बहुत सारे छात्र यह जानना चाहते हैं की आईटीआई करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है, आईटीआई करने के बाद जॉब कैसे मिलती है, कितनी सैलरी मिलती है, आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है इत्यादि. दोस्तों, यदि उनमे से आप भी एक हैं तथा इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस अर्टिकल को पूरा पढ़ें.
यह अर्टिकल आई.टी.आई पास करने के बाद मिलने वाले जॉब पर पूरी रिसर्च करके बनाया गया है. यदि आप अपनी आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं तो अब आपके पास ऐसे बहुत से नौकरी के विकल्प खुल जाते हैं जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते हैं. आईटीआई करके क्या बन सकते हैं, आईटीआई करने के फायदे हैं आदि सभी सवालों के जबाब इस आर्टिकल में मिल जायेंगे.
आईटीआई करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है
आई.टी.आई. पूरी करने के बाद आपको अपरेंटिस, टेकनीशीयन, ट्रेड अपरेंटिस, रेलवे ग्रुप-डी, आर्टिजन ट्रेनी आदि जैसी नौकरियां मिल सकती है. इन सारे पदों की बहाली सरकारी, अर्धसरकारी तथा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग संथाओं की तरफ से निकाली जाती है. साधारण रूप से इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन +ITI डिप्लोमा होता है. ऊपर बताये गए जॉब्स के अलावे और भी कौन कौन सी नौकरी कर सकते हैं इसकी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
- ITI Apprentice
- Technician
- Technical Assistant
- Trade Apprentice
- Field Worker
- Railway Group D
- Artisan Trainee
- Technical tradesman
ऊपर बताये गए पदों के अलावा और भी कई करे पद हैं जो आईटीआई करने के बाद मिल सकती है. अब बात करते हैं इन पदों के बारे में जैसे की ये पद होते क्या हैं, इन पदों की भर्ती प्रक्रिया क्या है, किन-किन संस्थायों द्वारा इन पदों की भर्ती निकाली जाति है.
Apprentice in Railway & Other Company
Trade Apprentice in Ordnance Factory, IOCL या ITI apprentice in Vizag Steel Plant, यह सभी एक अपरेंटिस के पद होते हैं. यह एक प्रशिक्षु रूप में कार्य करता है. यह एक स्थायी नौकरी नहीं है. कार्य अवधि एक से वर्ष की होती है, इस अवधि के दौरान अपरेंटिस पर कार्यरत अभ्यर्थी को Stipend भी दिया जाता है. सरकारी तथा प्राइवेट कंपनी द्वारा दी जाने वाली Stipend अलग-अलग दी जाति है. प्राइवेट कंपनी द्वारा 8 से 10 हजार तथा सरकारी कंपनी द्वारा 10 से 12 हजार दी जाती है. इस पद की बहाली बहुत सारी अलग-अलग कपनियों द्वारा निकाली जाती है, हालाँकि ज्यादातर बहाली रेलवे विभाग की तरफ से निकाली जाती है. आईटीआई करने के बाद आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक वर्ष की Apprenticeship पूरी करने के बाद आपको एक NAC का सर्टिफिकेट भी मिलता है.
Technician in Railway
साधारण रूप से टेक्नीशियन की बहाली भारतीय रेलवे द्वारा निकाली जाती है, यह पद ग्रुप-C के अंतर्गत आता है, जिसका ग्रेड पे Rs.1900 तथा बेसिक पे Rs.19900 + DA, TA एवं HRA दिया जाता है. टेक्नीशियन का काम रेलवे के तकनिकी खरावी को ठीक करना एवं रेलवे के उंदर लगे उपकरणों के रख रखाव तथा लगे उपकरणों को ठीक करना होता है. एक टेक्नीशियन को जूनियर इंजिनियर के अंडर में कार्य करना होता है. पोस्टिंग होने के पहले इस पद के लिए 6 महीने की ट्रेनिंग होती है. 18 से 28 वर्ष के बिच वाले कैंडिडेट इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Senior Technical Assistant in DRDO
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद की बात करें तो यह पद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन अर्थात DRDO द्वारा निकाली जाती है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए तथा साथ हीं साथ ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. मुख्य रूप से Senior Technical Assistant का कार्य DRDO में काम कर रहे वैज्ञानिकों की मदद करना होता है. यह Pay Level-6 के अंतर्गत आता है जिसका वेतनमान 35400-112400 रूपया है.
Group D Post in Railway
वैसे तो इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन होता है लेकिन ITI उम्मीदवार को ज्यादा Preference दिया जाता है. रेलवे ग्रुप-डी पद की कार्यों की बात करें तो इन्हें रेलवे पटरियों तथा रेलवे कोच आदि के रख रखाब के काम दिए जाते हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए. अरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को उम्र सीमा में छुट प्रदान की जाति है. यह पद Pay Scale Rs.5200-20200 के अंतर्गत आता है.
आईटीआई के बाद कौन सी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है?
आई.टी.आई पूरी करने के बाद सबसे अच्छी सरकारी नौकरी की बात करें, तो इन विभागो में हो सकती हैं जैसे… रेलवे, DRDO, ISRO, पब्लिक सेक्टर अंडर टेकिंग तथा राज्य सरकार आदि क्षेत्रो में नौकरी.
रेलवे:- आईटीआई वाले उम्मीदवार रेलवे में टेक्नीशियन, हेल्पर, लोको पायलट आदि पदों के रूप में जॉब कर सकते हैं. इन सभी पदों पर अच्छी सैलरी मिल जाती है, साथ ही अन्य सभी भत्ते भी दिए जाते है जैसे. चिकित्सा की सुविधा, रहने के लिए घर एवं रेलवे पास इत्यादि.
DRDO: आईटीआई उम्मीदवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट रूप में नौकरी करने का मौका मिलता है. जिसके लिए हर महीने 28000 रूपये तक सैलरी दी जाती है. इसमें जॉब करके एक अच्छा कैरियर चुनने का विकल्प मिलता है. यदि आप एक ITI धारक हैं तो DRDO की परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं. इसमें वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों के साथ काम करने का मौका मिलता है.
ISRO: दोस्तों, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भी आईटीआई धारक को जॉब करने का मौका देता है. ITI करके ISRO में सरकारी नौकरी करने का बहुत ही बढ़िया विकल्प मिल जाता है. इसमें नौकरी करने पर हर महीने 21,700 रूपये तक सैलरी दी जाती है.
राज्य सरकार: राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए बहाली निकाली जाती है जिसके लिए आईटीआई धारक को भी मौका मिलता है. यह उनके लिए एक अच्छा विकल्प होता है. इसमें जॉब करने पर बहुत ही अच्छी सैलरी दी जाती है. यह जॉब PWD, नगर निगम एवं यात्रा तथा पर्यटन जॉब के लिए नियुक्त किया जाता है. दोस्तों इन सबके अलावा और भी बहुत सारी कंपनी है जो ITI Holders को नौकरी उपलब्ध कराती है.
आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
अलग अलग पदों के लिए सरकारी, अर्धसरकारी, प्राइवेट कंपनियों द्वारा अलग अलग सैलरी दी जाती है, जो इस प्रकार है.
- ITI Apprentice पद के लिए 10000 रूपये से लेकर 11,600 रूपये तक की मासिक सैलरी दी जाती है.
- Technician पद के लिए सरकारी विभाग में जॉब करने पर 26,000 रूपये तक सैलरी दी जाती है. उनका ग्रेड पे 1900 रुपये होता है.
- Technical Assistant की मासिक सैलरी 50,000 रूपये से लेकर 51,702 रूपये बिच होती है.
- Trade Apprentice पदों में जॉब करने पर लगभग 10000 से 40000 रूपए तक सैलरी मिल सकती है, वो निर्भर करता है अलग-अलग कंपनी पर.
- Field Worker को 8000 रूपये से लेकर 20,000 रुपये तक की मासिक सैलरी दी जाति है.
- Railway Group D इस विभाग में सरकारी नौकरी करने पर लेवल 01 का वेतन दिया जाता है. शुरुआती सैलरी 18000 रूपये समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते है.
- Artisan Trainee पद के लिए 50000 रूपये तक की मासिक सैलरी दी जाती है.
- Technical tradesman पद के लिए 21,700 रूपये से 69,100 रुपये तक की Monthly Salary दी जाती है.
आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?
हमने देखा है ITI कोर्स करने वाले ज्यादातर छात्र Electrician Trade लेना पसंद करते हैं. उन छात्रों उनके अनुसार Electrician Trade में मौका ज्यादा मिलता है. खैर, ये तो उन छात्रों का सोचना है. वैसे इलेक्ट्रीशियन के अलावा और भी बहुत अच्छे ट्रेड भी हैं जिनमे आप अपना करियर बना सकते हैं. जैसे Fitter, Diesel Mechanic, Machinist, Welder, Plumber, Wireman Trade आदि.
आईटीआई करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है, इसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध करा दी है. यदि आप आईटीआई कोर्स कर के अपना करियर बनाना चाहते है तो, आप उस फिल्ड को चुने जिसमे आपकी भी रूचि हो. ITI के किसी भी ट्रेड में अच्छी ट्रेनिंग लेकर एक अच्छी सैलरी वाली जो प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप बिहार में जॉब करने में रूचि रखते हैं तो आप हमारे वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri पर आ कर बिहार में निकलने वाली सभी नई भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.