Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024: पद 2000, योग्यता ITI, सैलरी 15,500

BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा Technician Grade-3 के 2000 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. टेक्नीशियन ग्रेड-3 की यह वैकेंसी BSPHCL एवं इसके सहायक कंपनी NBPDCL, SBPDCL तथा BSPTCL के लिए निकाली गई है. दिनांक 30/06/2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है. इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.

बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती 2024

Recruitment AgencyBihar State Power Holding Company Limited 
Post NameTechnician Grade-3
No. of Vacancies2000
Eligibility10th+ITI
Job LocationBihar
Last Date19/07/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 20/06/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19/07/2024
  • परीक्षा की संभावित तिथि: सितम्बर-अक्टूबर 2024

Application Fee

  • UR / EBC / BC के लिए: 1500 रूपया.
  • SC / ST / PH के इए: 375 रूपया.
  • बिहार के सभी Female के लिए: 375 रूपया.

 बिहार बिजली विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड-3 का ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से लिया जायेगा.

BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024 Post Details

  • Post Name: Technician Grade-III
  • Total Vacancy: 2000 Posts
CategoryGeneralWomenTotal
UR325175500
EWS13070200
SC260140400
ST261440
EBC325175500
BC234126360

 

  • Probation Period: इस पद पर नियुक्ति की तिथि से 2 वर्ष का Probation Period होगा.
  • Salary: Probation Period में प्रथम वर्ष के दौरान अभ्यर्थी को Pay Band-9200-15,500 में रखा जायेगा तथा Consolidated Monthly सैलरी 92,00 दिया जायेगा. Probation Period के 1 वर्ष पूरा होने पर Regular Pay Scale Level-4 में रखा जायेगा.

BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024 Eligibility Criteria

  1. मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं उतीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता.
  2. Electrician Trade में 2 वर्ष का ITI Certificate, NCVT / SCVT से.

ध्यान दें: इस पद पर आवेदन करने हेतु Appearing Candidates योग्य नहीं है. आवेदन करने की तिथि तक अभ्यर्थी की पास न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए.

Age Limit

  • Minimum Age: सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है.
  • Maximum Age: UR के लिए 37 वर्ष, SC / ST के लिए 42 वर्ष, EBC / BC तथा UR (Female) के लिए 40 वर्ष.

दिव्यांग (PH) अभ्यर्थीओं को आयु सीमा में 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.

BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024 Selection Process

BSPHCL Technician Grade 3 Selection Process की बात करें तो इस पद का चयन Computer Based Test (CBT) के आधार पर क्या जायेगा. इस परीक्षा में न्यूनतम अहर्ता अंक UR के लिए 40% होगा, BC के 36.5%, EBC के लिए 34% तथा ST / ST के लिए 32% होगा. योग्यता उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट CBT में लाये गए अंको के आधार पर बनाया जायेगा. अंतिम चयन डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के रिपोर्ट तथा मेरिट लिस्ट के आधार पर बनाया जायेगा. कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर Mock Test की सुविधा उपलब्ध है. CBT में शामिल होने से पहले अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर आकर Practice कर सकते हैं.

BSPHCL Technician 3 Syllabus Pdf Download करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो Syllabus को जरुर देखें.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Download Syllabus (PDF)Click Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here
इन्हें भी देखें:
BSPHCL Correspondence Clerk & Store Assistant Vacancy 2024

BSPHCL Junior Accounts Clerk Vacancy 2024

 

BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024
BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024