JSSC Junior Translator Recruitment 2024: Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के तरफ से बहुत ही अच्छी बहाली आई है. यह बहाली Junior Translator के रिक्त पदों पर नई भर्ती के लिए निकाली गई है. कुल रिक्त पदों की संख्या 13 है. इस पद पर आवेदन 21/02/2024 से शुरू होगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 20-03-2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें.
यदि आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके बहुत काम का है. पोस्ट के माध्यम से इस वैकेंसी से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, लगने वाले आवेदन शुल्क एवं महत्वपूर्ण तिथि की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.
फोटो एवं हस्ताक्षर उपलोड करने की अंतिम तिथि: 26-06-2024
आवेदन शुधार करने की तिथि: 29-03-2024 to 01-04-2024
Application Fee
SC/ ST वर्ग के उम्मीदवार एवं झारखंड निवाशी को 50 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवार को 100 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
PwBD वर्ग के उम्मीदवार से आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा.
Post & Vacancy Details
पद का नाम
वर्ग
पदों की संख्या
Junior Translator
UR
06
ST
03
SC
01
EBC
01
BC
01
EWS
01
कुल पदों की संख्या
13
Educational Qualification
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी या हिंदी में मास्टर डिग्री (PG) या इसके समक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है. डिग्री स्तर पर हिंदी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में होना चाहिए.
OR
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी के साथ मस्टर डिग्री (PG) या इसके समक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है. वैकल्पिक विषय के रूप में अनिवार्य या अंग्रेजी होना चाहिए.
OR
Experience: हिंदी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद में डिप्लोमा/प्रमाण पत्र या हिंदी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद कार्य का दो साल का अनुभव होना चाहिए.
Age Limit
आवेदक का आयु सीमा की गणना 01/08/2023 के अनुसार की जायेगी. आवेदक का आयु सीमा जातीय वर्ग के आधार पर निर्धारित की जायेगी.
आवेदक का न्यूनतम आयु 22 वर्ष होना चाहिए.
आवेदक का अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए.
आयु में छुट के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
JSSC Junior Translator Recruitment 2024 Salary
Pay Matrix Level-6 Rs. 35400 – 112400/-
Selection Process
परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी इस परीक्षा में सभी प्रश्न वर्णात्मक प्रक्रति के होंगे.
आवेदक ध्यान दें, मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे. जो दो पालियों में ली जायेगी. प्रत्येक पालियों के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
प्रथम पत्र वर्णात्मक स्वरुप का होगा. (क) हिंदी व्याकरण एवं रचना संक्षेप और निबंध (ख) अंग्रेजी व्याकरण एवं रचना और निबंध.
द्वितीय पत्र वर्णात्मक स्वरुप का होगा. (क) अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद (ख) हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद.