Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

India Post GDS Recruitment 2025: कुल रिक्ति 21,413, योग्यता 10वीं पास, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन प्रक्रिया शुरू

India Post GDS Recruitment 2025: दोस्तों, इंडिया पोस्ट द्वारा जी.डी.एस यानि ग्रामीण डाक सेवक की नई भर्ती एक बार फिर से आ गयी है. इस बार यह भर्ती “Gramin Dak Sevak (GDS) Online Engagement Schedule-I, January-2025” के अंतर्गत कुल 21,413 पदों पर निकाली गई है. भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

ग्रामीण डाक सेवक के अंतर्गत दो पद आते हैं, पहला है Branch PostMaster (BPM) एवं दूसरा है Assistant Branch PostMaster (ABPM/Dak Sevak). GDS के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 10/02/2025 से लेकर 03/03/2025 के तक भरा जायेगा. यदि आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके Official Website indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

Read Also: Bihar Post Office Vacancy 2025 (783 Posts) Full Details

India Post GDS Recruitment 2025 Overview

Recruitment AgencyIndia Post
Post NameGramin Dak Sevak
No. of Vacancies21,413 Posts
Eligibility10th Pass
Job LocationAll India
Last Date03/03/2025
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates for GDS Online Form 2025 

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 10/02/2025
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 03/03/2025
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भे सुधार करने की तिथि: 06/03/2025 से 08/03/2025.

Application Fee for Gramin Dak Sevak Vacancy 2025

GDS के पदों आवेदन करने के लिए Candidates को Rs.100 की फीस पेमेंट करना होगा. हालाँकि, Female Candidates, SC / ST Applicants, तथा PDW को कोई फी भुगतान नहीं करनी होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई आदि.

India Post GDS Bharti 2025 Post Details, Vacancy, Salary & Job Profile

पदों की संख्या21,413 Posts
पदों के नामसैलरी
Branch PostMaster (BPM)Rs.12,000 से 29,380/-
Assistant Branch PostMaster (ABPM / Dak Sevak)Rs.10,000 से 24,470/-

 

India Post GDS Me Kya Kam Hota Hai?

GDS BPM Job Profile (BPM का कार्य): Branch Post Office तथा India Post Payment Bank का प्रतिदिन का डाक संचालन का कार्य. विभाग द्वारा दिए Product एवं Services का Marketing तथा Promotion. सुचारू रूप से कार्यलय चलने की जिम्मेदारी जिसमे मेल सम्प्रेषण तथा डिलीवरी शामिल है. ABPM की गैरहाजरी में BPM को दोनों ड्यूटी साथ में करनी पड़ सकती है. Superior के द्वारा दिए गए कार्यों को भी करने की जिम्मेदारी उनकी होती है.

GDS ABPM Job Profile (ABPM का कार्य): Stamps / Stationery की बिक्री करना, घर-घर जाकर मेल की Delivery,  India Post Payment Bank का डिपाजिट / पेमेंट अथवा अन्य Transaction. डाक संचालन में Branch PostMaster की मदद करना. Department दारा दिए गए Product की मार्केटिंग तथा प्रचार करना. Branch PostMaster की गैरहाजिरी में उनका कार्य करना.

Gramin Dak Sevak State Wise Vacancy 2025

StatesLanguageVacancy
Andhra PradeshTelugu1215
AssamAssamese / Asomiya501
Bengali / Bangla145
Bodo6
English/Hindi03
BiharHindi783
ChhattisgarhHindi638
DelhiHIndi30
GujaratGujarati1203
HaryanaHindi82
Himachal PradeshHindi331
JammukashmirHindi/Urdu255
JharkhandHindi822
KarnatakaKannada1135
KeralaMalayalam1385
Madhya PradeshHindi1314
MaharashtraKonkan/Marathi25
Marathi1473
North EasternBengali / Kak Barak118
English / Garo / Hindi587
English / Hindi66
English / HIndi / Khasi117
English / Manipur301
Mizo71
OdishaOriya1101
PunjabEnglish / Hindi08
 
 
Punjabi392
TamilnaduTamil2292
Uttar PradeshHindi3004
UttarakhandHindi568
West BengalBengali869
West BengalBengali/Nepali07
Bhutia / English / Lepcha / Nepali18
English / Hindi15
Nepali14
TelanganaTelugu519
Total21413

 

Category Wise तथा Circle Wise Vacancy की पूरी जानकारी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के Pdf File Download कर सकते हैं.

India Post GDS Recruitment 2025 (शैक्षणिक योग्यता)

  • अंग्रेजी तथा गणित विषय के साथ Class 10th Pass होना चाहिए.
  • स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए.
  • अन्य योग्यता: कंप्यूटर की  जानकारी, साइकिल चलने की जानकारी, आजीविका के पर्याप्त साधन होना चाहिए.

India Post GDS Recruitment 2025 (आयु सीमा)

03/03/2025 को अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. Reserved Category के लिए Upper Age Limit में छुट दी जाएगी. जैसे अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के लिए 5 वर्ष की छुट, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 3 वर्ष की छूट तथा दिव्यांग (PWD) के लिए 10 वर्ष, 13 वर्ष तथा 15 वर्षों की छुट दी जाएगी.

India Post GDS Selection Process in Hindi

GDS का चयन कैसे होता है? आवेदकों को नियुक्ति के लिए System Generated Merit List के आधार पर शोर्टलिस्ट किया जायेगा. Secondary (10th) परीक्षा में लाये गए अंको के आधार पर Merit List तैयार किया जायेगा. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध है. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है.

Apply Online Direct Link 

RegistrationClick Here
Apply OnlineClick Here
Check Application StatusClick Here
Check Payment StatusClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Circle & Category Wise VacancyClick Here
Official WebsiteClick Here

 

India Post GDS Recruitment 2025
India Post GDS Bharti 2025

 

India Post GDS Post Preference Number Kya Hai?

Ans: ऑनलाइन आवेदन करते समय District एवंPost Office का चॉइसदेना पड़ता है. यह पर आप अपनाPost Preference दे सकते हैं

India Post Gramin Dak Sevak GDS Salary Kitni Hai?

Ans: BPM के लिए Rs.12,000 – 29,380 तथा ABPM/Dak Sevak के लिए Rs.10,000 – 24,47Monthly.

India Post GDS Me Kya Kam Hota Hai?

Ans:इस आर्टिकल में हमने India Post GDS का Job Profile विस्तार से बताया है, आवेदन करने से पहले इसे जरुर पढ़ें.