Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSC Teacher Vacancy 2024 Apply Online: Bihar TRE 3.0 Notification के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन शुरू

BPSC Teacher Vacancy 2024 Apply Online: Bihar Teacher Recruitment Exam (TRE 3.0) हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 फरबरी 2024 से शुरू हो चूका है. यह एक शिक्षक भर्ती परीक्षा है जो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जा रही है. इस बहाली के अंतर्गत School Teacher, Special School Teacher एवं Headmaster की कुल 86,474 वैकेंसी के विरुद्ध आवेदन लिया जायेगा.

यदि आप को भी बिहार में एक सरकारी शिक्षक की नौकरी करनी है तो यह एक अच्छा मौका है. इसके पहले भी Phase-1 एवं Phase-2 के अंतर्गत शिक्षकों की बहाली निकाली जा चुकी है. इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवार कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 एवं कक्षा 11 से 12 हेतु आवेदन कर सकते हैं. BPSC Teacher Vacancy 2024 Apply Online Last Date की बात करें तो रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23/02/2024 है तथा विलम्ब शुल्क दे कर अभ्यर्थी दिनांक 25/02/2024 आवेदन कर सकते हैं. Bihar Tre 3.0 Vacancy से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.

BPSC Teacher Vacancy 2024 (Overview)

Recruitment AgencyBPSC
Post NameTeacher
No. of Vacancies86,474
EligibilityTeacher Training
Job LocationBihar
Last Date23/02/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

BPSC Teacher Vacancy 2024 Apply Online Date

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क भुगतान शुरू: 10/02/2024
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क भुगतान की लास्ट डेट: 23/02/2024
  • विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 25/02/2024.

Application Fee for Bihar TRE 3.0 Vacancy

  • अनारक्षित (UR) के लिए: 750 रूपया.
  • अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए: 200 रूपया
  • PWD तथा सभी महिला (Female) के लिए: 200 रूपया

आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Card / Credit Card तथा Net Banking के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन शुल्क के अलावा अभ्यर्थी को 200 रूपया का Biometric Fee अलग से देना होगा, यदि वो पहचान के रूप में अपना आधार संख्या देते हैं.

Post & Vacancy Details

  1. School Teacher (Class 1 to 5)
  2. School Teacher (Class 6 to 8)
  3. School Teacher (Class 19 to 10)
  4. School Teacher (Class 11 to 12)
  5. Special School Teacher (Class 9 to 10)
86,474 Posts

 

Bihar TRE 3.0 Eligibility Criteria

School Teacher (कक्षा 1 से 5)- शिक्षा विभाग एवं SC/ST कल्याण विभाग के अंतर्गत:

50% अंको के साथ इंटरमीडिएट तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षों का डिप्लोमा. अथवा 45% अंको के साथ इंटरमीडिएट एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षों का डिप्लोमा. अथवा 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट तथा 4 वर्षों का बी.एल.एड. अथवा 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट एवं विशेष शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षों का डिप्लोमा. अथवा स्नातक की उपाधि एवं 2 वर्षों का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा.

School Teacher (कक्षा 6 से 8) – गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा के अध्यापक

स्नातक की उपाधि एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षों का डिप्लोमा. अथवा 50% अंको के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर एवं B.Ed की उपाधि. अथवा 45% अंको के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में 1 वर्ष का B.Ed. अथवा 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट एवं 4 वर्षों का बी.एल.एड. अथवा 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट एवं 4 वर्षीय B.A.Ed / B.Sc.Ed. अथवा 50% अंको के साथ स्नातक एवं 1 वर्षीय B.Ed (Special Education). अथवा 55% अंको के साथ स्नाकोत्तर एवं 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड-एम.एड. अथवा 50% अंको के साथ BCA तथा प्रारंभिक शिक्षक में 2 वर्षीय डिप्लोमा. अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक एवं B.Ed अथवा B.Sc (Bio-Technology / Electronics) एवं बी.एड.

School Teacher (कक्षा 9 से 10 एवं कक्षा 6 से 10 SC/ST कल्याण विभाग) – सामान्य विषय के लिए शिक्षा विभाग (SC/ST कल्याण विभाग) के अंतर्गत:

विनिर्दिष्ट विषय समूह में 50% अंको के साथ स्नातक अथवा स्नातकोत्तर एवं B.Ed की उपाधि.

शारीरिक शिक्षा विषय, संगीत विषय, ललित कला विषय, डान्स विषय आदि पदों पर School Teacher हेतु योग्यता की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. BPSC Teacher Vacancy 2024 Notification PDF Download करने के लिए नींचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

Age Limit

आवेदक की आयु की गणना 01/08/2023 के अनुसार होगी. वर्ग 6 से 8 के के अध्यापक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अध्यापक के अन्य सभी विभागों एवं कक्षाओं के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा…

  • UR (Male) के लिए: 37 वर्ष
  • UR (Female) के लिए: 40 वर्ष.
  • BC / EBC (Male & Female) के लिए: 40 वर्ष.
  • SC/ST (Male & Female) के लिए: 42 वर्ष.

Bihar TRE 3.0 Vacancy Selection Process

योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा तीन भाग (भाग-1, 2 एवं 3) में बांटा गया है. जिसमे से भाग-1 एक Qualifying Exam होगा. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा. अध्यापकों की मेघा सूचि लिखित परीक्षा भाग-2 एवं 3 में लाये गए प्राप्तांकों के आधार की बनायीं जाएगी. बता दें इस इसमें कोई साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा.

BPSC Teacher Vacancy 2024 Apply Online

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

BPSC Teacher Vacancy 2024
bpsc teacher vacancy 2024 in hindi