Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

भारतीय नौसेना में SSR Medical Assistant 02/2024 का आवेदन शुरू [Apply Now]

Indian Navy SSR Medical Assistant Vacancy 2024: भारतीय नौसेना में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (मेडिकल असिस्टेंट) 02/2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है. 10+2 उतीर्ण छात्र इस पद के लिए जल्द-से-जल्द अपना आवेदन करें. भारतीय नौसेना की यह भर्ती इंटरमीडिएट लेवल पर निकाली जाती है. यदि आप एक पुरुष उम्मीदवार हैं तथा सभी शैक्षणिक योग्यताएं पूरा करते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07/09/2024 से शुरू हो चूका है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17/09/2024 है.

Read Also: MPRSB Cooperative Intern Recruitment 2024: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित की तरफ से आई Cooperative Intern की नई बहाली, आवेदन शुरू

Indian Navy SSR Medical Assistant Vacancy 2024

Recruitment AgencyIndian Navy
Recruitment NameSSR Medical Assistant 02/2024
No. of Vacanciesn/a
Eligibility Criteria10+2 Pass
Last Date17/09/2024

 

भारतीय नौसेना सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (मेडिकल असिस्टेंट) 02/2024 का नोटिफिकेशन 2024

दोस्तों भारतीय नौसेना में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (मेडिकल असिस्टेंट) 02/2024 बैच के लिए नौसैनिक के रूप में अविबाहित पुरुष अभ्यर्थीयों से ई-आवेदन पत्र आमंत्रित करती है. यह पाठ्यक्रम नवम्बर 2024 में प्रारम्भ होने वाले है. Indian Navey द्वारा निकाली गई SSR Medical Assistant भर्ती हेतु केवल पुरुष अभ्यर्थी हीं आवेदन कर सकते हैं.

 

भारतीय नौसेना सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (मेडिकल असिस्टेंट) हेतु योग्यता, आयु एवं सैलरी

  • शैक्षणिक योग्यता: 50% अंको के साथ बायोलॉजी, भौतिकी एवं रसायन विषय में 10+2 परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए. 40% अंक प्रत्येक विषय में होना चाहिए.
  • आयु सीमा: आवेदक का जन्म 01/11/2003 से 30/04/2007 के बिच होना चाहिए.
  • वेतन एवं भत्ता: भर्ती होने के उपरान्त प्रारंभिक परिक्षण के दौरान नौसैनिकों को Stipend के रूप में 14,600 रूपया प्रति महीना दिया जायेगा. परिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें Defence Pay Metrix Level-3 (Rs.21,700 – 69,100) में रखा जायेगा. इसके अलावा उन्हें सैनिक सेवा भाता 5200 रुपये + महंगाई भत्ता को जोड़कर दिया जायेगा.
  • सुरक्षा बीमा: सुरक्षा बीमा (योगदान पर) 75 लाख रुपये नौसैनिकों के लिए लागु है.

 

भारतीय नौसेना SSR (Medical Assistant) चयन प्रक्रिया 2024

एस.एसआर (मेडिकल असिस्टेंट) 02/2024 के चयन प्रक्रिया में 2 चरण शामिल किया गया है. (01). Shortlisting एवं (02). PFT, Written Test, Medical Exam. अभ्यर्थीओं का शोर्टलिस्टिंग उनके 10+2 परीक्षा में लाये गए अंकों के आधार पर किया जायेगा. द्वितीय चयन में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमे 1.6 कलोमीटर की दौड़, उठक-बैठक, पुश-अप, सहित-अप आदि करवाया जायेगा. उसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जो 100 अंको का होगा. यह परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषायों में आयोजित की जाएगी.

 

भारतीय नौसेना SSR (Medical Assistant) का आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07/09/2024 से शुरू हो चूका है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17/09/2024 है. अधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिए आपके पास निम्लिखित दस्ताबेज होने चाहिए.

  • 10+2 का मार्कशीट.
  • ईमेल-आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की हार्ड कॉपी को प्रिंट करा के अपने पास सुरक्षित रख लें.

Read Also: बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2024: बिहार के मधुबनी जिले में आई विकास मित्र की नई भर्ती, आवेदन शुरू

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

भारतीय नौसेना में SSR Medical Assistant 02/2024
भारतीय नौसेना में SSR Medical Assistant 02/2024