CCTET December 2024: CTET का फुल फॉर्म होता है Central Teacher Eligibility Test. यदि हिंदी में बोलें तो इसे “केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा” कहा जाता है. यह परीक्षा सरकारी विद्यालाओं में अध्यापकों के चयन हेतु CBSE द्वारा आयोजित की जाती है. CTET एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, वर्ष का पहला CTET जुलाई महीने में तथा दूसरा CTET दिसम्बर महीने में आयोजित की जाती है.
इस बार यह परीक्षा 01/12/2024 को आयोजित जा रही है. इसके के लिए CTET का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 17/09/2024 से शुरू हो चूका है. आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 16/10/2024 रखी गई है. यदि आप भी इस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता पूरा करते हैं तो जल्द से जल्द अपने ऑनलाइन आवेदन करें. CTET से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, एग्जाम पैटर्न, एग्जाम सिलेबस निचे उपलब्ध करा दी गई है.
CTET December 2024 एक नज़र
Examination Body | Central Board of Secondary Education (CBSE) |
Exam Name | CTET Dec 2024 |
Date of Exam | 01/12/2024 |
Online Registration Start | 17/09/2024 |
Last Date | 16/10/2024 |
www.biharsarkarinaukri.com |
CTET Important Dates 2024
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 17/09/2024
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 16/10/2024
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 16/10/2024
- आवेदन में सुधार की तिथि: 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024
- एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि: 29/11/2024 से
- सीटेट एग्जाम डेट 2024: 01/12/2024
CTET Exam Form Fees 2024
सीटेट हेतु आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों से निम्नलिखित शुल्क लिया जायेगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.
Category | Single Paper | Both Paper |
UR / OBC | Rs.1000/- | Rs.1200/- |
SC / ST / PWD | Rs.500/- | Rs.600/- |
Eligibility Criteria for CTET December 2024
कक्षा 1 से 5 (अर्थात Paper-1) तथा कक्षा 6 से 8 (अर्थात Paper-2) के लिए निम्नलिखित योग्यताएं रखी गई है.
Eligibility for CTET Paper 1
- कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण अथवा इसके अंतिम वर्ष हो.
- कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) एवं NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से ज्ञात हो) उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में शामिल हो रहा हो।
- कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) एवं 4-वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) उतीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में हो.
- कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2-वर्षीय डिप्लोमा उतीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में हो.
- कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) उत्तीर्ण अथवा के अंतिम वर्ष में हो. जिसने किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक की योग्यता या योग्यता हासिल कर ली है, उसे कक्षा I से V में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा, बशर्ते कि शिक्षक के रूप में नियुक्त व्यक्ति को अनिवार्य रूप से एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्रारंभिक शिक्षा में छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा, वो भी प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के दो वर्ष के भीतर.
- न्यूनतम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर एवं तीन वर्षीय एकीकृत B.Ed-M.Ed उतीर्ण अथवा के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए।
Eligibility for CTET Paper 2
- स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) उतीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में हो.
- ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक एवं बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) उतीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए।
- कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) उतीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में उपस्थित हो।
- कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड.) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में शामिल हो रहा हो।
- कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) एवं 4-वर्षीय B.A/ B.Sc.Ed या B.A.Ed/ B.Sc.Ed के उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो.
- कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उतीर्ण एवं बी.एड. (Special Education) उत्तीर्ण या के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए।
- कोई भी उम्मीदवार जिसके पास बी.एड योग्यता है, वो एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कार्यक्रम टीईटी/सीटीईटी में उपस्थित होने के लिए पात्र है. इसके अलावा, एनसीटीई के दिनांक 11-02-2011 के पत्र के माध्यम से प्रसारित मौजूदा टीईटी दिशानिर्देशों के अनुसार, एक व्यक्ति जो 23 अगस्त 2010 की एनसीटीई अधिसूचना में निर्दिष्ट किसी भी टीचर एजुकेशन कोर्स (जैसा भी मामला हो, एनसीटीई या आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है) प्राप्त कर रहे हों, वह भी टीईटी/सीटीईटी में उपस्थित होने के लिए योग्य है।
- न्यूनतम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड के उतीर्ण या अंतिम वर्ष में उपस्थित हो।
Important Links | |
Apply Online | Click Here |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |