BSPHCL Technician Grade 3 Syllabus 2024: दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप बिहार बिजली विभाग टेक्नीशियन ग्रेड-3 का सिलेबस, उसका एग्जाम पैटर्न तथा इस पद की चयन प्रक्रिया जी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं. बता दें की यह बहाली बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड द्वारा Employment Notice No. 05/2024 के अतर्गत निकाली गई है. इस पद के लिए 2000 वैकेंसी निकाली गई है जिसकी पूरी जानकारी तथा आवेदन करने के लिए Direct Link निचे दिए गए आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगा.
पूरी जानकारी: BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024 Apply Now
दोस्तों यदि अपने भी Technician Grade-3 के लिए आवेदन किया है अथवा आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें की आवेदन करने से पहले इसका Selection Process, Exam Pattern एवं Syllabus आदि की पूरी जानकारी जरुर प्राप्त कर लें. BSPHCL Technician Grade 3 Syllabus 2024 की पूरी जानकारी Hindi में निचे उपलब्ध कराई जा रही है. तो आप इस जरुर पढ़ें.
BSPHCL Technician Grade 3 Syllabus in Hindi 2024 Summary | |
पद का नाम | टेक्नीशियन ग्रेड-3 |
चयन प्रक्रिया | कंप्यूटर आधारित टेस्ट |
रिक्त पदों की संख्या | 2000 |
योग्यता | 10वीं+आईटीआई |
परीक्षा की तिथि | उपलब्ध नहीं |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
BSPHCL Technician Grade 3 Selection Process in Hindi |
सबसे पहले जानते हैं BSPHCL Technician Grade 3 की चयन प्रक्रिया के बारे में, उसके बाद इसका एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी प्राप्त करेंगे. तो बता दें की टेक्नीशियन ग्रेड-3 का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जायेगा. इस परीक्षा में Minimum Qualifying Marks अलग-अलग वर्गों के लिए भिन्न हैं, जैसे अनारक्षित वर्ग (UR) के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 34% तथा अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / महिला के लिए 32% रखा गया है.
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा.
- योग्य अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट से 1:1 के अनुपात से डॉक्यूमेंट / सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए शोर्टलिस्ट किया जायेगा.
- योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेरिट के आधार पर किया जेय्गा.
- कंपनी के वेबसाइट bsphcl.co.in पर Mock / Demo Computer Based Test उपलब्ध है.
BSPHCL Technician Grade 3 Syllabus in Hindi |
BSPHCL Technician Grade-3 Post की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से ली जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन कौन सी तिथि को होगी इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. इसकी जानकारी उपलब्ध होने हीं यहाँ पर अपडेट कर दी जाएगी. बात करते हैं टेक्नीशियन ग्रेड-3 के सिलेबस के बारे में. तो बता दें की यह परीक्षा 10वीं स्तर की परीक्षा होगी, जिसमे General Knowledge, Logical Reasoning, General Hindi, General English & Comprehension शामिल है. इसके अलावा Basic Knowledge of Computer तथा Teachnical Paper में ITI Electrician Trade Syllabus के फाइनल इयर से प्रश्न भी शामिल होंगे.
- General Knowledge
- Logical Reasoning
- General Hindi
- General English & Comprehension
- Basic Knowledge of Computer
- Technical Paper as Per Final Year Syllabus of ITI in Electrician Trade.
Download Full BSPHCL Technician Grade 3 Syllabus 2024
BSPHCL Technician Grade 3 Important Information in Hindi |
- Technician Grade-3 पद हेतु Appointmet की तिथि से Probation Period दो वर्षो की होगी.
- Probation Period के दौरान Performance अच्छा नहीं होने के उपरान्त Service को Terminate कर दिया जायेगा.
- यदि Computer Based Test (CBT) Multiple Batch में आयोजित किया जाता है तो Answer Sheet को Z-Normalised Score Method के साथ Evaluate किया जाता है.
- ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी को अपने पसंद के अनुसार कंपनी का चुनाव करना होगा.
Important Links | |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |