Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

झारखंड पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024: 4919 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, 10वीं पास जल्द करें आवेदन, JSSC JCCE 2024

झारखंड पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2023-24: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) की तरफ से कांस्टेबल की नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली 4,919 पदों पर निकाली गई है जिसमे से 3799 रेगुलर पद हैं एवं 1120 बैकलॉग वैकेंसी है. भर्ती का फुल नोटिफिकेशन इसके अधिकारिक वेबसाइट पर उपलोड कर दिया गया है. इच्छुक योग्य उम्मीदवार आवेदन के आरंभ तिथि दिनांक 22/01/2024 से 21/02/2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए लिंक बहुत ही जल्द Live कर दिया जायेगा.

झारखण्ड पुलिस में कांस्टेबल पद के चयन हेतु झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन किया जायेगा. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर उपलब्ध है. यदि आप भी 10वीं पास युवा हैं तो यह बहुत ही अच्छा मौका हैं. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Jharkhand Police Constable Bharti से संबधित सभी जानकारी जैसे योग्यता, सैलरी, लगने वाले डॉक्यूमेंट, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी निचे देख सकते हैं.

 

झारखंड पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2024

Recruitment AgencyJharkhand Staff Selection Commission
Post NameConstable
No. of Vacancies4,919
Eligibility10th
Job LocationJharkhand
Last Date21/02/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

महत्वपूर्ण तिथि

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि: 20/12/2023
  • आवेदन आरंभ की तिथि: 22/01/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 21/02/2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23/02/2024
  • फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि: 25/02/2024
  • फॉर्म में सुधार करने की तिथि: 26/02/2024 से 28/02/2024.

आवेदन शुल्क

  • झारखंड के SC / ST उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आवेदन शुल्क 50 रुपये.
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: 100 रुपये

ध्यान दें: आवेदन शुल्क का भुगतान केवल Net Banking के माध्यम से किया जायेगा. इसके अलावा Debit Card, UPI आदि का कोई विकल्प नहीं दिया गया है.

झारखंड पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी डिटेल्स

जिला का नाम पुरुषमहिलापदों की संख्या 
राँची 096776
खूंटी1274 86
सिमडेगा3073103
गुमला 080412
हजारीबाग 72140212
कोडरमा 033942
चतरा 2030 50
गिरीडीह 191261452
रामगढ़ 10694200
बोकारो 20116136
धनबाद 69268337
पलामू 0935 44
लातेहार 3082112
दुमका 11153164
जामताड़ा 124052
देवघर 125218343
गोड्डा 034346
साहेबगंज 4685131
पश्चिमी सिंहभूमि144178322
सरायकेला खरसावाँ83222305
JAPTC070310
RAIL DNB132112244
JWFS 070714
CTC193352
RAIL JSR 129125254
बैकलॉग पद 
जिला का नाम   पदों की संख्या 
खूंटी 032427
गुमला 074451
लोहरदग्गा 5766123
हजारीबाग 08138146
कोडरमा 1717
चतरा 21106127
पलामू 13135148
लातेहार 203050
गढ़वा 0404
पाकुड़ 113849
पूर्वी सिंहभूमि 66222 288
JPA 030306
RAIL DNB2320 43
JWFS 061420
CTC 110920
RAIL JSR0101

कांस्टेबल पद के लिए योग्यता

यदि आप भी झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास निम्नलिखित शैक्षणिक होनी चाहिए.

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उतीर्ण होना चाहिए.

कांस्टेबल के लिए आयु सीमा

दोस्तों, झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर किया जायेगा. नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है. सरकार के नियम के अनुसार सभी आवेदक को उनके जाति वर्ग के आधार पर आयु में छुट दी जायेगी.

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उतीर्ण होना चाहिए.

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सैलरी

 झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के रूप में चयन किए गए चयनिक उम्मीदवारों निम्नलिखित पे स्केल में रखा जायेगा.

  • पे मैट्रिक्स लेवल-3 Rs.21,700-69,100

झारखंड पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल का चयन निम्नलिखित परीक्षाओं के आधार पर किया जायेगा.

  • सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
  • PET के बाद Medical टेस्ट देना होगा.
  • Medical टेस्ट देने के बाद अंत में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

झारखंड पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2023-24 में आवेदन करने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट की जानकारी निचे बताई जा रही है.

  • आधार कार्ड होना
  • 10वीं का मार्गशीट
  • पासपोट साइज़ फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि आवेदक झारखण्ड का हो तो)
  • नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर होना
  • आवेदक का इमेल आई-डी

ऑनलाइन आवेदन डायरेक्ट लिंक

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Recruitment’s Home PageClick Here
Download Brochure
Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

झारखंड पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2023-24
jssc constable vacancy 2024