Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024: झारखंड में आई 399 पदों पर स्टेनोग्राफर की नई बहाली, नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024: Jharkhand High Court (JHC) की तरफ से 399 पदों पर English Stenographer के पद पर नई बहाली निकाली गई है. अंग्रेजी स्टेनोग्राफर की यह पद झारखंड सिविल कोर्ट एवं झारखंड न्यायिक अकादमी के लिए निकाली गई है. यदि आप भी Jharkhand High Court Stenographer Vacancy 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें की इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/03/2024 से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31/03/2024 है.

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट की बात करें तो यह है jharkhandhighcourt.nic.in. आप वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. हालाँकि, इसका डायरेक्ट लिंक भी निचे उपलब्ध करा दिया गया है. Jharkhand High Court Vacancy 2024 English Stenographer से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि एवं सैलरी आदि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

New Update: English Stenography Skill Test Schedule 2024

झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 (Overview)

Recruitment AgencyHigh Court of Jharkhand, Ranchi
Post NameEnglish Stenographer
No. of Vacancies399
EligibilityGraduation
Job LocationRanchi (Jharkhand)
Last Date31/03/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 01/03/2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/03/2024

Application Fee

  • UR/ BC-I/ BC-II/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
  • SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रूपये आवेदन शुक्ल देने होंगे.
  • PWD उम्मीदवारों को आवेदन को शुल्क नही देने होंगे.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा, जैसे डेबिट / क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि से.

Post & Vacancy Details for English Stenographer Vacancy 2024

Post NameCategoryTotal Post
English Stenographer for Civil Courts of the State of JharkhandUR122
BC-I27
BC-II13
SC60
ST145
EWS30
Grand Total397
Post NameCategoryTotal Post
English Stenographer for Judicial Academy Jharkhand, RanchiUR01
BC-I00
BC-II00
SC00
ST01
EWS00
Grand Total02 

Eligibility Criteria for Jharkhand High Court Stenographer Vacancy 2024

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि (Graduate Degree).
  2. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट के स्पीड से स्टेनोग्राफी तथा अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग आना चाहिए. 5% तक की गलती स्वीकार्य होगी.

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जायेगी.

  • आवेदक का न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक का अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए.

अधिकतम आयु: BC-1 एवं BC-2 के लिए 37 वर्ष, सभी महिलाओं के लिए 38 वर्ष तथा SC एवं ST के लिए 40 वर्ष.

Jharkhand High Court Stenographer Salary

  • Pay Matrix Level-4, 7th PRC Rs. 25500 – 81100/-

Selection Process for Jharkhand High Court Stenographer

झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 के अंतर्गत निकाली गई इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पद पर चयन हेतु आशुलिपि एवं टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जायेगा जो 90 अंको का होगा. इसके बाद 10 अंको का व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) एवं साक्षात्कार (Interview) आयोजित की जाएगी.

  • प्रत्येक 400 शब्दों का एक पैसेज अंग्रेजी में Trial के रूप में Dictation के लिए दिया जायेगा.
  • Trial के लिए दिया गया पैसेज को भी अभ्यर्थी को वही गति से लिखना होगा जिस गति से Final पैसेज लिखेंगे.
  • Trial के लिए दिया गया पैसेज का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा. यह केवल जांचने के लिए होगा.
  • Trial पैसेज लिखने के 5 मिनट बाद Final पैसेज लिखना होगा.
  • Final पैसेज लिखने के बाद अभ्यर्थी को 30 मिनट का समय दिया जायेगा, जिसमे वो लिखे गए सभी पैसेज का Review कर सकते हैं एवं सुधार सकते हैं.
  • शोर्टहैण्ड का Dictation 5 मिनट के लिए वो भी 80 शब्द प्रति मिनट की गति से.
  • ट्रांसक्रिप्शन के बाद टाइपिंग के लिए 400 शब्द अलग से दिए जायेंगे, जिसके लिए 10 मिनट की अवधि होगी एवं अभ्यर्थी को 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइप करना होगा.

नोट: स्टेनोग्राफी और टाइपिंग टेस्ट कंप्यूटर पर लिया जाएगा  एवं यह परीक्षा प्राधिकारी द्वारा प्रदान किया जाएगा.

Jharkhand High Court Stenographer Vacancy 2024 Online Form

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

jharkhand high court stenographer vacancy 2024 online
झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024