बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2024: दोस्तों, बिहार में 40 से 50 हजार पदों पर कार्यालय परिचारी / परिचारी (विशिष्ट) ग्रुप-डी की बहाली होने जा रही है. इस बहाली का नोटिफिकेशन जल्द हीं बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया जा सकता है. बता दें की कार्यालय परिचारी को English में Office Attendant कहा जाता है. कार्यालय परिचारी बहाली बिहार से सम्बंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध करा दी गयी है.
Read Also: Bihar Yoga Trainer/Counsellor Vacancy 2024: बिहार में आई योगा ट्रेनर की नई भर्ती, 10 हजार होगी सैलरी
BSSC Karyalay Parichari Vacancy 2024
बिहार में कार्यालय परिचारी की बहाली के लिए एक शोर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे BSSC को Graduate Level Competitive Exam / Inter Level Competitive Exam / कार्यालय परिचारी / परिचारी (विशिष्ट) (ग्रुप-डी) के रिक्त पदों की अधियाचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त तथा सभी जिला पदाधिकारी, बिहार लिखा गया है.
कितने पदों पर होगी बहाली
बिहार कार्यालय परिचारी की यह बहाली लगभग 40 हजार से 50 हजार रिक्त पदों पर की जा सकती है. यह जानकारी न्यूज़ पेपर के माध्यम से मिली है. हालाँकि, कितनी बहाली आयोगी अभी इसका कोई अधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. जैसे इस सम्बन्ध में कोई Official Notification जारी किया जाता है, यहाँ पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
बिहार कार्यालय परिचारी के लिए योग्यता
Karyalay Parichari का पद ग्रुप-डी श्रेणी के अंतर्गत आता है. साधारण रूप से इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10th) होता है. क्योंकि अभी इस सम्बन्ध में कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, इसलिए न्यूनतम योग्यता के सम्बन्ध में Confirmed Information नहीं बताया जा सकता है.
कार्यालय परिचारी के लिए उम्र सीमा
अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के कारण उम्र सीमा की पूरी जानकारी नहीं बताया जा सकता है. BSSC द्वारा अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के उपरान्त उम्र सीमा से सम्बन्धत में उपलब्ध कर दी जाएगी.
कार्यालय परिचारी का वेतन कितना है?
यदि आप यह जानना चाहते हैं की बिहार में कार्यालय परिचारी का वेतन कितना है? तो Bihar DST Office Attendant Vacancy के मुताबिक कार्यालय परिचारी के लिए Minimum Salary Rs.18,000/- एवं अधिकतम Rs.56,900/- रूपए बताई गयी है.
यह पद Pay Band-1 Rs.5200-20200 के अंतर्गत आता है. सभी दिए जाने वाले Allowance एवं Deduction को शामिल करने के बाद कार्यालय परिचारी का मासिक सैलरी Rs.23220/- बनता है. एवं अधिकतम In Hand सैलरी की बात करें तो आज की स्थिति में Rs.73401 रुपये के आस-पास होगी. यह जानकारी इन्टरनेट द्वारा ली गई है. कार्यालय परिचारी का सही बेतन की जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हीं पता चल पायेगा.
कार्यालय परिचारी क्या होता है?
कार्यालय परिचारी को अंग्रेजी में Office Attendant कहा जाता है. पहले इस पद को चपरासी के नाम से भी जाना जाता था. अब इसे बदलकर कार्यालय परिचारी का नाम दे दिया गया है. यह एक ग्रुप-डी स्तर का पद है, जिसके लिए न्यनूतम योग्यता मैट्रिकुलेशन होता है.
बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती 2024 लेटेस्ट अपडेट
- आरक्षण: कार्यालय परिचारी हेतु अनुसूचित जाति को 20%, अनुसूचित जनजाति को 02%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 25%, पिछड़ा वर्ग को 18% तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% का आरक्षण दिया जायेगा. श्रेणी वार आरक्षण के लिए 05/01/2024 को समीक्षा की जाएगी.
- 22/09/2023 को बिहार सामान्य प्रसाशन द्वारा जारी किए गए बिहार गजट के नोटिफिकेशन के अनुसार कार्यालय परिचारी (विशिष्ट, कोटि-IV) मूल कोटि से 50% की बहाली होगी अर्थात 50% की सीधी भर्ती होगी.
- (विशिष्ट, कोटि-III) प्रथम प्रोन्नति स्तर से 30%, (विशिष्ट, कोटि-II) द्वितीय प्रोन्नति स्तर से 15% एवं (विशिष्ट, कोटि-I) तृतीय प्रोन्नति स्तर से 5% की बहाली होगी अर्थात 50% भर्ती प्रमोशन के माध्यम से होगी.
- नोटिफिकेशन कब जारी होगा: दिनांक 5/01/2024 की इस भर्ती की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद यह नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.
दोस्तों, यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर विजिट कर के बिहार आई सभी नई भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जरुर देखें: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है