Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Jila Bal Sanrakshan Ikai Patna New Vacancy 2024 | जिला बाल संरक्षण इकाई पटना बिहार नई भर्ती 2024

Jila Bal Sanrakshan Ikai Patna Bharti 2024: पटना समाहरणालय, जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 04/2024 (विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान) के अंतर्गत मैनेजर / कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता, नर्स, चिकित्सक, आया तथा चौकीदार की नई भर्ती निकाली गई है. इस नोटिफिकेशन जिला स्तरीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

 

जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती क्या है?

उपयुक्त पदों पर यह बहाली “विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान” के संचालन हेतु निकाली गई है. जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा, पटना द्वारा मिशन वात्यसलय योजना के अंतर्गत यह संस्थान चलाई जाती है. यह संस्थान 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की देख-रेख एवं संरक्षण के जरुरतमंद बच्चों के लिए चलाई जाती है. यह भर्ती संविदा के आधार पर निकाली जाती है. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें.

 

Jila Bal Sanrakshan Ikai Patna Vacancy 2024 Overview

भर्ती एजेंसीजिला बाल संरक्षण इकाई, पटना
पद का नाममैनेजर / कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता, नर्स, चिकित्सक, आया तथा चौकीदार
पदों की संख्या44 पद
मासिक सैलरीअलग-अलग
न्यूनतम योग्यताअलग-अलग
आवेदन की अंतिम तिथि20 दिनों के भीतर
www.biharsarkarinaukri.com

 

जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2024: रिक्ति विवरण

क्रं.संपद का नामपदों की संख्या
01.मैनजेर / कोऑर्डिनेटर04 – UR-01, UR (F)-01, EBC-01, SC-01
02.सामाजिक कार्यकर्ता – सह – अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटर04 – UR-01, UR (F)-01, EBC-01, SC-01
03.नर्स04 – UR-01, UR (F)-01, EBC-01, SC-01
04.चिकित्सा (अंशकालिक)04 – UR-01, UR (F)-01, EBC-01, SC-01
05.आया (केवल महिला)24 – UR-09, EBC-04, BC-0, SC-04, ST-01, EWS-02, BC/EBC-01
06.चौकीदार04 – UR-01, UR (F)-01, EBC-01, SC-01

 

जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2024: शैक्षणिक योग्यता

01. मैनजेर / कोऑर्डिनेटर:- समाजकार्य / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / विधि अथवा अन्य किसी भी सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक की उपाधि, अथवा स्नातक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से बाल संरक्षण / काउंसलिंग / बाल विकास में डिप्लोमा की डिग्री या सर्टिफिकेट होना चाहिए.

02. सामाजिक कार्यकर्ता – सह – अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटर:– समाजकार्य / मनोविज्ञान या अन्य किसी भी सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक की उपाधि एवं इसके साथ विषम परिस्थितियों रहने वाले बच्चों के साथ एक वर्ष का कार्य अनुभव.

03. नर्स:– सरकार / भारतीय नर्सिंग परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से नर्सिंग में इंटरमीडिएट / डिप्लोमा.

04. चिकित्सा (अंशकालिक):– इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी MBBS होना चाहिए.

05. आया (केवल महिला):– साक्षर (अभ्यर्थी लिखने पढ़ने की में सक्षम होना चाहिए)

06. चौकीदार:– साक्षर (अभ्यर्थी लिखने पढ़ने की में सक्षम होना चाहिए)

अनुभव: शैक्षणिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी के पास कार्य अनुभव होना चाहिए. कार्य अनुभव से सम्बंधित पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

 

जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2024: आयु सीमा

पद का नामआयु सीमा
मैनजेर / कोऑर्डिनेटर25-45 वर्ष
सामाजिक कार्यकर्ता – सह – अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटर22-45 वर्ष
नर्स45 वर्ष तक
चिकित्सा (अंशकालिक)
आया (केवल महिला)20-45 वर्ष
चौकीदार20-45 वर्ष

आयु सीमा की गणना 01/08/2024 को की जाएगी.

 

जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2024: मानदेय (सैलरी) प्रतिमाह

पद का नाममानदेय (सैलरी)
मैनजेर / कोऑर्डिनेटरRs.23,170/-
सामाजिक कार्यकर्ता – सह – अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटरRs.18,536/-
नर्सRs.11916/-
चिकित्सा (अंशकालिक)Rs.9930/-
आया (केवल महिला)Rs.7944/-
चौकीदारRs.7944/-

 

जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थीओं का चयन उनकी योग्यता, कार्यानुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी. साक्षात्कार की तिथि को आवेदन फॉर्म के संलग्न साथ सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन हेतु लाना अनिवार्य है. भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी, साक्षात्कार में भाग लेने हेतु अभ्यर्थीओं की Provisional List, मेधा सूचि आदि का प्रकाशन patna.nic.in पर किया जायेगा.

 

जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें?

इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जायेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म, बायोडाटा, फोटोग्राफ तथा सभी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र / अंक पत्र तथा अनुभव प्रमाण पत्र, जाति एवं निवास की Self Attested फोटोकॉपी को एक सील लिफाफे में भरकर निबंधित डाक से माध्यम से निचे दिए गए पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म पटना जिला के अधिकारिक वेबसाइट patna.nic.in पर उपलब्ध है.

आवेदन भेजने का पता: “कार्यालय सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, द्वितीय तल, विकास भवन, गाँधी मैदान, पटना (पिन-800001)”.

आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि: पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म को विज्ञापन की तिथि से 20 दिनों के भीतर दिए गए पते पर पहुँच जाना चाहिए. इस तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

लिफाफे पर यह लिखें: सील लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में लिखें….

  • “विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पटना में नियोजन हेतु आवेदन पत्र”.
  • “पद का नाम”
  • श्रेणी का नाम”
जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती फॉर्म 2024
जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती फॉर्म 2024

 

जिला बाल संरक्षण इकाई पटना भर्ती 2024 महत्वपूर्ण लिंक

Download Notification & Application FormClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp