Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Deogarh District Court Recruitment 2024: ओड़िशा के देवगढ़ में आई Jr. Clerk, Jr. Typist, Stenographer की नई बहाली

Advertisement No. 01 of 2024 के अंतर्गत Office of the Disrict Judge, Deogarh द्वारा Junior Clerk Cum Copyist, Junior Typist तथा Stenographer Grade-III की बहाली हेतु Interested Candidates से Offline आवेदन आमंत्रित किया जाता है. पूरी तरह से भरा हुआ Prescribed Application फॉर्म दिनांक 26/06/2024 तक District Judge, Deogarh Court के पते पर पहुँच जाना चाहिए.

Deogarh District Court Recruitment 2024 Summary

Recruitment AgencyDeogarh District Court
Post NameJr. Clerk, Jr. Typist, Stenographer
No. of Vacancies07
EligibilityGraduation
Job LocationDeogarh, Odisha
Last Date26/06/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 26/05/2024
  • आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 26/06/2024

Application Fee

सभी वर्ग के उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

SLPost NameCategoryTotal
01.Jr. Clerk Cum CopiestUR-1, SC-1, ST-24
02.Jr. TypistSC-1, ST-12
03.Stenographer Gr.-IIISC-11
04.Total
SEBC वर्ग के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

 

Pay Scale: Jr. Clerk Cum Copiest तथा Jr. Typist के लिए Rs.19,900 – 63,200 (Level-4) तथा Stenogrpaher Grade-III के लिए Rs.25,500 – 81,100 (Level-7).

Deogarh District Court Recruitment 2024 Eligibility Criteria

सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता:

  1. किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation (+3) की डिग्री.
  2. किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से Computer Application में Diploma.
  3. आवेदक Oriya लिखने, पढ़ने एवं बोलने में सक्षम होना चाहिए तथा वो M.E Standard के सामान Oriya में टेस्ट पास होना चाहिए.
  4. Junior Typist पद के लिए अभ्यर्थी को 40 wpm के स्पीड से टाइपिंग अंग्रेजी में आना चाहिए. Stenographer Grade-II पद के लिए अभ्यर्थी को 80 wpm शॉर्टहैंड तथा 40 wpm टाइपिंग अंग्रेजी में आनी चाहिए.

Jr. Clerk, Jr. Typist, Stenographer Age Limit

आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 26/06/2024 तक आवेदन की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए आयु में सरकारी नियम के अनुसार छुट दी जाएगी.

How to Apply

भर्ती हेतु आवेदन Offline के माध्यम से किया जायेगा. आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरें तथा उसके एक Envelop में सील करके निचे दिए गया पते पर Speed Post / Registered Post के माध्यम से भेज दें. ध्यान रहे, आवेदन की अंतिम तिथि 26/06/2024 तक दिए गए पते पर आवेदन पहुँच जाना चाहिए.

भेजने का पता: The District Judge, Deogarh, At-District Court Complex Purunagarh, PO-Purunagarh, District-Deogarh, Odisha, PIN-768119″

Drop Box: आवेदन स्वयं भीं Administrative Office, 2nd Floor, District Court Coplext, Purunagarh, Deogarh, Deogarh के सामने रखे Drop Box में जमा कर सकते हैं.

आवेदन फॉर्म के साथ भेजे जाने वाले डाक्यूमेंट्स की सूचि:-

  • 10th, 12th तथा Graduation Certificate
  • Diploma in Computer Application की Self Attested Copy
  • Stenography तथा Typing Speed Certificate Self Attested Copy
  • दो अलग-अलग Gazetted Officer (Medical Practitioners अथवा Sarpanch द्वारा जारी किया हुआ  दो Original Character Certificate.
  • दो स्वयं का पता लिखा लिफाफा जिसपर एवं प्रत्येक पर 30 रूपया का स्टाम्प लगा होना चाहिए.
  • Self Attested जाति प्रमाण पत्र
  • Self Attested Employment Exchange Registration, PWD Certificate, Ex-Servicemen Certificate (if any).

जरुरी निर्देश:

  1. लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में “Application for the Post of (Post Name……” लिखा होना चाहिए.
  2. प्रत्येक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन होना चाहिए.
  3. सरकारी कर्मचारी आवेदन फॉर्म के साथ “No Objection Certificate” जरुरी लगायें.

Selection Process

Junior Clerk Cum Copyist का चयन 300 अंको का Written Test, 100 अंको का Computer Science Test (Practical) तथा 45 अंक Viva Voce Test के आधार पर किया जायेगा.

Junior Typist का चयन 100 अंको का Written Test, 50 अंको का Typinng Test (Computer पर), 100 का Computer Science Test तथा 35 अंको का Vivo Voce Test के द्वारा किया जायेगा.

Stenographer का चयन 100 अंको की Written Test, 50 अंको का Shorthand एवं Typing Test, 100 अंको का Computer Science Test एवं 35 अंको का Vivo Voce Test के माध्यम से होगा.

Deogarh District Court Jr. Clerk cum Copyist , Jr. Typist, Stenographer Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न तथा एग्जाम सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी Bihar Sarkari Naukri पर उपलब्ध है.

Important Links

Download Notification & FormClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Deogarh District Court Recruitment 2024
Deogarh District Court Recruitment 2024