मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत प्रबंधक, निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), बिहार पटना की तरफ से कटिहार जिले में स्थित पालनाघर हेतु नई बहाली निकाली गई है. यह बहाली क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर पद हेतु संविदा के आधार पर निकाली गई है. इस पद आवेदन हेतु 12वीं उतीर्ण एवं स्नातक उतीर्ण महिला उम्मीदवार योग्य हैं. क्रेच वर्कर तथा सहायक क्रेच वर्कर की बहाली बिहार के अलग-अलग जिलों में समय-समय पर निकाली जाती है. इन सभी जिलों में निकाली गई बहाली की जानकारी आप इस ब्लॉग पोस्ट में देख सकते हैं.
जिला पालनाघर (सुपौल) क्रेच वर्कर वैकेंसी 2024 | |
Recruitment Agency | WCDC |
Post Name | Creche Worker, Assistant Creche Worker |
No. of Vacancies | लेख में जिक्र किया गया है |
Eligibility | 12th/ Graduation |
Job Location | Bihar |
Last Date | 31/03/2024 |
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM |
महत्वपूर्ण तिथि | ||
जिला का नाम | विज्ञापन की तिथि | अंतिम तिथि |
कटिहार | 23/02/2024 | 13/03/2024 |
जमुई | 23/02/2024 | 31/03/2024 |
सहरसा | 23/02/2024 | 09/03/2024 |
वैशाली | 17/02/2024 | विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों तक |
आवेदन शुल्क |
क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर की बहाली हेतु किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिए जायेगा.
पद का नाम एवं कुल रिक्ति | |||
जिला | क्रेच वर्कर | सहायक क्रेच वर्कर | कुल रिक्ति |
कटिहार | 01 | 01 | 02 |
जमुई | 01 | 01 | 02 |
सहरसा | 01 | 01 | 02 |
वैशाली | 01 | 01 | 02 |
क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर के लिए शैक्षणिक योग्यता |
(01) क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित):
- अधिक्रम उम्र सीमा: 40 वर्ष
- मासिक पारिश्रमिक: 14,730 रुपये
- शैक्षणिक योग्यता: स्नातक (Graduation) उतीर्ण
- कार्य अनुभव: बच्चों के साथ किसी भी संस्थान / स्कूल / आंगनवाड़ी / प्ले स्कूल से सम्बंधित कार्य का 3 वर्षों का अनुभव.
(02). सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)
- अधिक्रम उम्र सीमा: 40 वर्ष
- मासिक पारिश्रमिक: 11,640 रुपये
- शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट (12th) उतीर्ण
- कार्य अनुभव: बच्चों के देख रेख से सम्बंधित कार्यअनुभव को प्राथमिक दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया |
- योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा तथा साक्षात्कार से सम्बंधित सुचना अभ्यर्थी के मोबाइल पर अथवा सूचना पट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
- उक्त पदों की बहाली संविदा के आधार पर की जाएगी, जिसकी अवधि 1 वर्ष की होगी. यह पूरी तरह से एक अस्थायी जॉब होगा एवं मानदेय के अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा.
- चयन किए गए उम्मीदवारों को योगदान के समय चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
क्रेच वर्कर के लिए आवेदन कैसे करें |
क्रेच वर्कर तथा सहायक क्रेच वर्क भर्ती हेतु आवेदन ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से किया जा सकता है अथवा आवेदन तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स को ईमेल आईडी के माध्यम से सबमिट किया जा सकता है अथवा आवेदन फॉर्म कार्यालय में जाकर हाथों-हाँथ जमा किया जा सकता है. इन दोनों माध्यम में से किसी एक माध्यम के जरिये आवेदन किया जा सकता है.
अलग-अलग जिलों में आवेदन भेजने का पता अथवा ईमेल आईडी:
वैशाली जिला: इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव सम्बंधित सभी दस्ताबेजों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति को ईमेल-आईडी siwandpoicds@gmail.com पर विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों तक शाम 5 बजे तक भेज दें.
सहरसा जिला: इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव सम्बंधित सभी दस्ताबेजों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति को ईमेल-आईडी saharsadhew@gmail.com पर दिनांक 09/03/2024 को शाम 5 बजे तक भेज दें.
जमुई जिला: इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव सम्बंधित सभी दस्ताबेजों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति को ईमेल-आईडी dpo.jamui@gmail.com पर विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों तक शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं.
कटिहार जिला: इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव सम्बंधित सभी दस्ताबेजों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति को ईमेल-आईडी dpo-katihar@yahoo.in पर दिनांक 13/03/2024 शाम 5 बजे तक भेज दें.
Direct Link | |
Download Notification | कटिहार |
Download Notification | जमुई |
Download Notification | सहरसा |
Download Notification | वैशाली |
Follow WhatsApp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
यह थी Mukhyamantri Nari Shakti Yojana Bihar के अंतर्गत जिला पालनाघर क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर नई वैकेंसी 2024 की पूरी जानकारी. आज हीं पढ़ें बिहार में सरकारी नौकरी पूरी खबर biharsarkarinaukri.com पर.