Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

JSSC Lady Supervisor Admit Card 2024 | झारखंड लेडी सुपरवाइजर एडमिट कार्ड 2024 हुआ जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

JSSC Lady Supervisor Admit Card 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया झारखंड लेडी सुपरवाइजर प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JLSCE-2023) का एडमिट कार्ड. यह नोटिफिकेशन विज्ञापन संख्या 14/2023 के अंतर्गत निकाली गई थी. यदि आप भी एक महिला हैं एवं इस भर्ती के लिए आवेदन किया है तो अभी इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. एडमिट कार्ड दिनांक 03/09/2024 को रिलीज़ कर दिया गया है. JSSC Lady Supervisor की परीक्षा दिनांक 08/09/2024 से आयोजित की जाएगी.

JSSC Lady Supervisor Admit Card 2024 Overview

भर्ती एजेंसीझारखंड कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नामझारखंड लेडी सुपरवाइजर प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JLSCE-2023)
पद का नामलेडी सुपरवाइजर
विज्ञापन संख्या14/2023
एडमिट कार्ड रिलीज़ की तिथि03/09/2024
परीक्षा की तिथि08/09/2024 Onwards
www.biharsarkarinaukri.com

 

Jharkhand Lady Supervisor Exam Notice 2024

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की सुचना आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. झारखंड में यह परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद एवं पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) शहरों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दिनांक 08/09/2024 से आयोजित की जाएगी. परीक्षा का कार्यक्रम तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है.

 

JSSC Lady Supervisor Syllabus 2023 in Hindi

लेडी सुपरवाइजर परीक्षा का पैटर्न: आयोग द्वारा लेडी सुपरवाइजर की परीक्षा CBT आधारित आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राज्य के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थीओं की मेघा सूचि प्रतांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा.

परीक्षा का पैटर्न तथा सिलेबस: परीक्षा एक चरण में ली जाएगी. यह परीक्षा मुख्य परीक्षा होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जायेंगे. हिंदी विषय को छोड़कर बाकि विषयों का प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगी.

मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में 3 पत्र होंगे. यह परीक्षा तीन पालियों में ली जाएगी.

पत्र-1 (भाषा ज्ञान)
कुल प्रश्नविषयप्रश्नों की संख्याअवधि
120 प्रश्न(क) हिंदी भाषा ज्ञान60 प्रश्न2 घंटा
(ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान60 प्रश्न

पत्र-1 (भाषा ज्ञान) परीक्षा केवल Qualigying Nature का होगा. इस पत्र में Qualify होने के लिए न्यूनतम 30% अंक लाना जरुरी है.

पत्र-2 (जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा)
विषयकुल प्रश्नअवधि
हिंदी / अंग्रेजी / उर्दू, संथाली / बंगला / मुंडारी (मुण्डा) / हो / खड़िया / कुडुख (उरांव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिय / उड़िया / संस्कृत में से किसी एक विषय.1002 घंटा

इस पत्र में Minimum Qualifying Marks 30% है.

 

पत्र-3 (तकनीकी / विशिष्ट विषय एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा)
विषयकुल प्रश्नअवधि
तकनीकी विषय-100 प्रश्न

सामान्य अध्ययन-20 प्रश्न

सामान्य गणित-20 प्रश्न

सामान्य विज्ञान-10 प्रश्न

1502 घंटा 30 मिनट

इस पत्र में Minimum Qualifying Marks 30% है.

 

How to Download JSSC Lady Supervisor Admit Card 2024

  • लेडी सुपरवाइजर का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आवेदन संख्या तथा अपनी जन्म तिथि डालकर “Login” बटन पर दबाएँ.
  • Login करने के बाद अपनी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें एवं उसे A4 Size Paper कर प्रिंट करवा लें.
  • एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटी होने पर 05/09/2024 (5 बजे) से पहले आयोग को ईमेल कर सकते हैं, ईमेल आईदी है “helpdesk.jssc2023@gmail.com”.

 

Important Links to Download Admit Card

Download Admit CardClick Here
Admit Card Download NoticeClick Here
Download Exam NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

JSSC Lady Supervisor Admit Card 2024
JSSC Lady Supervisor Admit Card 2024