Cotton Corporation of India Limited की तरफ से Assistant Manager, Management Trainee, Junior Commercial Executive एवं Junior Assistant के पदों पर नई बहाली निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 214 है. इन पदों पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12/06/2024 से ही शुरू हो चुका है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 02/07/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Summary | |
Recruitment Agency | Cotton Corporation of India |
Post Name | Various |
No. of Vacancies | 214 |
Eligibility | Mention In Article |
Job Location | India |
Last Date | 02/07/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 12/06/2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02/07/2024
- आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 02/07/2024
Application Fee |
- GEN/ OBC/ EWS: Rs.1500/-
- SC/ ST/ PwBD: Rs.500/-
Post & Vacancy Details |
पदों का नाम | पदों की संख्या |
Assistant Manager (Legal) | 01 |
Assistant Manager (Official Language) | 01 |
Management Trainee (Mktg) | 11 |
Management Trainee (Accounts) | 20 |
Junior Commercial Executive | 120 |
Junior Assistant (General) | 20 |
Junior Assistant (Accounts) | 40 |
Junior Assistant (Hindi Translator) | 01 |
कुल पदों की संख्या | 214 |
Eligibility Criteria |
Assistant Manager (Legal)
- Educational Qualification: न्यूनतम 50% अंको के साथ कानून में डिग्री होना चाहिए.
- Experience: प्रैक्टिसिंग वकील के रूप में न्यूनतम एक (1) वर्ष का अनुभव होना चाहिए या किसी कानूनी फर्म या किसी प्रतिष्ठित संगठन में कर्मचारी होना चाहिए. सरकारी सेवाओं में अनुबंध अधिनियम एवं अन्य सेवा विनियमन से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए. MBA योग्यता वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा.
Assistant Manager (Official Language)
- Educational Qualification: न्यूनतम 50% अंको के साथ हिंदी में PG की डिग्री होनी चाहिए. स्नातक स्तर तक अंग्रेजी भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए एवं हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. हिंदी अनुवाद में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा. PSU/ Central सरकार के कार्यालयों में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाने के संबंध में भारत सरकार के निर्देशों से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए.
- Experience: किसी भी प्रतिष्ठित संगठन में न्यूनतम एक (1) वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Management Trainee (Mktg)
- कृषि में MBA एवं व्यवसाय प्रबंधन/कृषि संबंधी प्रबंधन MBA के समकक्ष की डिग्री होना चाहिए.
Management Trainee (Accounts)
- CA/ CMA
Junior Commercial Executive
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 50% अंकों के साथ B.Sc एग्रीकल्चर, एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक होना चाहिए.
Junior Assistant (General)
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 50% अंकों के साथ B.Sc एग्रीकल्चर, एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक होना चाहिए.
Junior Assistant (Accounts)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 50% अंको के साथ B.Com की डिग्री होनी चाहिए. SC/ ST/ PH वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक होना चाहिए.
Junior Assistant (Hindi Translator)
- एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
Age Limit |
आवेदक का आयु सीमा 12/06/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा.
- असिस्टेंट मैनेजर: 18 से 32 वर्ष
- अन्य सभी पदों के लिए: 18 से 30 वर्ष
सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छुट दी जायेगी. जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
Salary |
सभी पदों के लिए मंथली सैलरी भिन्न-भिन्न रखी गई है, जिसकी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
- Assistant Manager (Legal) : Rs.40,000 – 1,40,000/- (IDA)
- Assistant Manager (Official Language) : Rs.40,000 – 1,40,000/- (IDA)
- Management Trainee (Mktg) : Rs.30,000 – 1,20,000/- (IDA)
- Management Trainee (Accounts) : Rs.30,000 – 1,20,000/- (IDA)
- Junior Commercial Executive : Rs.22,000 – 90,000/- (IDA)
- Junior Assistant (Accounts) : Rs.22,000 – 90,000/- (IDA)
- Junior Assistant (General) : Rs.22,000 – 90,000/- (IDA)
Important Links | |
Apply Online | Click Here |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |