Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BSF Water Wing Recruitment 2024: BSF की तरफ से ग्रुप B एवं ग्रुप C में अलग-अलग पदों पर नई बहाली निकाली गई है, आवेदन शुरू जल्द करें आवेदन.

Border Security Force के तरफ से आई अलग-अलग पदों पर नई बहाली. यह बहाली बिना परीक्षा के सीधे भर्ती लिया जायेगा. इन पदों पर भर्ती Group B एवं C Post के पदों के लिए लिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 02/06/2024 से ही शुरू हो चूका है. अंतिम तिथि 01/07/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Summary

Recruitment AgencyBorder Security Force
Post NameVarious
No. of Vacancies162
EligibilityMention In Article
Job LocationIndia
Last Date01/07/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 02/06/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01-07-2024

Application Fee

  • For SI (Master Engine Driver): Rs.200/-
  • For HC (Mater/ Engine Driver/ Workshop) & Constable: Rs.100/-
  • SC/ ST/ ESM (For All Posts): Rs.0/-

Post & Vacancy Details

Post NameNumber Of Vacancies
SI (Master)07
SI (Engine Driver)04
HC (Master)35
HC (Engine Driver)57
HC (Workshop)13
Constable (Crew)46
Total Vacancy162

Eligibility Criteria

SI (Master)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 (इंटर ) या इसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.
  • केंद्रीय/राज्य अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण/मर्केंटाइल समुद्री विभाग द्वारा जारी द्वितीय श्रेणी मास्टर प्रमाणपत्र होना चाहिए.

SI (Engine Driver)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.
  • केंद्रीय/राज्य अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण/मर्केंटाइल समुद्री विभाग द्वारा जारी प्रथम श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र होना चाहिए.

HC (Master)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.
  • साथ ही सेरांग प्रमाणपत्र होना चाहिए.

HC (Engine Driver)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.
  • द्वितीय श्रेणी इंजन ड्राइवर प्रमाणपत्र धारक भी होना चाहिए.

HC (Workshop)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एचसी (वर्कशॉप) मोटर मैकेनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन), एचसी (वर्कशॉप) इलेक्ट्रीशियन, एचसी ( वर्कशॉप) एसी तकनीशियन, एचसी (वर्कशॉप) इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसी (वर्कशॉप) मशीनिस्ट, एचसी (वर्कशॉप) कारपेंटर और एचसी (वर्कशॉप) प्लंबर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

Constable (Crew)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.
  • 265 एचपी से नीचे नाव संचालन में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • बिना किसी सहायता के गहरे पानी में तैरना आना चाहिए.

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा पदों के अनुसार रखी जायेगी जो 01/07/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा.

  • SI (Master/ Engine Drive): 22-28 Years
  • HC & Constable: 20-25 Years

आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें. 

Physical Standards Test 

CategoryHeightChest
ST160 cms73-78 cms
All Others (Except Some Reserved Categories)165 cms75-80 cms

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

BSF Water Wing Recruitment 2024
BSF Water Wing Recruitment 2024