India Exim Bank MT Recruitment 2024: इंडिया एक्ज़िम बैंक की तरफ से Management Trainees के पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 50 रखी गई है. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 18/09/2024 से अंतिम तिथि दिनांक 07/10/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यदि आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
Summary | |
Recruitment Agency | Export-Import Bank of India |
Post Name | Management Trainees |
No. of Vacancies | 50 |
Eligibility | Mention In Article |
Job Location | India |
Exim Bank MT Salary | Rs.48480 – 85920/- |
Last Date | 07/10/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 18/09/2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07/10/2024
- ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: अक्टूबर 2024
Application Fee |
- General/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपया आवेदन शुल्क देने होंगे.
- SC/ ST/ PwBD/ EWS/ Female वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपया आवेदन शुल्क देने होंगे.
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान कर सकते हैं.
Post & Vacancy Details |
Category | Number Of Vacancies |
UR | 22 |
SC | 07 |
ST | 03 |
OBC (NCL) | 13 |
EWS | 05 |
Total Number Of Vacancies | 50 |
Eligibility Criteria |
शैक्षणिक योग्यता :-
स्नातक में न्यूनतम 60% कुल अंक/समकक्ष संचयी ग्रेड अंक औसत (CGPA) स्नातक पाठ्यक्रम न्यूनतम 3 वर्ष की पूर्णकालिक अवधि का होना चाहिए.
वित्त/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार/विदेश व्यापार या चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) में विशेषज्ञता के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/एमएमएस)। पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स न्यूनतम 2 साल की पूर्णकालिक अवधि का होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% कुल अंकों / समकक्ष सीजीपीए के साथ वित्त में विशेषज्ञता होनी चाहिए। सीए के मामले में प्रोफेशनल परीक्षा उत्तीर्ण करना ही पर्याप्त है.
वे उम्मीदवार जो पोस्ट ग्रेजुएशन या चार्टर्ड अकाउंटेंसी में अंतिम परीक्षा में शामिल हुए हैं एवं वर्ष 2025 में अपने परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
Age Limit |
आवेदक का आयु सीमा 01/08/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी. आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें.
- आवेदक का न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- आवेदक का अधिकतम आयु: 28 वर्ष
Important Links | |
Apply Online | Link Active On 18.09.2024 |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |