Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BPSSC SI Prohibition Recruitment 2025: बिहार पुलिस मद्य निषेध विभाग में निकली अवर निरीक्षक की नई बहाली, ऑनलाइन आवेदन शुरू

BPSSC SI Prohibition Recruitment 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में “अवर निरीक्षक मद्य निषेध” के 28 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. यह एक सीधी भर्ती है जो प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर ली जाएगी. बिहार पुलिस मद्य निषेध विभाग अवर निरीक्षक भर्ती 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27/03/2025 है. BPSSC SI Prohibition Vacancy 2025 हेतु अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.

BPSSC Sub-Inspector Prohibition Recruitment 2025 Summary

Recruitment AgencyBihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Post NameSub-Inspector Prohibition
No. of Vacancies28
EligibilityGraduation
Job LocationBihar
Last Date27/03/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 27/02/2025.
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27/03/2025.

Application Fee

  • UR / EBC / BC / EWS के लिए 700 रूपया.
  • SC / ST / All Female के लिए 400 रुपया.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

CategoryNo. of Vacancies
UR12
EWS03
SC04
ST0
EBC05
BC03
BC (Female)01
Total28

 

BPSSC Sub-Inspector Prohibition Vacancy 2025: Eligibility Criteria

  • इस पद के लिए पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता दिनांक 01/08/2024 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

Bihar Police SI Prohibition Vacancy 2025: Age Limit

आयु सीमा की गणना 01/08/2024 के अनुसार की जाएगी. मैट्रिकुलेशन अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र पर अंकित आयु सीमा के अनुसार अवर निरीक्षक मद्य निषेध पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित होनी चाहिए.

  • अनारक्षित (UR) पुरुषों के लिए – 37 वर्ष.
  • अनारक्षित (UR) महिलाओं के लिए – 40 वर्ष.
  • पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) पुरुष एवं महिला के लिए – 40 वर्ष.
  • अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) पुरुष एवं महिला के लिए – 42 वर्ष.

Bihar Police Madhya Nishedh Vacancy 2025: Physical Standard

अभ्यर्थीयों का शारीरिक मापदण्ड जैसे की ऊंचाई, सीना एवं वजन आदि निम्नलिखित होनी चाहिए. शारीरिक मापदण्ड पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिया जायेगा.

ऊँचाई (Height):

  • UR एवं BC के पुरुषों के लिए: 165 सेंटीमीटर.
  • EBC के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर.
  • SC/ST के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर.
  • सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 155 सेंटीमीटर.

सीना (केवल पुरुषों के लिए):

  • UR / BC / EBC के लिए: – बिना फुलाए – 81 सेंटीमीटर एवं फुलाकर – 86 सेंटीमीटर.
  • SC/ST के लिए: बिना फुलाए – 79  सेंटीमीटर एवं फुलाकर – 84 सेंटीमीटर.

सीना फुलाने के बाद कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना चाहिए.

वजन (Weight):

सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए.

  • अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) पुरुष एवं महिला के लिए – 42 वर्ष.

 

BPSSC Sub-Inspector Prohibition Recruitment 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

.दौड़ (Run):-

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरा करना होगा.
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: 1 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरा करना होगा.

ऊँची कूद (High Jump):-

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: 4 फीट.
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: 3 फीट.

लंबी  कूद (Long Jump):-

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: 12 फीट.
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: 9 फीट.

गोला फेंक (Shot-Put):-

  • सभी वर्ग के पुरुषों के लिए: 16 पाउंड को 16 फीट तक फेंकना होगा.
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: 12 पाउंड को 10 फीट तक फेंकना होगा.

Selection Process for Sub Inspector Prohibition Vacancy 2025

.Sub Inspector Prohibition का चयन (1) लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं (2) शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा के दो चरण होंगे, (i) प्रारंभिक परीक्षा जो 200 अंको की होगी एवं (ii) मुख्य परीक्षा जो 400 अंक की होगी. अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थीयों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा. BPSSC SI Prohibition Recruitment Syllabus 2025 की पूरी जानकारी Bihar Sarkari Naukri .Com पर उपलब्ध है.

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

BPSSC SI Prohibition Recruitment 2025
BPSSC Sub-Inspector Prohibition Vacancy 2025