BPSC Teacher Syllabus in Hindi 2023: नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी BPSC School Teacher Bharti 2023 का Exam Syllabus के बारे में जानना चाहते हैं, वो भी हिंदी भाषा में तो, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. इस आर्टिकल के माध्यम से हमने BPSC Primary Teacher, Secondary तथा Senior Secondary Teacher का पूरा सिलेबस हिंदी में उपलब्ध कराया है. वर्ष 2023 में होने वाले शिक्षक की इस बहाली के अंतर्गत यदि अपने ऑनलाइन आवेदन कर रखा है तो, परीक्षा में शामिल होने से पहले इसके एग्जाम पैटर्न तथा एग्जाम सिलेबस की पूरी जानकारी जरुर लें.
About BPSC Teacher Recruitment 2023: Bihar Teacher Syllabus की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने से पहले इसका नोटिफिकेश, भर्ती प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन तथा अन्य पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारियां बड़ें हीं कम शब्दों में उपलब्ध करा देते हैं. तो बता दें की, यह बहाली बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1,70,461 पदों पर Primary Teacher, Secondary Teacher तथा Senior Secondary Teacher की बहाली की लिए निकाली गई है.
इस भर्ती के अंतर्गत केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने Teaching में Degree अथवा Diploma प्राप्त किया है, Copputer Science विषय को छोड़कर. इसका ऑनलाइन आवेदन BPSC के अधिकारिक वेबसाइट से दिनांक 15/06/2023 से 19/07/2023 के बिच किया जा चूका है. बिलम्भ शुल्क दे कर 22/07/2023 तक भी किया गया है. तो यह थी इसकी Short Information. इस भर्ती की की पूरी जानकारी यह लिंक “Bihar BPSC School Teacher Vacancy 2023” पर जाकर देख सकते हैं.
BPSC Teacher Syllabus in Hindi 2023
Selection Process: बिहार शिक्षक भर्ती 2023 का चयन Objective Type लिखित परीक्षा (Written Examination) के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा के आधार पर सफल उम्मीदवारों की मेघा सूचि तैयार की जाएगी. किसी दो व्यक्ति का अंक एक समान होने पर उम्र के आधार पर शोर्टलिस्ट किया जायेगा. यदि दो उम्मीदवारों का प्रतांक तथा उम्र एक समान होता है तो उस स्थिति में देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी. इसमें साक्षात्कार (Interview) नहीं लिए जायेगा. तो यह थी BPSC Teacher Selection Process in Hindi. आशा करता हूँ की यहाँ तक आपको समझ में आ चूका होगा.
Exam Pattern: भाषा (अहर्ता) विषय की परीक्षा प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी. सामान्य अध्ययन विषय प्राथमिक विद्यालयों (वर्ग 1-5) के शिक्षकों के लिए, विषय एवं सामान्य अध्ययन माध्यमिक विद्यालय (वर्ग-9-10) के शिक्षकों के लिए तथा विषय एवं सामान्य अध्ययन उच्च माध्यमिक (वर्ग 11-12) विद्यालय के अध्यापकों के लिए आयोजित की जाएगी.
Syllabus for All Primary Teacher, Secondary & Sr. Secondary Teacher
01. भाषा (अहर्ता): भाषा विषय की परीक्षा सभी अध्यापकों यानि प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए आयोजित की जाएगी. इस पत्र के दो भाग होंगे.
भाग-1 जो की अंग्रेजी भाषा का विषय होगा जो सभी के लिए Common होगा.
भाग-2 में हिंदी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा का विषय होगा, जिसमे किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा. भाषा की इस पत्र को Qualify करें के लिए न्यूनतम 30% अंक लाना जरुरी होगा. इस पत्र में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा. अन्य जानकारी निचे देखें.
- विषय: भाषा (अहर्ता)
- प्रश्नों की संख्या: 100 (भाग-1: 25 प्रश्न, भाग-2: 75 प्रश्न)
- कुल अंक: 100 ((भाग-1: 25 अंक, भाग-2: 75 अंक)
- परीक्षा की अवधि: 2 घंटे
BPSC Primary Teacher Syllabus in Hindi
02. सामान्य अध्ययन: यह पत्र प्राथमिक विद्यालय (वर्ग 1-5) के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी. इसके प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम SCERT से सम्बंधित होंगे. इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य, जागरूकता, सामाजिक विज्ञान, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन तथा भूगोल और पर्यावरण के प्रश्न पूछे जायेंगे.
- विषय: सामान्य अध्ययन
- प्रश्नों की संख्या: 120
- कुल अंक: 120
- परीक्षा की अवधि: 2 घंटे
BPSC Secondary Teacher Syllabus in Hindi
03. विषय एवं सामान्य अध्ययन: यह पत्र माध्यमिक (वर्ग 9-10) स्कूल के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी. यह पत्र 2 भागों में होंगे.
भाग-1 एक विषय पत्र है, जिसमे हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान का विषय शामिल है. उम्मीदवारों को इन विषयों में से किसी एक विषय का चुनाव करना होगा. यह सभी विषय माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम SCERT पर आधारित होंगे.
भाग-2 की बात करें तो, यह एक सामान्य अध्ययन का पत्र है. यह माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम पर आधारित है. इस पत्र में प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन एवं भूगोल शामिल किए गए हैं.
- विषय: विषय एवं सामान्य अध्ययन
- प्रश्नों की संख्या: 120 (भाग-1: 80 प्रश्न, भाग-2: 40 प्रश्न)
- कुल अंक: 120 ((भाग-1: 80 अंक, भाग-2: 40 अंक)
- परीक्षा की अवधि: 2 घंटे
BPSC Senior Secondary Teacher Syllabus in Hindi
04. विषय एवं सामान्य अध्ययन: यह पत्र उच्च माध्यमिक विद्यालयों (वर्ग 11-12) के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी. इस पत्र के दो भाग होंगे, भाग-1 तथा भाग-2.
भाग-1: यह एक बिषय पत्र है, जिसमे हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथली, मगही, अरबी, फारसी, जंतु विज्ञान, बनस्पति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीती विज्ञान, समाज शास्त्र, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, लेखा, बाणिज्य, संगीत एवं उधमिता. इस पत्र के पाठ्यक्रम BSEB / NCERT के Sr. Secondary School के विषयों पर आधारित होगा.
भाग-2: यह एक सामान्य अध्ययन का पत्र होगा, जिसमे प्रश्न Higher Secondary School के सिलेबस पर आधारित होगा. इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन एवं भूगोल विषय शामिल किए गए हैं.
तो यह थी बीपीएससी टीचर सिलेबस की पूरी जानकारी. अब बात करते हैं, सिलेबस से सम्बंधित कुछ जरुरी पॉइंट पर, जैसे की साक्षात्कार, मेघा सूचि, अधिमानता आदि.
- वर्ग 1 से 5, 9 से 10 तथा 11 से 12 सभी विद्यालयों अध्यापकों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा Objective Type होगी.
- इसमें गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होंगे.
- इस परीक्षा में Minimum Qualifying Marks कुछ इस प्रकार हैं, General-40%, BC-36.5%, EBC-34%, SC/ST / Female / PWD-32%.
- इसमें Interview नहीं लिया जायेगा.
- आवेदक द्वारा दी गई 3 District Preference में से यदि किसी भी जिले में उनका चुनाव नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में अंग्रेजी वर्णमाला (Alphabetical) के अनुसार रिक्त पद वाला जिला आबंटित किया जायेगा.
तो यह थी BPSC Teacher Syllabus in Hindi 2023 की पूरी जानकारी. आशा करते हैं की यह आपके काम आई होगी. इस तरह की और भी Informative Article हमारा वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri .Com पर उपलब्ध है. इसके अलावा इस वेबसाइट पर बिहार में आने वाली सभी सरकारी नौकरिओं की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है. होम पेज पर विजिट करके इन सभी भर्तियों के बारे में जान सकते हैं.
Download BPSC Teacher Syllabus in Hindi PDF