गूगल पर वैकेंसी कैसे देखें: प्रत्येक वर्ष की तरह वर्ष 2025 में भी अलग-अलग सरकारी विभागों द्वारा सरकारी नौकरी निकाली जा रही है. विभागों द्वारा कुछ वैकेंसी नियमित आधार पर तो कुछ बहाली संविदा के आधार पर निकाली जाती है. साधारण रूप से इस तरह की सभी भर्तियों की जानकारी हम गूगल में सर्च करते हैं. गूगल में वैकेंसी सर्च करने के दो तरीके हैं, या तो आप गूगल सर्च में कुछ टाइप करके सर्च कर सकते हैं या फिर वॉइस सर्च द्वारा. गूगल में जॉब सर्च कैसे करें इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी निचे उपलब्ध है.
गूगल पर वैकेंसी कैसे देखें (Step-by-Step Guide)
गूगल में सरकारी जॉब की जानकारी तथा अन्य जानकारी सर्च करना बहुत हीं आसन है. बस सर्च करते समय कुछ बातों का ध्यान देना है. गूगल पर वैकेंसी की कुछ जानकारी फेक अथवा गलत होती है. अलग-अलग वेबसाइट द्वारा इस तरह की जानकारी ट्रैफिक लेने के मकसद से उपलब्ध कराई जाती है. भर्ती की जानकारी सर्च करते समय Google का AI Overview भी बहुत काम का होता है. बिना कोई वेबसाइट पर गए, आपको सारी जानकारी वहीँ मिल जाती है. चलिए देखते हैं की और क्या-क्या तरीकें हैं जिसके माध्यम से हम गूगल पर जॉब की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Voice Search एवं Text Search द्वारा गूगल पर वैकेंसी कैसे देखें
यदि आप चाहते हैं की आपके द्वारा सर्च की गई जानकारी उपयुक्त एवं सही हो तो इसके लिए आपको लॉन्ग टेल कीवर्ड टाइप करना होगा अथवा वॉइस सर्च करना होगा. उदाहरण के लिए, यदि आप बिहार में सरकारी नौकरी ढूंढना चाहते हैं तथा वो जानकारी हिंदी में चाहते हैं तो आपको सर्च करना होगा “bihar sarkari naukri in Hindi”. यह एक long tail keyword है, इस कीवर्ड को सर्च करते हीं गूगल आपको बिहार सरकारी नौकरी से सम्बंधित सभी हिंदी आर्टिकल का लिस्ट उपलब्ध करा देगा. ये आर्टिकल अलग-अलग वेबसाइट पर हो सकते हैं. यदि आपको जो टाइटल उचित लगता है उसपर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह आप हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में सर्च कर सकते हैं. इस तरह से वॉइस सर्च करते समय भी लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
कीवर्ड की मदद से इस तरह देखें गूगल पर वैकेंसी
(“quotation mark“) – साधारण रूप से लोग गूगल में बस कोई कीवर्ड टाइप करते हैं एवं उससे सम्बंधित गूगल बेस्ट रिजल्ट दिखाने की कोशिश करता है. लेकिन कभी-कभी वैसा रिजल्ट नहीं दिखा है जैसे अपने कीवर्ड टाइप किया था. यदि ऐसा नहीं होता है तो आप इसे quotation mark के अन्दर टाइप करें. जैसे “stenographer vacancy 2025“. स्टेनोग्राफर भर्ती से सबंधित सभी वेबपेज की लिस्ट आ जाएगी.
(intitle) – यदि आप किसी खास कीवर्ड से सम्बंधित वैकेंसी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे की SSC, Bihar Police, Railway, Clerk, Constable, Officer आदि तो आपको सर्च करने के लिए टाइप करना होगा intitle:ssc vacancy. गूगल आपको SSC भर्ती से सम्बंधित सभी पेज का लिस्ट उपलब्ध करा देगा.
(source) – यदि आपको किसी खास वेबसाइट से कोई वैकेंसी की जानकारी सर्च करना है तो टाइप करें source:biharsarkarinaukri.com vikas mitra vacancy. इस सर्च के माध्यम से बिहार सरकारी नौकरी .कॉम पर प्रकाशित विकास मित्र भर्ती से सम्बंधित सभी आर्टिकल का लिस्ट गूगल में दिख जायेगा.
(location) – यदि आप किसी शहर, जिला अथवा राज्य में रहते हैं एवं उसी जगह से निकाली गई वैकेंसी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे की बिहार में सरकारी नौकरी, तो आपको सर्च करना होगा bihar location:sarkari naukri. बिहार में निकाली गई सभी सरकारी नौकरी से सम्बंधित वेब पेज गूगल पर दिख जायेगा.
related – यदि आप किसी खास वेबसाइट पर भर्ती की जानकारी देखते हैं एवं इस तरह की और भी वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं तो सर्च करें related:biharsarkarinaukri.com. ऐसा करने पर बिहार सरकारी नौकरी .कॉम के जैसा और भी वेबसाइट का लिस्ट देख पाएंगे.
दोस्तों, इस तरह आप गूगल में अपने पसंद की भर्ती से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल में वैकेंसी देखने का और भी बहुत सारे तरीके हो सकते हैं. इसकी जानकारी भी आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं.