Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

जिला समाहरणालय बिहार नई भर्ती 2024: इन जिलों में आवेदन शुरू

जिला समाहरणालय बिहार नई भर्ती 2024: दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से आप बिहार के अलग-अलग जिलों में निकाली गई नई बहाली की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार जिला समाहरणालय द्वारा अकसर नई-नई बहाली निकाली जाति है जिसकी जानकारी सभी नहीं मिल पाती है. आप बिहार के किसी भी जिलें में रहते हों, यदि उस जिले में District Level की कोई भी बहाली District Collectorate द्वारा निकाली जाति है तो उसकी जानकारी, इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी.

 

जिला समाहरणालय बिहार नई भर्ती 2024

अभी (जनवरी 2024) में जिला समाहरणालय गया तथा भोजपुर एवं जमुई द्वारा अलग-अलग पदों पर नई भर्ती निकाली गई है, जिसकी पूरी जानकरी यहाँ पर उपलब्ध है. इन सभी जिलों में निकाली गई बहाली का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अलग-अलग है. यदि आप इनमे से किसी जिले में तहते हैं तो इन जिलों में नौकरी पाने का यह आपके लिए बहुत हीं बेहतरीन मौका है. इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी हासिल करें तथा जिस पद के लिए आप योग्य हैं उसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करें.

जिला समाहरणालय जमुई भर्ती 2024

जमुई जिले में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत “एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो” की नई बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. यह पद जमुई जिले के लिए निकाली गई है. जिसका सरकारी अधिसूचना इसके अधिकारिक वेबसाइट पर उपलोड कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन के अंतिम तिथि 10/01/2024 तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन ऑफलाइन प्रकिया के द्वारा किया जायेगा. एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो वैकेंसी से संबधित योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी आवेदन शुल्क पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

जिला समाहरणालय गया भर्ती 2024

गया जिले में आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत “एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो” की नई बहाली निकाली गई है. यह पद गए जिले के फतेहपुर, कोंच, बजिरगंज एवं इमामंगंज  के लिए निकाली गई है. इस भर्ती की पूरी नोटिफिकेशन जिले के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. यदि आप भी इस बहाली में रूचि रखते हैं तो दिनांक 14/01/2024 शाम 5 बजे तक इसका आवेदन फॉर्म कार्यालय में पहुँच जाना चाहिए. Aspirational Block Fellow के लिए योग्यता, उम्र सीमा चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है, जिसके लिंक निचे उपलब्ध कराया गया है.

पूरी जानकारी: Aspirational Block Fellow Bihar Vacancy 2024

 

जिला समाहरणालय भोजपुर भर्ती 2023

जिला समाहरणालय भोजपुर आरा, जिला योजना कार्यालय की तरफ से Aspirational Block Fellow अर्थात ABF की भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 26/12/2023 तक अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म निबंधित डाक के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत रूप से जिला योजना कार्यालय, भोजपुर, आरा में जमा करा दें. फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक तथा इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी बिहार सरकारी नौकरी पर पब्लिश ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी.

 

जिला समाहरणालय मुंगेर भर्ती 2023

यह एक रसोईया (Cook) एवं सहायक रसोईया (Assistant Cook) की बहाली है जो जिला समाहरणालय मुंगेर द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत निकाली गयी है. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास है. इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 30/11/2023 है. यह एक अस्थायी नौकरी है जो केवल 11 महीने के लिए होगी. इसकी सैलरी की बात करें तो रसोईया के लिए 6000 रुपये एवं सहायक रसोईया के लिए 3000 रुपये प्रति माह होगी. इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी निचे है.

पूरी जानकारी: बिहार रसोइया भर्ती 2023

 

जिला समाहरणालय शेखपुरा भर्ती 2023

Sheikhpura District Vacancy 2023: दोस्तों, शेखपुरा समाहरणालय, कार्यालय जिला परिषद् द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2023-24 के अंतर्गत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रधान सहायक, उच्च वर्गीय लिपिक, लिपिक, लेखपाल तथा अमीन की बहाली संविदा के आधार पर निकाली गई है. बता दें, इन पदों पर बहाली के लिए सेवानिवृत कर्मियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

  • फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि: 28/08/2023
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 30/09/2023
क्र.संपदों के नामरिक्त पद
01.सहायक अभियंता01
02.कनीय अभियंता01
03.प्रधान सहायक01
04.उच्च वर्गीय लिपिक01
05.लिपिक01
06.लेखपाल01
07.अमीन07

 

योग्यता: यह बहाली केवल सेवानिवृत कर्मियों के लिए निकाली गई है. आवेदक सेवानिवृत जिला परिषद्, बोर्ड निगम, लोक उपक्रमों के कर्मी अथवा सेवानिवृत सरकारी सेवक हो सकते हैं. बता दें की जिला परिषद्से शेखपुरा से वानिवृत कर्मी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते है. यदि आप एक Retired Personnel है तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा: सेवानिवृत कर्मीयों की अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

संविदा की अवधि: उपरोक्त पदों पर सेवानिवृत कर्मियों की बहाली प्रथम दो वर्षों के लिए किया जायेगा. जैसे हीं, इन पदों पर स्थायी नियुक्ति होता है, संविदा का नियोजन स्वतः हीं समाप्त हो जायेगा.

चयन: सेवानिवृत कर्मीयों का चयन उसी पद विशेष अथवा समकक्ष पदों पर किया जा सकता है.

मानदेय: चुने गए कर्मियों का मानदेय उनके अंतिम वेतन + सेवानिवृत के समय अंतिम वेतन पर प्राप्त की गई महंगाई भत्ता की राशी घटाने पर जो राशी प्राप्त होगी, वही होगा. उन्हें पेंशन पर महंगाई भत्ता मिलता रहेगा, किन्तु रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले मासिक मानदेय की राशी स्थिर रहेगी.

आवेदन कैसे करें?: आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30/09/2023 शाम 3 बजे तक की है. पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म के साथ 2 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, सेवानिवृत के समय वेतन तथा पेंशन की विवरणी का प्रूफ निचे दिए गए पते पर जमा करवाएं. इसके साथ आवेदन को अपने स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जमा करवाना होगा.

आवेदन प्राप्ति का स्थान: “जिला परिषद् कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शेखपुरा“.

निचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. शेखपुरा जिले में निकलने वाली सभी बहाली की जानकारी Sheikhpura.nic.in Recruitment 2023 टाइप कर के प्राप्त किया जा सकता है.

 

जिला समाहरणालय नालन्दा भर्ती 2023

अभी नालन्दा में जिला लेवल पर 2 बहाली आई हुई है. पहला है जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत बालिका गृह के लिए बहाली निकाली गई है, जो केवल महिलाओं के लिए है, तथा दूसरा है विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नालन्दा के लिए विभिन्न पदों पर बहाली.

इन दोनों बहाली की पूरी डिटेल्स हमने अपने वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध करा दी है. यदि आप भी इन दोनों बहाली के बारे ज्यादा जानना चाहत हैं तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.

देखें: नालन्दा जिला लेवल भर्ती 2023 (विभिन्न पद)

देखें: नालन्दा बालिका गृह भर्ती 2023

 

आशा करते हैं की जिला समाहरणालय बिहार नई भर्ती 2023 से सम्बंधित यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी. इस तरह की और भी नई नई भर्ती की जानकारी हमारे वेबसाइट बिहार सरकारी नौकरी पर उपलब्ध है.

जिला समाहरणालय बिहार नई भर्ती 2023
जिला समाहरणालय बिहार नई भर्ती 2023