BSPHCL Junior Accounts Clerk Vacancy 2024: Bihar State Power (Holding) Company Limited की तरफ से 300 रिक्त पदों पर जूनियर अकाउंट क्लर्क की नई बहाली आई है. इस पद पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20/06/2024 से शुरू होगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 19/07/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आसानी से कर सकते हैं. इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
BSPHCL Junior Accounts Clerk Vacancy 2024 |
Recruitment Agency | Bihar State Power (Holding) Company Limited |
Post Name | Junior Accounts Clerk |
No. of Vacancies | 300 |
Eligibility | Graduation |
Job Location | Bihar |
Last Date | 19/07/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
- आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 20/06/2024
- आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 19/07/2024
- ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: सितम्बर-अक्टूबर 2024
- UR / EBC / BC वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
- SC / ST / All Female वर्ग के उम्मीदवारों को 375 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
BSPHCL Junior Accounts Clerk 2024 Vacancy Details |
Category | Number Of Vacancies |
UR | 66 |
EWS | 30 |
SC | 62 |
ST | 07 |
EBC | 80 |
BC | 55 |
Total Post | 300 |
Eligibility for Junior Accounts Clerk |
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक (B.Com) की डिग्री होनी चाहिए.
नोट: Appearing वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे. आवेदन सबमिट करने की तिथि तक आवेदन के पास न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए.
BSPHCL Junior Accounts Clerk 2024 Age Limit |
आवेदक की आयु सीमा 31/03/2024 के अनुसार निर्धारित की जायेगी.
Category | Maximum Age |
UR (General) | 37 |
SC | 42 |
ST | 42 |
EBC | 40 |
BC | 40 |
Female (UR)
| 40 |
BSPHCL Junior Accounts Clerk Salary |
Consolidated Pay During One Year Probation Period
- Pay Band – Rs. 9,200-15,500
- Consolidated Monthly Pay Rs.9,200/- (Rs. Nine Thousand Two Hundred)
After Completion Of One Year Of Probation Period.
- Level 5: (Regular Pay Scale-as Per 7th RPC) Plus Other Allowances
BSPHCL Junior Accounts Clerk 2024 Selection Process |
- Junior Accounts Clerk के पद पर भर्ती हेतु, के लिए Computer Based Test आयोजित किया जायेगा.
- Computer Based Test कई बैचों में आयोजित किया जायेगा. जिसमे उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन Z- Normalization Scoring System का उपयोग करके लिया जायेगा.
- Normalization Scoring का उपयोग करके CBT में न्यूनतम योग्यता अंक (%): UR के लिए 40 (%), BC के लिए 36.5 (%), EBC के लिए 34 (%) एवं SC/ST/Female उम्मीदवारों के लिए 32 (%) होंगे.
- Computer Based Test में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार किया जायेगा. दस्तावेजों तथा प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को मेरिट सूची से विज्ञापित पदों की संख्या से 1:1 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
- Final Selection दस्तावेजों के सत्यापन की रिपोर्ट के साथ-साथ योग्यता के आधार पर होगा.
- केवल कुछ प्रश्नों के साथ एक Mock / Demo कंप्यूटर आधारित परीक्षण उम्मीदवारों के लिए अभ्यास एवं परीक्षण से पहले परिचित होने के लिए कंपनी की वेबसाइट- bsphcl.co.in पर उपलब्ध होगा.