Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 02/2025: भारतीय वायु सेना की तरफ से Agniveer Vayu Intake 02/2025 Selection Test हेतु महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. दिनांक 08/07/2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है. योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 28/07/2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भारतीय वायु सेना की अधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जा कर कर सकते हैं. इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी निचे उपलब्ध है.
ध्यान दें: यह सेलेक्शन टेस्ट Commissioned Officer / Pilots / Nagigaors / Airmen के रूप में चयन के लिए नहीं है.
Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 02/2025 Summary | |
Recruitment Agency | Indian Airforce |
Test Name | Agniveer Vayu Intake 02/2025 |
No. of Vacancies | n/a |
Eligibility | Intermediate / Engg. Diploma |
Job Location | All India |
Last Date | 28/07/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
Important Dates |
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 08/07/2024
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 28/07/2024
- ऑनलाइन परीक्षा तिथि: 18/10/2024 से शुरू
Application Fee |
सभी वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क Rs.550 रूपया होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा, जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग आदि.
Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 02/2025 Notification |
Agniveer Vayu Intake 02/2025 एक Selection Test है जिसका नोटिफिकेशन Agnipath Scheme के अंतर्गत Agniveervayu पद पर चयन हेतु निकाली जाती है. भारतीय वायु सेना में इस पद भर्ती होना का मौका राष्ट्र के युवायों को दिया जाता है. इस पद पर सेवा की अवधि 4 वर्षो की होती है. योग्य एवं अविवाहित महिला तथा पुरुष उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जैसा की ऊपर देख सकते हैं ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08/07/2024 से शुरू हो रहा है. यदि आप भी 4 वर्षो के लिए इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अभी आवेदन करें.
Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 02/2025 Eligibility Criteria |
विज्ञान विषय वाले के लिए:-
किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 50% अंको के साथ गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी में Intermediate (10+2) परीक्षा उतीर्ण तथा अंग्रेजी विषय में अलग से 50% अंक होने चाहिए.
अथवा
50% अंको के साथ Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile / Computer Science / Instrumention Technology / Informaton Technology में Engineering Diploma. इसके अलावा 50% अंक अलग से अंग्रेजी विषय में होना चाहिए.
अथवा
50% अंको के साथ 2 वर्ष का Vocational Course Physics एवं Mathematics बिषय के साथ. 50% अंग्रेजी विषय में होना जरुरी है.
अन्य विषय के लिए:-
50% अंको के साथ Intermediate (10+2) परीक्षा उतीर्ण तथा अलग से 50% अंक अंग्रेजी विषय में होना चाहिए.
अथवा
50% अंको के साथ 2 वर्ष का Vocational Course. 50% अंग्रेजी विषय में होना जरुरी है.
ध्यान दें: आवेदक (महिला एवं पुरुष) शादी-शुदा नहीं होना चाहिए तथा 4 वर्षो की सर्विस अवधि के दौरान उन्हें शादी करने की अनुमति नहीं होगी.
Age Limit for Agniveer Vayu Intake 02/2025 |
- आवेदक का जन्म 03/07/2004 एवं 03/01/2008 के बीच होना चाहिए.
- यदि अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया का सभी चरण पूरा करते हैं, तब उनकी अधिकतम आयु सीमा Enrolment की तिथि तक 21 वर्ष होनी चाहिए.
Medical Standard for Agniveer Vayu Intake 02/2025 |
Height:-
- पुरुष उम्मीदवार के लिए: 152.5 cms
- महिला उम्मीदवार के लिए: 152 cms
Chest:-
- पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 77 cms एवं फुलाकर 82 cms.
- महिला उम्मीदवार के लिए: छाती की दीवार 05 सेमी की न्यूनतम विस्तार सीमा के साथ अच्छी तरह से आनुपातिक और अच्छी तरह से विकसित होनी चाहिए।
Weight:
- लम्बाई एवं आयु के अनुपात में होना चाहिए.
Hearing:
- उम्मीदवार को सामान्य रूप से सुनाई देना चाहिए. प्रत्येक कान के द्वारा 6 मीटर की दुरी से Forced Whisper सुनने में सामर्थ होना चाहिए.
Dental:
- अभ्यर्थी के पास Health Gum, Good Set of Teeth एवं कम से कम 14 Dental Points.
Visual Standard:
- 6/12 Each Eye, Correctable to 6/6 each eye.
Physical Fitness Test (PFT) | ||
Test Name | Male | Female |
Run | 1.6 km in 7 Minutes | 1.6 km in 8 Minutes |
Push-Ups | 10 Push-ups in 1 Minute | — |
Sit Ups | 10 Sit-ups in 1 Minute | 10 Sit-ups in 1 Minute 30 Second |
Squats | 20 Squats in 1 Minute | 15 Squats in 1 Minute |
Agniveer Vayu Recruitment 2024 Apply Online Links | |
Apply Online | Click Here On 08/07/2024 |
Login | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒ | Join Telegram |
Join WhatsApp |
Agniveer Vayu Salary Per Month Pay (Allowance and Allied Benefits)
Agnipath Scheme के अंतर्गत Agniveer Vayu को Fixed Yearly Increment के साथ Rs.30,000 प्रति महीना Agniveer Pakage के रूप में दिया जायेगा. इसके अलावा उन्हें One Time Seva Nidhi Pakage भी दिया जायेगा, जिसकी जानकारी निचे उपलब्ध है.
Year | Customised Pakage | In Hand (70%) | Contribution to Agniveers Corps Fund (30%) | Contribution to Corps Fund by |
All Figures in Rs. (Monthly Contribution) Approximately | ||||
1st Year | Rs.30,000/- | Rs.21,000/- | Rs.9,000/- | Rs.9,000/- |
2nd Year | Rs.33,000/- | Rs.23,000/- | Rs.9,000/- | Rs.9,000/- |
3rd Year | Rs.36,500/- | Rs.25,550/- | Rs.10,950/- | Rs.10,950/- |
4th Year | Rs.40,000/- | Rs.28,000/- | Rs.12,000/- | Rs.12,000/- |
Total Contribution After 4 Years | Rs.5.02 Lakh | Rs.5.02 Lakh | ||
Exit After 4 Years | Rs.10.04 Lakha as Seva Nidhi. |
Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 02/2025 Syllabus
Online Test (Phase-1) के लिए योग्य अभ्यर्थी को उनके Registered Email Id पर परीक्षा के समय से 48 से 72 घंटा पहले एडमिट कार्ड भेजा जायेगा.
(a). Science Subject के लिए यह टेस्ट 60 मिनट का होगा जो Physics, Mathematics एवं English विषय पर आधारित होगा. यह टेस्ट CBSE 10+2 Syllabus पर आधारित होगा.
(b). Science के अलावा Other Subject के लिए यह टेस्ट केवल 45 मिनट का होगा. यह टेस्ट English, Reasoning एवं English Subject पर आधारित होगा.
(c). Science Subject & Other Than Science Subject: यह टेस्ट 85 मिनट का होगा जो की Physics, Mathematics, English, Reasoning एवं General Awareness पर आधारित होगा.
- प्रत्येक सभी उत्तर के लिए एक अंक दिए जायेंगे.
- Unattempted Questions के लिए Nil (0) अंक दिए जायेंगे.
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक दिए जायेंगे.
Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 02/2025 Admit Card
Phase-1 एवं Phase-2 परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट आउट होना चाहिए. Official Portal पर जाकर Admit Card Download किया जा सकता है. एडमिट कार्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी Detailed Notification में उपलब्ध है.