Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

ECGC PO Notification 2024 Apply Online | ईसीजीसी लिमिटेड प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 आवेदन करें

ईसीजीसी लिमिटेड (एक भारत सरकार का उद्यम) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर की बहाली हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है. ईसीजीसी लिमिटेड एक Public Sector Enterprise है जो पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है. ECGC PO हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/09/2024 से 13/10/2024 के बीच अधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जा कर किया जा सकता है.

 

ECGC PO Vacancy 2024 Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 14/09/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13/10/2024
  • कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि: अक्टूबर 2024 के 4 सप्ताह के बाद
  • SC,ST,OBC के लिए Pre-Exam Training की तिथि: 28/10/2024 से 
  • ऑनलाइन परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: 05/11/2024 से 
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: 16/11/2024
  • ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट घोसना: 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2024.
  • इंटरव्यू तिथि: जनवरी/ फरबरी 2025

 

ECGC PO Vacancy 2024 Application Fee

  • SC, ST, PWD के लिए 175 रूपया
  • अन्य सभी के लिए 900 रूपया.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा.

 

ECGC PO Vacancy Details 2024

Typ of VacancySCSTOBCEWSURTotal
Backlog Vacancies0101010003
Vacancies Arising upto 31/03/2025 which may vary as per Requirement of the Company050310031637
Total060411031640

 

ECGC PO Recruitment 2024 Age Limit

01/09/2024 के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए. अर्थात, अभ्यर्थी का जन्म 02/09/1994 से पहले तथा 01/09/2003 के बाद नहीं होना चाहिए.

आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

  • SC/ST – 5 वर्ष
  • OBC – 3 वर्ष
  • PWD – 10 वर्ष

 

ECGC PO Vacancy 2024 Educational Qualification

01/09/2024 तक आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि होनी चाहिए.

 

Online Pre-Exam Training for SC/ST/OBC

वैसे अभ्यर्थी जो SC, ST तथा OBC वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं उनके लिए कंपनी द्वारा एक Online Pre-Exam Training आयोजित किया जायेगा. यदि जो कोई भी इस ट्रेनिंग में शामिल होना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में बताना होगा. Online Pre-Exam Training का मतलब यह नहीं है की अभ्यर्थी का इस जॉब के लिए चयन हो चूका है.

 

ECGC Limited PO Exam Pattern 2024

परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे. Paper-1 Objective Type एवं Paper-2 Descruptive Type. पेपर-1 की परीक्षा 200 अंको की होगी तथा पेपर-2 की परीक्षा 40 अंको की.

Paper-1 Objective Type:-

SR.No.Name of TestsNo. of QuestionsMax MarksDuration
01.Reasoning Ability505040 Min
02.English Language404030 Min
03.Computer Knowledge202010 Min
04.General Awareness404020 Min
05.Quantitative Aptitude505040 Min
Total200200140 Min

 

Paper-2 Descruptive Type:-

SR.No.Name of TestsNo. of QuestionsMax MarksDuration
01.Essay WritingOne out of Two Given Options2040 Min
02.English LanguageOne out of Two Given Options20

 

Penalty for Wrong Answer: Objective Type Test में प्रत्येक गलत जबाब के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा. यदि परीक्षार्थी किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं देते हैं एवं उसे खाली छोड़ देते हैं तो उसके लिए कोई अंक नहीं काटा जायेगा.

Exam Centres: ऑनलाइन परीक्षा 23 सेन्टर पर आयोजित की जाएगी. मुम्बई, ठाणे, नवी मुंबई, अहमदाबाद, गांधीनगर, पुणे, इंदौर, नागपुर, कोलकाता, प्रयागराज, वनारस, भुवनेश्वर, रायपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, कोयंबटूर, बंगलौर, एर्नाकुलम, हैदराबाद, विजाग, दिल्ली, नॉएडा, गुडगाँव, चंडीगढ़, मोहाली, कानपुर, पटना, रांची एवं जयपुर.

Interview: ऑनलाइन परीक्षा के बाद शोर्टलिस्टेड अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. कंपनी द्वारा इंटरव्यू का आयोजन मुंबई, कोलकाता, दिल्ली एवं बंगलौर में आयोजित की जाएगी. इंटरव्यू का सेन्टर, वेन्यू तथा समय एवं तिथि की जानकारी इंटरव्यू कॉल लैटर पर उपलब्ध होगी.

Final Section: योग्य अभ्यर्थी का अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.

 

How to Apply for ECGC PO Vacancy 2024

  • ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/09/2024 से 13/10/2024 के बीच भरा जायेगा.
  • आवेदन करने के लिए www.ecgc.in विजिट करें अथवा निचे दिए गए Direct Link पर क्लिक करें.
  • Click Here for New Registration वाले लिंक पर क्लिक करके, रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान एवं एक हाँथ से लिखा हुआ Declaration अपलोड करें.
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखें

 

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

ECGC PO Notification 2024 Apply Online
ECGC PO Notification 2024 Apply Online