Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSC Vice Principal Vacancy 2024: बिहार के औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु आई उप प्राचार्य की नई बहाली

BPSC Vice Principal Vacancy 2024: विज्ञापन संख्या 28/2024 के अंतर्गत बिहार लोक सेवक आयोग द्वारा बिहार के औधोगिक प्रशिक्षण संस्थाओं हेतु उप प्राचार्य (Vice Principal) एवं इसके समान स्तर पद के लिए नई बहाली निकाली गई है. कुल पदों की संख्या 76 है. Vice Principle पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25/03/2024 से 16/04/2024 के बीच भरा जायेगा.

इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि अनिवार्य है. यदि आप भी इंजीनियरिंग की उपाधि है तो इस आवेदन के आवेदन कर सकते हैं. BPSC Vice Principal Recruitment 2024 से सम्बंधित एनी जानकारी जैसे Eligibility Criteria, Age Limit, Salary आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई है. 25 मार्च 2024 के बाद बीपीएससी ऑनलाइन फॉर्म 2024 का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.

BPSC Vice Principal Vacancy 2024

Recruitment AgencyBihar Public Service Commission
Post NameVice Principal
No. of Vacancies76
EligibilityEngineering Degree
Job LocationBihar
Last Date16/04/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 05/03/2024
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 25/03/2024
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 16/04/2024

Application Fee

  • बिहार राज्य के SC, ST वर्गों के लिए: 200 रूपया.
  • बिहार राज्य के सभी महिला उम्मीदवारों के लिए: 200 रूपया.
  • सभी दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए: 200 रूपया.
  • सामान्य वर्ग एवं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 750 रूपया.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

पद का नाम: उप प्राचार्य (Vice Principal)
कोटिपदों की संख्या35% महिलाओं के लिए अरक्षित
UR1405
EWS0803
SC1606
ST010
EBC2208
BC1505
कुल7627

 

उपरोक्त पदों में से स्वतंत्रता सेनानियों के नाती / पोता / नतिनी / पोती के लिए 2% तथा दिव्यांग के लिए 4% आरक्षण दिए जायेगा.

Salary for Vice Principal

बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन के अंतर्गत Vice Principal का वेतनमान स्तर-9 का होगा, जिसमे Starting Salary Rs.53,100 होगी. उप प्राचार्य का वेतनमान से सम्बंधित अधिक जानकारी bpsc.nic.in पर उपलब्ध है.

BPSC Vice Principal Recruitment 2024 Eligibility Criteria

वाइस प्रिंसिपल पद के सीधी नियुक्ति हेतु निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए:-

  • शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी के पास किसी भी AICTE Approved संस्थान / यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि होनी चाहिए अथवा समकक्ष योग्यता जैसे B.Tech / B.E / B.Sc Engineering / B.S आदि होना चाहिए. Distance Learning के माध्यम से प्राप्त उपाधि मान्य नहीं होगा.
  • विशिष्ट योग्यता: किसी भी AICTE Approved संस्थान / यूनिवर्सिटी से M.Tech में उपाधि अथवा समकक्ष योग्यता जैसे M.E / M.S आदि.

Age Limit for Vice Principal

01/08/2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष की होगी चाहिए. बीपीएससी उप प्राचार्य हेतु अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो, अनारक्षित (पुरुष) हेतु 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) हेतु 40 वर्ष, तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं पुरुष) हेतु 42 वर्ष है.

Selection Process for BPSC Vice Principal Vacancy 2024

वाइस प्रिंसिपल पद हेतु योग्य अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. यह परीक्षा 150 अंको की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/2 अंक काटें जायेंगे.

साक्षात्कार हेतु शोर्ट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. शैक्षणिक योग्यता, विशिष्ट योग्यता, कार्य अनुभव अथवा शिक्षण अनुभव तथा साक्षात्कार हेतु कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. जैसे न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हेतु 40 अंक, विशिष्ट योग्यता हेतु 20 अंक, कार्य अनुभव हेतु 10 अंक तथा साक्षात्कार हेतु 30 अंक दिए निर्धारित किए गए हैं.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here (25.03.2024 से शुरू)
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

देखें BPSC द्वारा निकाली गई अन्य वैकेंसी

[wptb id=8452]

[wptb id=8450]

 

BPSC Vice Principal Vacancy 2024
BPSC Vice Principal Recruitment 2024