Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

ISRO LPSC Recruitment 2024: इसरो की तरफ से आई अलग-अलग पदों पर नई बहाली यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर में कुल 30 रिक्त पदों पर अलग-अलग पदों पर नई बहाली निकाली गई है. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 27/08/2024 से अंतिम तिथि 10/09/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Read Also: 10वीं पास के लिए ITBP की तरफ से आई कांस्टेबल किचन सर्विसेज की नई भर्ती, 819 पदों पर सीधा मौका आवेदन शुरू

Summary

Recruitment AgencyIndian Space Research Organisation
Post NameVarious
No. of Vacancies30
EligibilityMention In Article
Job LocationIndian Space Research
Last Date10/09/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि दिनांक: 27/08/2024
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक: 10/09/2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 11/09/2024

Application Fee

  • इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे.
  • लिखित परीक्षा के बाद पूरी राशि रु. सभी महिला एवं SC/ ST/ PwBD/ ESM के मामले में 750/- रुपये वापस किए जाएंगे तथा अन्य सभी को 500 रूपये वापस किया जायेगा.

Post & Vacancy Details

Post No.Post NameDisciplineTotal Post
773Technical AssistantMechanical10
774Technical AssistantElectrical01
775Technician – BWelder01
776Technician – BElectronic Mechanic02
777Technician – BTurner01
778Technician – BMechanic Auto Electrical and Electronics01
779Technician – BFitter05
780Technician – BMachinist01
781Heavy Vehicle Driver ‘A’Heavy Vehicle Driver ‘A’05
782Light Vehicle Driver ‘A’Light Vehicle Driver ‘A’02
783CookCook01
Total Number Of Vacancies 30

 

Eligibility Criteria

Technical Assistant (Mechanical)

⇢➤ प्रथम श्रेणी के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

Technical Assistant (Mechanical

⇢➤ प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

Technician – B

⇢➤ NCVT से वेल्डर/इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक/टर्नर/मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/फिटर/मशीनिस्ट ट्रेड में SSLC/ SSC pass + ITI/ NTC/ NAC की डिग्री होनी चाहिए.

Heavy Vehicle Driver ‘A’

⇢➤ SSLC/ SSC/ Matric/ 10th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

⇢➤ 5 वर्ष का अनुभव, जिसमें से न्यूनतम 3 वर्ष भारी वाहन चालक के रूप में एवं शेष अवधि हल्के मोटर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए.

⇢➤ वैधानिक होने पर HVD लाइसेंस एवं लोक सेवा बैज होना चाहिए.

Light Vehicle Driver ‘A’

⇢➤ SSLC/ SSC/ Matric/ 10th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

⇢➤ हल्के वाहन चालक के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

⇢➤ वैध LVD लाइसेंस होना चाहिए.

Cook

⇢➤ SSLC/ SSC पास होना चाहिए.

⇢➤ किसी अच्छी तरह से स्थापित होटल/कैंटीन में समान क्षमता (कुक के रूप में) में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 10/09/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षितश्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी.

  • आवेदक का न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • आवेदक का अधिकतम आयु: 35 वर्ष

आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें. 

Selection Process

इन पदों पर भर्ती दो चरणों में किया जायेगा.

⇢➤ चरण I: सबसे पहला चरण में लिखित परीक्षा लिया जायेगा. जिसमे 80 बहुविकल्पीय प्रश्न के साथ 90 मिनट की अवधि के लिए परीक्षा लिया जायेगा. प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा. प्रत्येक गलत पर 0.33 ऋणात्मक अंक होगा. 

⇢➤ चरण II: लिखित परीक्षा पास करने के आधार पर, 1.5 के अनुपात में कम से कम 10 अभ्यर्थी कौशल परीक्षा के लिए चयनित किए जायेंगे.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें.

Read Also: RSMSSB CET 12th Level Notification 2024 Out | राजस्थान में शुरू हुआ 12वीं स्तरीय सीईटी परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन, 2024

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

ISRO LPSC Recruitment 2024
ISRO LPSC Recruitment 2024