ITI Pass Sarkari Job 2024: यदि आप यह जानना चाहते हैं की आईटीआई पास के लिए कौन-कौन वैकेंसी निकली है तो, यहाँ मिलेगी आईटीआई पास के लिए सरकारी नौकरी की वैकेंसी की जानकारी, तथा आवेदन करने के लिए Apply Link.
ITI Pass Sarkari Job June 2024 | |
Act Apprentices Training | 1104 Posts |
Technician Grade 3 | 2000 Posts |
Apprentice | 1010 Posts |
Head Constable Workshop | 13 Posts |
Constable Technical | 34 Posts |
Total | 4161 |
RRC NET Act Apprentices Training Vacancy 2024
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर की तरफ से 1104 रिक्त पदों Act Apprentices Training की नई बहाली निकाली गई है. यह नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट apprentice.rrcner.net पर दिनांक 12/06/2024 को उपलब्ध कराया गया है. नोटिफिकेशन संख्या है NER /RRC /Act Apprentice / 2024-25. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता की बात करें तो 50% अंको के साथ 10वीं उतीर्ण तथा अधिसूचित ट्रेड में ITI होना चाहिए. 15 से 24 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि Act Apprentices Training पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी तथा अप्लाई लिंक निचे दिया गया है.
BSPHCL Technician Grade 3 Vacancy 2024
Technician Grade 3 की यह बहाली बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की तरफ से निकाली गई है. टेक्नीशियन ग्रेड-3 पद के लिए कुल वैकेंसी 2000 है. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं+ITI है. 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं इस पद के लिए आवेदन. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20/06/2024 से 19/07/2024 के बीच भरा जायेगा. अप्लाई लिंक निचे उपलब्ध है.
ICF Chennai Apprentice Vacancy 2024
Integral Coach Factory, Chennai की तरफ से 1010 पदों पर निकाली गई है Apprentice की नई बहाली. 10वीं+ITI Diploma होल्डर एवं Non-ITI कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन. आवेदन फॉर्म दिनांक 22/05/2024 से 21/06/2024 के बिच भरा जाएगा. अधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यदि आप भी बनना चाहते है ICF का हिस्सा तो अभी करें आवेदन. डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध है.
BSF Water Wing HC Workshop Vacancy 2024
यह भर्ती Boarder Security Force (BSF) की तरफ से निकाली गई है. पद का नाम है Head Constable Workshop. यह पद अलग-अलग ट्रेड के लिए निकाली गई है. इस पद के लिए कुल वैकेंसी 13 है. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं+ITI है. आयु सीमा की बात करें तो इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. पूरी जानकारी तथा Apply Link निचे उपलब्ध है.
BSF Constable Technical Vacancy 2024
Directorate General Border Security Force द्वारा Constable Technical पद हेतु नई बहाली निकाली गई है. यह एक ग्रुप-सी पद है जिसका Pay Scale Rs.21,700 – 69,100 है. Constable Technical के अलग-अलग ट्रेड के लिए कुल वैकेंसी 34 है. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन + सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा है. अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बिच है, वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालाँकि, Departmental Candidate के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक की हो सकती है. आवेदन करने के लिए लिंक निचे उपलब्ध है.
ITI Pass Sarkari Job 2024 Notification
आईटीआई पास करने के बाद नौकरी करने के बहुत सारे बिकल्प खुल जाते हैं. बहुत सारे अलग-अलग Technical पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई पास के लिए नौकरी की नई-नई बहाली अलग-अलग Organization द्वारा निकाली जाती है. इसके लिए Notification भी अलग-अलग वेबसाइट पर जारी किया जाता है. यदि आप चाहते हैं की ITI Diploma पर निकाली गई सारी वैकेंसी की जानकारी तथा इसका Notification एक जगह एक हीं पेज पर उपलब्ध हो. तो आप इस पेज पर आ कर इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
आईटीआई पास सरकारी नौकरी
आईटीआई पास करने के बाद सरकारी नौकरी तो मिलती हीं है. यदि सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है तो आप बड़ी-बड़ी कंपनी में प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं. आईटीआई पास करने के बाद प्राइवेट नौकरी में भी अच्छी खासी सैलरी दी जाती है. यदि फिर भी आपको प्राइवेट नौकरी नहीं करनी है तो आईटीआई पास करने के बाद Railway, BSF, CRPF तथा और भी बहुत सारी Organization द्वारा निकाली गई भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. ITI करने के बाद यदि आप Apprenticeship करते हैं तो यह आपके जॉब के लिए और भी अच्छा होगा.
ITI Ke Baad Sarkari Naukri
क्या आपको पता है की आईटीआई करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है. इस टॉपिक पर हमने एक प्रॉपर आर्टिकल लिखा है जिका लिंक निचे उपलब्ध करा दिया जायेगा. आईटीआई करने के लिए बहुत सारी मिल सकती है जैसे तकनीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट, फिल्ड वर्कर, ट्रेड अपरेंटिस, ट्रेड्समैन आदि.
इसे पढ़ें: आईटीआई करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है
ITI Pass Sarkari Job Salary
आईटीआई डिप्लोमा पर मिलने वाली सरकारी नौकरी की न्यूनतम सैलरी की बात करें तो यह निर्भर करता है पद (Position) के ऊपर. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी हो सकती है. जैसे Technical Tradesman पद की बात करें तो इसका Pay Scale Rs.21,700 – 69,100 है, वहीँ Railway Group-D पद के लिए शुरुआती सैलरी 18 हजार होती है. Technical Assistant पद के लिए 50 हजार के आस-पास सैलरी दी जाती है तथा Trade Apprentice आदि पद के लिए लगभाग 40,000 तक की सैलरी दी जाती है.
आईटीआई पास के लिए कौन-कौन वैकेंसी निकली है, आशा करते हैं की इसकी जानकारी आपको मिल चुकी होगी. यदि आप बिहार, उत्तर प्रदेश, झरखंड या फिर दुसरे राज्यों में सरकारी नौकरी की जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri .Com पर विजिट करके वो सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Bihar Sarkari Job अथवा कोई अन्य सरकारी जॉब से सम्बंधित सभी नई अपडेट पाने के लिए हमारा BiharSarkariNaukri.Com का अधिकारिक Telegram Channel एवं WhatsApp Channel जरुर Join करें.