Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

बीपीएससी वैकेंसी 2024: बिहार में 46,308 पदों पर आई Head Teacher तथा Headmaster की नई बहाली

बीपीएससी वैकेंसी 2024: बिहार लोक सेवक आयोग (BPSC) द्वारा दो अलग-अलग विज्ञापन के अंतर्गत 46,308 पदों पर नई बहाली निकाली गई है. विज्ञापन संख्या 25/2024 के अंतर्गत 40,247 पदों पर Head Teacher (प्रधान शिक्षक) तथा विज्ञापन संख्या 26/2024 के अंतर्गत 6061 पदों पर Headmaster (प्रधानाध्यापक) की भर्ती निकाली गई है. बीपीएससी प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक वैकेंसी 2024 से सम्बंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

BPSC Head Master & Head teacher Latest Update 2024

  • बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा Mead Master तथा Head Teacher के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 02/04/2024 से बढ़ाकर 10/04/2024 कर दी गई है.

 

बीपीएससी वैकेंसी 2024: (कुल 46,308 पद)

Bihar Public Service Commission (BPSC) द्वारा बिहार में अक्सर नई-नई बहाली निकाली जाती है. आयोग द्वारा निकाली गई सभी नई भर्ती की जानकारी अलग-अलग आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. यदि कोई BPSC द्वारा निकाली गई सभी नई भर्ती की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो उसे अलग-अलग आर्टिकल को सर्च करना होगा. इस परेशानी से बचने के लिए हमने BPSC द्वारा निकाली गई सभी नई बहाली की जानकारी एक हीं आर्टिकल में उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. आप एक साथ सभी भार्तिओं को जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. BPSC Recruitment 2024 के इस इस ब्लॉग पोस्ट में हमने दो वैकेंसी को कवर किया है, पहला है प्रधान शिक्षक एवं दूसरा प्रधानाध्यापक की बहाली. इसके बाद BPSC द्वारा जो भी नई बहाली निकाली जाती है, उसे इस पेज पर अपडेट कर दिया जायेगा.

बीपीएससी प्रधान शिक्षक वैकेंसी 2024: (40,247 पद)

Recruitment AgencyBPSC
Post NameHead Teacher
No. of Vacancies40,247
Job LocationBihar
Last Date10/04/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 11/03/2024
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 10/04/2024

Application Fee

  • UR के लिए: 750 रूपया.
  • SC / ST / PWD / All Female के लिए: 200 रूपया.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

पद का नाम: प्रधान शिक्षक (Head Teacher)
वर्गकुल रिक्तिमहिलाओं के लिए 35% आरक्षण
UR100813529
EWS40181408
SC80412814
ST806283
EBC100563521
BC72452538
Total4024714093

 

Eligibility Criteria & Age Limit for Head Teacher Vacancy 2024

BPSC Head Teacher Vacancy 2024 के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास निम्नलिखित योग्यता है.

बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली 2024 के अनुसार ऐसे सभी प्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षक आवेदन कर सकते हैं जिन्हें स्थानीय निकायों द्वारा नियोजित किया गया है. इसमें वैसे भी शिक्षक शामिल हैं जिनकी नियुक्ति बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 एवं बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के अंतर्गत की गई है.

वैसे, इस पद के लिए वो सभी शिक्षक आवेदन कर सकते हैं जिनके पास सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 8 वर्षों का पढ़ाने का अनुभव है तथा उनकी आयु दिनांक 01/08/2024 को 58 वर्ष या उससे कम होना चाहिए. Head Teacher पद हेतु सेवानिवृत की आयु 60 वर्ष है.

बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक-स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाई एवं प्रोन्नति नियमावली 2018 से कवर शिक्षक इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

Selection Process

प्रधान शिक्षक का चयन हेतु 150 अंको की Objective Type लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कोई Negative Marking नहीं होगा. लिखित परीक्षा के आधार पर मेधा सूचि तैयार की जाएगी. चयन हेतु साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

बीपीएससी वैकेंसी 2024
BPSC Recruitment 2024 Notification

 

बीपीएससी प्रधानाध्यापक वैकेंसी 2024: (6,061 पद)

Recruitment AgencyBPSC
Post NameHeadmaster
No. of Vacancies6061
Job LocationBihar
Last Date10/04/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 11/03/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10/04/2024

Application Fee

  • UR अभ्यर्थी के लिए: 750 रूपया.
  • SC, ST तथा PWD के लिए: 200 रूपया.
  • सभी महिला अभ्यर्थी के लिए: 200 रूपया.

ऑनलाइन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

पद का नाम: प्रधानाध्यापक
वर्गपदों की संख्यामहिलाओं के लिए 35% अरक्षित
UR1340470
EWS576201
SC1283413
ST12841
EBC1595518
BC1139371
कुल60612014

 

Educational Qualification

  • अभ्यर्थी भारत का एक नागरिक होना चाहिए.
  • किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक उतीर्ण होना चाहिए. SC, ST, EBC, BC, PH, Female एवं EWS को 5% की छुट दी जाएगी.
  • किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से B.Ed / B.A.Ed / B.Sc.Ed उतीर्ण हो.
  • वर्ष 2012 या उसके बाद का शिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण हों.

अनुभव:

  • राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के पद पर लगातार 8 वर्षों की सेवा तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा के पद पर लगातार 4 वर्षो की सेवा होनी चाहिए.
  • CBSE / ICSE / BSEB से स्थायी संबद्धता (Permanent Affiliation) प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर लगातार 12 वर्षों की सेवा तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा के पद पर लगातार 10 वर्षो की सेवा होनी चाहिए.

 

Age Limit

  • 01/08/2023 को न्यूनतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम आयु:

  • UR (Male) के लिए: 37 वर्ष.
  • BC/EBC (Male & Female) के लिए: 50 वर्ष.
  • SC/ST (Male & Female) के लिए: 52 वर्ष.

Selection Process

प्रधानाध्यापक का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. यह परीक्षा 150 की होगी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा. चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार को शामिल नहीं किया गया है.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

 

दोस्तों, BPSC की तरफ से एक और वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी Vice Principal पद के लिए निकाली गई है. इस पद हेतु B.Tech अथवा Engineering Graduate आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25/03/2024 से शुरू हो रहा है. BPSC Vice Principal Vacancy 2024 से सम्बंधित पूरी जानकारी इस लिंक के माध्यम से मिल जायेगा.