Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024: झारखण्ड में आई पूर्ण कालिक शिक्षिका एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की नई बहाली

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024: झारखण्ड शिक्षा परियोजना साहेबगंज द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हेतु पूर्ण कालिक शिक्षिका एवं पूर्ण कालिक लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की नई बहाली निकाली गई  है. इन पदों के लिए केवल महिलाएं हीं आवेदन कर सकती हैं. यह भर्ती संविदा के आधार पर जिले में 9 संचालित आवासीय विद्यालाओं के लिए निकाली गई है. शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन किए जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16/01/2024 है. Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Jharkhand Vacancy 2024 से सम्बंधित एनी जानकारी निचे उपलब्ध है.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024 झारखण्ड

Recruitment Agencyझारखण्ड शिक्षा परियोजना साहेबगंज
Post Nameपूर्ण कालिक शिक्षिका
No. of Vacancies13
Eligibilityस्नातक+B.Ed
Job Locationझारखण्ड
Last Date16/01/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 22/12/2023
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 16/01/2024

Application Fee

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती Jharkhand 2024 हेतु कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Post & Vacancy Details

क्र.संपद का नामरिक्ति
01पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – भाषा02
02पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – गणित04
03पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – विज्ञान03
04पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – सामाजिक विज्ञान02
05पूर्ण कालिक (महिला) – लेखापाल – सह – कंप्यूटर ऑपरेटर02
कुल13

 

Educational Qualification

पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला)

  1. किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक की उपाधि.
  2. मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से B.Ed अथवा प्रारंभिक परीक्षा में दो वर्षों का डिप्लोमा.
  3. झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित कक्षा 6 से 8 के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) उतीर्ण होना चाहिए.

लेखापल – सह – कंप्यूटर ऑपरेटर (महिला)

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ B.Com उतीर्ण.
  2. किसी प्रतिष्ठित संस्थान से 1 वर्ष का कंप्यूटर कोर्स में PGDCA / DCA अथवा समकक्ष.
  3. हिंदी एवं अंग्रेजी में कंप्यूटर टाइपिंग के साथ-साथ Tally Software का कार्य अनुभव.

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Teachers Salary

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टीचर्स सैलरी 2024 की बात करें तो ये सारे पद संविदा के आधार पर निकाली गई है. सफलतापूर्वक संविदा की अवधि 3 वर्ष पूरा होने के उपरान्त प्रतिमाह सैलरी में 50% की वृद्धि होगी. संविदा की अवधि विस्तार होने की स्थिति में 250 रुपये प्रति वर्ष की बढ़ोतरी की जाएगी.

पद का नामसैलरी
पूर्ण कालिक शिक्षिकाRs.15840 प्रति माह
लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटरRs.9900 प्रति माह

Age Limit

पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए. सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों को 3 वर्ष तथा SC/ST महिला उम्मीदवारों को 5 वर्षो की छुट प्रदान की जाएगी. PWD के लिए 10 वर्ष, तथा Ex-Servicemen को 5 वर्ष की छुट दी जाएगी.

How to Apply 

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती Jharkhand 2024 हेतु ऑफलाइन भरा जायेगा. Prescribed Application Form को अच्छी तरह भरें तथा सभी जरुरी दस्ताबेजों के साथ Registered Post के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेज दें. निचे दिए गए पते पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16/01/2024 है.

भेजने का पता: “जिला शिक्षा पदाधिकारी – सह – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, साहेबगंज मoविo पुलिस लाइन परिसर, साहेबगंज, झारखण्ड, पिन कोड -816109”

Apply Online Direct Link

Recruitment’s Home PageClick Here
Download Notification & FormClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024