सीमा सुरक्षा बल (Border Security Forces) भारत का एक प्रमुख सशस्त्र पुलिस बल है जो भारत के सीमाओं की रक्षा करता है. यह विश्व का भी सबसे बड़ा सीमा रक्षक है. यह भारत के उन पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में से एक है.
सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब किया गया था?
सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1 दिसम्बर, 1965 को की गई थी. इसका गठन 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध ध्यान में रखते हुए भारत की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उससे जुड़े मामलों के लिए किया गया था. BSF का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
सीमा सुरक्षा बल का क्या काम है?
सीमा सुरक्षा बल का मुख्य कार्य भारत की सीमाओं की रक्षा करना होता है, खासतौर पर पाकिस्तान एवं बांग्लादेश की अन्तराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा. इसके अलावा इन्हें नियंत्रण रेखा (LOC), अरब सागर में सर क्रीक, तथा बंगाल की खाड़ी सुन्दरबन डेल्टा जैसी जगहों पर तैनात की जाती है.
इंडियन आर्मी और बीएसएफ में क्या अंतर है?
आपके मन में यह सवाल जरुर उठ रहा होगा की आखिर Indian Army के होते हुए BSF को बनाने की क्या जरुरत पड़ी. इसके अलावा बहुत सारे लोग यह भी जानना चाहते हैं की क्या बीएसएफ आर्मी के बराबर है? वैसे देखा जाय तो दोनों हीं सेनाएं हमारे देश की हिफाजत के लिए हीं कार्य करते हैं.
दोनों में बस इतना अंतर है की सीमा सुरक्षा बल के जवान केवल पिस टाइम के दौरान हीं हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं जबकि भारतीय सेना के जवान युद्ध के दौरान मोर्चा सँभालते हैं.इन दोनों सेनाओं के एक और भी अंतर है. वो यह है की BSF के जवान सीमा के अन्दर रहकर Opration करते हैं जबकि Indian Army के जवान क्रॉस बॉर्डर Operation भी करते हैं.
BSF में कौन-कौन से रैंक होते हैं?
सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख को महानिदेशक (DG) कहा जाता है. यह एक Indian Police Service के अधिकारी होता हैं. इसके अलावा विशेष महानिदेशक (SDG), अतिरिक्त महानिदेशक (ADG), महानिरीक्षक / इंस्पेक्टर जेनेरल (IG), उप महानिरीक्षक (DIG), कमान्डेंट (CO), सेकंड कमान्डेंट (2IC), डिप्टी कमान्डेंट (DC), असिस्टेंट कमान्डेंट (AC), इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), हेड कांस्टेबल (HC), बरिष्ठ कांस्टेबल एवं कांस्टेबल रैंक होते हैं.
BSF में जाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
सीमा सुरक्षा बल एक बहुत बड़ी ऑर्गेनाइजेशन है. जैसे की ऊपर देख सकते हैं, इसमें बहुत सारे अलग-अलग पद होते हैं. BSF ज्वाइन करने के लिए आपकी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. जी हाँ, 10 वीं के बाद एक कांस्टेबल के रूप में बीएसएफ में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा यदि दुसरे पदों पर जाना चाहते हैं तो हेड कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर ज्वाइन करने के लिए इंटरमीडिएट, स्नातक आदि योग्ताएं की जरुरत पड़ेगी.
BSF में शामिल होने की उम्र क्या है?
योग्यताओं के साथ-साथ यदि उम्र सीमा की बात करें तो सीमा सुरक्षा बल ज्वाइन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा भिन्न है, जैसे Sub Inspector, ASI आदि पदों के लिए अधिकतम 30 वर्ष होता है.
सीमा सुरक्षा बल की सैलरी कितनी है?
Border Security Force के अलग-अलग पद तथा रैंक के अनुसार उनकी सैलरी भी अलग-अलग होती है. यदि हम कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की सैलरी की बात करें तो कांस्टेबल की सैलरी ₹21,700 से ₹69,100 के बीच है, SI की ₹35,400 से 112400 तथा ASI की सैलरी Rs 29,200 एवं Rs 92,300 के बीच Per Month होता है.
क्या महिलाएं बीएसएफ में शामिल हो सकती हैं?
जी हैं, पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी BSF में शामिल हो सकती हैं. फिजिकल स्टैण्डर्ड में महिलाओं को छुट दी जाती है. सीमा सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए महिलाओं की न्यूनतम लम्बाई 157 CM होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन करते समय महिलाओं से आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जाता है. जो भी महिलाएं BSF ज्वाइन करना चाहती हैं वो बड़ी आसानी से आवेदन कर सकती हैं एवं इस संगठन को में शामिल हो सकती हैं.
बीएसएफ भर्ती 2024 में कब निकलेगी?
BSF Vacancy 2024 की बात करें तो May 2024 में Border Security Force की तरफ से Group-B एवं C के अंतर्गत बहुत सारे अलग-अलग पदों पर बहाली निकाली गई है. जैसे Sub Inspector (Staff Nurse), ASI (Lab Technician), Constable (Technical) आदि. यदि आप भी BSF Join करना चाहते हैं तो जल्द-से-जल्द इन पदों के लिए आवेदन करें. आवेदन करने से पहले पदों के लिए न्यूनतम योग्यता तथा आयु सीमा की जानकारी जरुर प्राप्त करें. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पूरी जानकारी: बीएसएफ ग्रुप बी एवं ग्रुप सी भर्ती 2024
बीएसएफ का चयन कैसे होता है?
यदि आप सीमा सुरक्षा बल में जाना चाहते हैं तो आपकी योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए. BSF की तरफ से समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है. भर्ती निकलने के बाद आपको आवेदन करना होता है. यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आपको लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट आदि के लिए बुलाया जाता है. इन सभी टेस्ट में उतीर्ण अभ्यर्थी की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है तथा लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, आदि में लाये गए अंको के आधार पर उनका चयन किया जाता है.
बीएसएफ की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है?
आमतौर पर BSF की ट्रेनिंग 44 सप्ताह की होती जिसे अगर महीने में काउंट करें तो लगभग 11 महीना होता है. जिसमें से 38 हफ़्तों का एक बेसिक ट्रेनिंग होता है जो सभी के लिए जरुरी होता है. बेसिक ट्रेनिग में फिजिकल ट्रेनिंग, ड्रिल ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग, नेविगेशन ट्रेनिंग, जीके/जीएस ट्रेनिंग आदि शामिल है. इसके अलावा बाकी सप्ताओं में ट्रेड के अनुसार अलग-अलग प्रकार की ट्रेनिंग दी जाति है.
सरकारी नौकरी की जानकारी हिंदी में कैसे प्राप्त करें?
वैसे तो हिंदी में बहुत सारे Govt Jobs Portal हैं लेकिन यदि आपको सरकारी नौकरी की सही-सही जानकारी हिंदी में प्राप्त करनी है तो आप हमारे वेबसाइट BiharSarkariNaukri.Com के Home Page पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ आपको सभी नई-नई भर्ती की जानकारी हिंदी में मिलेगी.