Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें तथा कहां से डाउनलोड करें: दिसम्बर 2023

BPSC Teacher Admit Card 2023: दोस्तों, BPSC द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 फेज-2.0 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यदि आपको भी इस परीक्षा में शामिल होना है एवं आप जानना चाहते हैं कि बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, तथा इसे कहां से डाउनलोड करें तो यहाँ पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड, Image Resizer, Center Code List, Download Link, Official Website जैसे www.bpsc.bih.nic.in 2023 Teacher आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराइ जाएगी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए BPSC द्वारा एक नई  नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे परीक्षा से सम्बंधित जानकारी जैसे परीक्षा की तिथि, परीक्षा की पाली, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गयी है. इन नोटिफिकेशन में Minimum Qualifying Marks से सम्बधित भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. If you want to How to Download Bpsc Teacher Admit Card, Follow the Instruction Provided below this.

 

बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?

BPSC Teacher Examination का एडमिट कार्ड आयोग के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट पर जाने के बाद onlinebpsc.bihar.gov.in वाले लिंक पर जाएँ तथा अपना User Id तथा Password से लॉग इन करें एवं निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

 

बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • Step-1: Google में सर्च करें “onlinebpsc.bihar.gov.in“. पहले नंबर पर आई इस यह वेबसाइट Bihar Public Service Commission Portal पर क्लिक करें.
  • Step-2: User Id तथा Password डालकर इस पोर्टल में Login करें.
  • Step-3: अपना Photo Upload करें जो Image Resizer से 250×250 पिक्सेल में Resize किया हुआ एवं 25kb तक Reduce किया हुआ Image होना चाहिए.
  • Step-4: Step-3 पूरा करना के तुरंत बाद Admit Card Download करने का लिंक उपलब्ध हो जायेगा. लिंक पर क्लिक करें तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Direct Link निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है.

 

Resize Image तथा Reduce Image Size

दोस्तों, Admit Card Download करने के लिए, BPSC के पोर्टल पर आपको अपना एक Passport Size Photo अपलोड करना पड़ता है. Image Dimension Size 250×250 Pixel होना चाहिए एवं यह इमेज 25kb के ज्यादा नहीं होने चाहिए. अब ये सारी प्रक्रिया करने के लिए आपके पास एक Image Resizer तथा Image Reducer Tool होना चाहिए. यदि आप के पास यह टूल नहीं है, आप इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं. यहाँ हम कुछ ऑनलाइन टूल बता देते हैं जिसकी मदद से आप अपने Image को Reduce तथा सही साइज़ में Crop कर सकते हैं.

 

How to Resize Image for BPSC Admit Card

  • अपने इमेज को रीसाइज़ करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ https://imageresizer.com,
  • Select Image पर क्लिक करके अपना Photo Upload करें,
  • सबसे पहले बिच वाले “Crop” विकल्प चुने, एवं “Aspect Ratio” में जाकर 1:1 (Square) का चुनाव करें तथा निचे दिए हुए Crop बटन पर क्लिक करें.
  • अब लेफ्ट साइज़ में दिया हुआ “Resize” बिकल्प पर जाएँ तथा “By Dimensions” को चुने एवं निचे बॉक्स Width में 250 तथा Height में 250 डालें एवं Resize Image पर क्लिक करें.
  • आपका इमेज Resize हो चूका है, Download Image पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें.

इतना करने के बाद आपका इमेज 25kb के भीतर Reduce हो जायेगा. यदि फिर भी 25kb से ज्यादा होता है तो निचे दिए गए Step को Follow करें.

How to Reduce Image Size for BPSC Admit Card

  • यह वेबसाइट www.reduceimages.com, पर क्लिक करें.
  • Select Image पर क्लिक करके Resize किया हुआ इमेज को Upload करें.
  • निचे “Quality” Option में जाकर थोड़ी सा Quality का Percentage (%) कम कर दें, एवं Resize Image पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने के बाद आप Photo बगल में kb Size देख सकते हैं, अगर 25kb से कम हो चूका है तो इमेज डाउनलोड कर लें.

 

बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम

BPSC Teacher की परीक्षा दिनांक 07/12/2023 से 16/12/2023 के बिच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी 12pm से 2.30 pm के बिच. BPSC TRE 2.0 Exam Schedule की विस्तारपूर्वक जानकारी निचे उपलब्ध है.

पूरी जानकारी: BPSC TRE 2 Exam Date 2023

 

BPSC Teacher परीक्षा से सम्बंधित कुछ जानकारी

जो अभ्यर्थी वर्ग 1 से 5 तक के School Teacher के लिए उर्दू अथवा बांग्ला विषय का चुनाव किया है, उन्हें 25/08/2023 को होने वाली द्वितीय पाली की परीक्षा “भाषा (अहर्ता) विषय में उर्दू अथवा बांग्ला का चुनाव करते हुए उत्तर दर्ज करना है.

सभी Candidates को सलाह दी जाति है की वह परीक्षा केंद्र पर अपने Admit Card की दो प्रतियाँ लायें एवं वीक्षक के सामने अपना हस्ताक्षर कर के उसे सौंप दें.

दिनांक 20/08/2023 तक परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. परीक्षा का प्रवेश पत्र में Centre Code तथा जिले का नाम अंकित होगा. Centre Code की पूरी जानकारी दिनांक 21/08/2023 को उपलब्ध करा दी जाएगी.

यदि आप BPSC शिक्षक परीक्षा का सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न को हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके परीक्षा देने से पहले अच्छी तरह पढ़ लें.

इसे पढ़ें: BPSC Teacher Syllabus in Hindi 2023

आशा करते हैं की बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? इसकी जानकारी मिल गई होगी. BPSC Teacher से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश भी आप बिहार सरकारी नौकरी पर देख सकते हैं. इसके लिए डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है. इस बहाली से सम्बंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.

BPSC Teacher Admit Card 2023 Download Link
Download Admit CardClick Here to Login
Download NoticeClick Here
Important InstructionBPSC Teacher Important Instruction
Official WebsiteClick Here

 

BPSC Teacher Admit Card 2023 Kaise Download Kare
BPSC Teacher Admit Card 2023 Kaise Download Kare