Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Indian Army SSC Technical Recruitment Online Form 2024: Indian Army की तरफ से आई SSC Technical की नई बहाली, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

Indian Army APR 2025 Course के लिए SSC (टेक)-64 पुरुषों एवं SSCW (टेक)-35 महिलाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किया गया है. इस पद पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16/07/2024 से अंतिम तिथि दिनांक 14/08/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Read Also: RRC CR Apprentice Recruitment 2024 in Hindi

Indian Army SSC Technical Recruitment 2024 Summary

Recruitment AgencyIndian Army SSC
Post NameSSC (Tech)- 64 Men एवं SSCW (Tech)- 35 Women
No. of Vacancies381
EligibilityMention In Article
Job LocationIndia
Last Date14/08/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 16/07/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14/08/2024

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान कर सकते हैं. 

Application Fee

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क नही लिया जा रहा है.

Post & Vacancy Details

Core Engg StreamSSC (Tech)-64 MenSSC (Tech)-35 Women
Civil7507
Computer Science6004
Electrical3303
Electronics6406
Mechanical10109
Misc Engg Streams170
कुल पद 35029
केवल रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए
EntryPostRemarks
BE/B Tech01किसी भी टेक स्ट्रीम में BE/B
SSC (W) (Non Tech) (Non UPSC)01किसी भी स्ट्रीम में स्नातक

 

Read Also: JPSC CDPO Mains Exam 2024 Apply Online

Eligibility Criteria

वे उम्मीदवार जो अपेक्षित इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम उत्तीर्ण कर चुके हैं या इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में हैं, आवेदन करने के पात्र है. इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को 01 अप्रैल 2025 तक सभी सेमेस्टर/वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण जमा करना होगा एवं अधिकारियों के प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख से 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई, तमिलनाडु. ऐसे उम्मीदवारों को समय-समय पर अधिसूचित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में प्रशिक्षण की लागत की वसूली के लिए अतिरिक्त बांड आधार पर शामिल किया जाएगा और साथ ही वजीफा भी दिया जाएगा.

नोट: अंतिम वर्ष में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थी जिनकी अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 01 अप्रैल 2025 के बाद निर्धारित की जाएगी, वे इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपनी डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, वे केवल तभी पात्र होंगे जब वे डिग्री 2 परीक्षा के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हों.

Age Limit:  01 अप्रैल 2025 को 20 से 27 वर्ष (उम्मीदवारों का जन्म 02 अप्रैल 1998 और 01 अप्रैल 2005 के बीच, दोनों दिन शामिल).

हार्नेस में शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बल के रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए.

(i) SSCW (Non Tech) (Non UPSC) किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

(ii) किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में SSCW (Tech). B.E. / B. होना चाहिए.

नोट: डिग्री के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह 01 अप्रैल 2025 तक डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण भर्ती महानिदेशालय को जमा कर दे, अन्यथा उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

आयु सीमा: SSCW (Non Tech) [Non UPSC] एवं SSCW(Tech)- A – 01 अप्रैल 2025 को अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए.

Age Limit

आवेदक का आयु 01.04.2025 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार सभी उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी.

  • SSC (Tech) के लिए – 64 पुरुष एवं SSCW (Tech)- 35 महिलाएं के लिए: 20-27 वर्ष
  • केवल हार्नेस में शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बलों के रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए: 35 वर्ष

Important Links

Apply OnlineClick Here To Apply
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Read Also: AFMS SSC Medical Officer Recruitment 2024

Indian Army SSC Technical Recruitment Online Form 2024
Indian Army SSC Technical Recruitment Online Form 2024