निर्जल विलायकों में अभीक्रियाएं, परिरंभी अभिक्रियाएँ, इलेक्ट्रोनिक स्पेक्ट्रम एकक तथा त्रिक अवस्थाएं, नाभकीय चुम्बकीय तथा इलेक्ट्रान प्रचकरण अनुवाद.

Code-09 : सिविल इंजिनियरिंग (Civil Engineering) – संरचनाओं के सिधान्त तथा अभिकल्पन, तरल यांत्रिकी, मृदा यांत्रिकी तथा नीवं इंजीनियरिंग, भवन निर्माण, परिवहन इंजीनियरिंग, जल संसाधन तथा सिंचाई इंजीनियरिंग, पर्यावरण इंजीनियरिंग आदि.

Code-10 : वाणिज्यक शास्त्र तथा लेखा विधि (Commerce and Accountancy) – लेखा कार्य, लेखा परीक्षा तथा कराधान, व्यापर वितीय तथा संस्थाएं, संगठन सिधान्त, औधोगिक सम्बन्ध, वाणिज्य तथा लेखा विधि.

Code-11 : अर्थशास्त्र (Economics) – अर्थव्यवस्था का ढांचा, बैंक व्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, कृषि उत्पादन, बजट की प्रवृतियाँ और राजकोषीय वितरण, मुद्रा और साख प्रवृतियाँ और निति, विदेश व्यापर और अदायगी कोष, भारतीय योजना, बिहार की अर्थव्यवस्था.

Code-12 : विद्युत् इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) – जाल तंत्र, माप, विद्युत् मशीन, नियंत्रण प्रणाली, औधोगिक इलेक्ट्रॉनिक्स, तुल्कालिन मशीन, विशेष मशीन, शक्ति प्रणाली और रक्षण, उपयोग, संचार प्रणालियों आयाम का प्रजनन और संसूचन, सूक्ष्म तरंग.

Code-13 : भूगोल (Geography) – भूगोल का सिद्धांत, भू-आकृति विज्ञान, जलवायु विज्ञान, मृदायें तथा वनस्पति, महासागरीय विज्ञान, पारिस्थितिक तंत्र, मानव तथा आर्थिक भूगोल, भौगोलिक चिंतन का विकास, मानव, बस्ती, राजनितिक तथा आर्थिक भूगोल, भारत का भूगोल-भौतिक तथा मानवीय पहलू, संसाधन, कृषि, उद्योग, परिवहन और व्यापार, बस्तियाँ, क्षेत्रीय विकास तथा आयोजन.

Code-14 : भू-विज्ञान (Geology) – सामन्य तथा संरचनात्मक भू-विज्ञान, आकृति विज्ञान, जीवाश्म विज्ञान, स्तरिकी, स्फट रुपिकी, प्रकाशीय खनिज विज्ञान, खनिज विज्ञान, सैलविज्ञान, आर्थिक तथा प्रयुक्त भू-विज्ञान.

Code-15 : इतिहास (History) – सिन्धु सभ्यता, वैदिक युग, मौर्य काल से पूर्व, मौर्य साम्राज्य, मौर्य काल के बाद, गुप्त काल, गुप्त काल के पश्चात, विज्ञान और प्रौधोगिकी, शिक्षा और ज्ञान का सामान्य पुनरीक्षण. मध्ययुगीन भारत- भारत तथा आधुनिक भारत, विश्व इतिहास, फ़्रांस का प्रभुत्व.

Code-16 : श्रम एवं समाज कल्याण (Labour and Social Welfare) – श्रम विधान एवं श्रम प्रशासन, औधोगिक सम्बन्ध एवं समाज कल्याण, भारत की संबैधानिक विधि, अन्तराष्ट्रीय विधि. अपराध और अपकृत्य विधि – अपराध विधि, भारतीय दंड संहिता, अपकृत्य विधि, संविदा विधि और वाणिज्यक विधि.

Code-17 : विधि (Law) – भारत की संबैधानिक विधि, अन्तराष्ट्रीय विधि, अपराध विधि, भारतीय दंड संहिता, अपकृत्य विधि, संविदा विधि और वाणिज्यक विधि.

Code-18 : प्रबन्धन (Management) – संगठनात्मक व्यवहार तथा प्रबन्ध अवधारणायें – आर्थिक वातावरण, परिनात्मक पद्धतियां, विपणन प्रबन्धन, उत्पादन तथा सामग्री प्रबन्ध, वितीय प्रबन्ध, मानव संचालन प्रबन्ध.

Code-19 : गणित (Mathematics) – रैखिक बीजगणित, कैलकुलस, दो और तीन विभागों की वैश्लेषिक ज्यामिति, बिजगणित- दुरिक समष्टि, सम्मिण विश्लेषण, यांत्रिकी, संख्यात्मक विश्लेषण, प्रयिक्ता और सांख्यकी. सक्रिया विद्वान – गणितीय प्रोग्रमन, पंक्ति सिधान्त.

Code-20 : यांत्रिकी इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) – स्वैतिकी, गतिकी, निर्माण विज्ञान, उत्पादन प्रबन्ध, ऊष्मागतिकी, सरल यांत्रिकी, ऊष्मा स्थानान्तरण.

Code-21 : दर्शन शास्त्र (Philosophy)– तत्वमीमांसा और ज्ञानमीमांसा, सामाजिक राजनैतिक दर्शन और धर्म दर्शन.

Code-22 : भौतिकी (Physics) – यंत्र विज्ञान, तापीय भौतिकी, तरंग तथा दोलन, विद्युत् एवं चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स.

Code-23 : राजनीति विज्ञान तथा अन्तराष्ट्रीय सम्बन्ध (Political Science and International Relations) – राजनितिक सिद्धांत, भारत के विशेष सन्दर्भ में सरकार और राजनिति.

Code-24 : मनोविज्ञान (Psychology) – मनोविज्ञान के आधार, मनोविज्ञान विचार, विषय और अनुप्रयोग.

Code-25 : लोक प्रशासन (Public Administration) – प्रशासनिक सिद्धांत- मूल अवधारणायें, संगठन के सिद्धांत, प्रशासनिक व्यवहार, संगठन, संरचना, कार्मिक तथा वितीय प्रशासन, लोक निति. भारतीय प्रशासन का विकास, केंद्रीय प्रशासन की संरचना, केंद्र-राज्य सम्बन्ध, योजना तंत्र, बिहार के कानून और व्यवस्था. राज्य प्रशासन, जिला तथा स्थानीय प्रशासन (बिहार के सन्दर्भ), बिहार में कल्याण कार्य, भारतीय प्रशासन व्यवस्था में विवादस्पद मुद्दे.

Code-26 : समाजशास्त्र (Sociology) – सामान्य समाजशास्त्र – सामाजिक घटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन, समाजशास्त्र के क्षेत्र में पथ-प्रदर्शक, सामजिक संरचना एवं सामाजिक संगठन, सामाजिक स्तरीकरण एवं गतिशीलता. परिवार, विवाह एवं नातेदारी, औपचारिक संगठन, आर्थिक प्रणाली, राजनितिक व्यवस्था, शैक्षिक प्रणाली, धर्म, सामाजिक परिवर्तन एवं विकास, भारतीय समाज, सामाजिक स्तरीकरण, परिवार, विवाह एवं सगोत्रता, आर्थिक प्रणाली, राजनितिक व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, धर्म, जान-जाती समाज, ग्रामीण समाज व्यवस्था एवं सामुदायिक विकास, शहरी सामाजिक संगठन, जनसंख्या गतिकी, सामाजिक परिवर्तन एवं आधुनीकीकरण.

Code-27 : सांख्यकी (Statistics) – प्रायिकता, सांख्यकीय अनुमिति, रैखिक अनुमिति और बहुचर विश्लेषण, प्रतिचयन सिधान्त और प्रयोगों की अभिकल्पना, इंजीनियरिंग सांख्यकी, सक्रिया विज्ञान, मात्रात्मक अर्थशास्त्र, जन सांख्यकी और मनोमिति.

Code-28 : प्राणी विज्ञान (Zoology) – अरज्जुकी और रज्जुकी, परिस्थिति विज्ञान, मानव प्रकृति विज्ञान, जीव सांख्यकी, अर्थ प्राणी विज्ञान, जीव रसायन शरीर विज्ञान, भ्रूण विज्ञान.

Code-29 : हिंदी भाषा और साहित्य (Hindi Language and Literature) – हिंदी भाषा का इतिहास, हिंदी साहित्य का इतिहास, आधुनिक हिंदी के उपन्यास, हिंदी में रंगशाला और नाटक, साहित्यक विधाओं.

Code-30 : अंग्रेजी भाषा और साहित्य (English Language & Literature) – साहित्य युग (19वीं शताबदी) का विस्तृत अध्ययन (1798 से 1900 तक के अंग्रेजी साहित्य का अध्ययन).

Code-31 : उर्दू भाषा और साहित्य (Urdu Language & Literature) – भारत में आर्यों का आगमन, उर्दू स्वत विज्ञान की महत्वपूर्ण विशेषताएं, दक्खिनी उर्दू, दक्खिनी उर्दू साहित्य (1450 से 1700) की महत्पूर्ण विशेषताएं, गद्ध, पद्ध आदि.

Code-32 : बंगला भाषा और साहित्य (Bengali Language & Literature) – बंगला भाषा का इतिहास, उद्गम और विकास, प्रमुख उप भाषाएँ, बंगला साहित्य की सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्टभूमि, आधुनिक प्रवृतियाँ.

Code-33 : संस्कृत भाषा और साहित्य (Sanskrit Language & Literature) – संस्कृत भाषा का उदभव और विकास, साहित्य के इतिहास का साधारण ज्ञान और साहित्य समीक्षा के प्रमुख सिधान्त, प्राचीन भारतीय संस्कृति और दर्शन, संस्कृत में लघु निबंध.

Code-34 : फारसी भाषा और साहित्य (Persian Language and Literature) – फारसी भाषा का उदभव और विकास, फारसी के व्याकरण, काव्य शास्त्र और पिंगल, साहित्य का इतिहास और समीक्षा, फारसी में लघु निबंध.

Code-35 : अरबी भाषा और साहित्य (Arabic Language and Literature) – अरबी भाषा का उदभव और बिकास, अरबी भाषा व्याकरण, अलंकार तथा छंद शास्त्र, अरबी में लधु निबंध.

Code-36 : पाली भाषा और साहित्य (Pali Language & Literature) – पाली भाषा का उदभव और विकास, मुख्य व्याकरणिक लक्षण, पाली साहित्य, बुद्ध पूर्व बुद्धोतर भारतीय संस्कृति तथा दर्शन मूल तत्व, पाली में लघु निबंध.

Code-37 : मैथिली भाषा और साहित्य (Maithili Language and Literature) – मैथिलि भाषा का इतिहास, मैथिलि साहित्यक इतिहास.

 

Personality Test in 69th BPSC Combined Competitive Exam 2023

भाग-3 हम आपको बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में होने वाले व्यक्तित्व परीक्षा की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं (Personality Test to be Held in BPSC Combined Competitive Exam). मुख्य परीक्षा में Successfully Qualified Candidates को Personality Test के लिए बुलाया जाता है.

भाग-3: व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test / Interview).

TestMarks
व्यक्तित्व परिक्षण120
  • मुख्य परीक्षा में सफल Candidates को Personality Test के लिए बुलाया जाता है.
  • Personality Test 120 अंको का होता है.
  • मुख्य परीक्षा के 900 Marks एवं  साक्षात्कार (Interview / Personality Test) के 120 Marks यानि कुल 1020 अंको के आधार पर Merit List तैयार किया जाता है.

 

BPSC 69th Syllabus in Hindi Pdf Download

BPSC 69वीं का सिलेबस हिंदी PDF में डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध करवाया गया है. यह सिलेबस BPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी आप इस सिलेबस को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषायों में डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप इस पूरी Syllabus Article को PDF में Download करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी हमने लिंक दे दिया है. Yes, You Can Download Full 69th Syllabus Article in Hindi PDF फॉर्मेट.

Important Links
Download Syllabus in Hindi & EnglishDownload in PDF
BPSC 69th Exam Form 2023BPSC 69th Notification in Hindi
Official WebsiteClick Here

 

BPSC Syllabus in Hindi 2023 pdf
BPSC Syllabus in Hindi 2023 pdf

FAQ About BPSC Prelims and Mains Syllabus in Hindi

 

Q.1.BPSC Prelims and Mains Syllabus को हिंदी में कैसे डाउनलोड करें?

Ans: BPSC Prelims and Main Exam का Updated Syllabus Download करने के लिए BPSC के Official Website पर जाएँ अथवा इस आर्टिकल के Important Link वाले Section में दिए गए Direct Link के द्वारा इसके डाउनलोड कर सकते हैं.

Q.2.How Many Papers are there in BPSC Mains?

Ans: There are Four Papers in BPSC Mains; General Hindi-100 Marks, GS (Paper-1) -300 Marks, GS (Paper-2) – 300 Marks and Optional Subject – 300 Marks.

Q.3.What is the Syllabus for BPSC?

Ans: BPSC Syllabus Comprises of Preliminary Test of 150 Marks, Main Examination of 1000 Marks and Interview of 120 Marks.

Q.4.Is there Negative Marking in BPSC Prelims?

Ans: Yes, As per BPSC 68th Notification, there will be Negative Marking in Preliminary Test for General Study paper. 0.25 Marks for Each Wrong Answer Will be Deducted.

Q.5.Is English Asked in BPSC?

Ans: Yes, if you choose the subject “English Language and Literature” as an optional subject, otherwise no.

Leave a Comment