Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

2024 में कौन सी वैकेंसी आने वाली है?

Upcoming Vacancy 2024: जून 2024 में कौन सी वैकेंसी आने वाली है, पदों की संख्या क्या होगी, आवेदन कब से शुरू होगा, योग्यता क्या होगी, चयन प्रक्रिया क्या होगा आदि की पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी. तो चलिए देखते हैं जून 2024 Mein कौन कौन Si Vacancy Aane Wali Hai.

01. SSC CGL 2024

SSC Calendar के अनुसार CGL 2024 का Notification 11 जून 2024 को निकाली जा सकती है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 होगी. SSC CGL Exam के माध्यम से Non-Technical Group-B तथा Non-Gazetted Group-C पद पर भर्ती किया जाता है.

SSC CGL Tier-1 की परीक्षा सितम्बर – अक्टूबर 2024 में आयोजित किया जा सकता है. यह एक National Level की सरकारी नौकरी है जिसके लिए भारत का हर एक व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो स्नातक उतीर्ण हैं.

इस पद के लिए आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु अलग-अलग है. जैसे कुछ पदों के लिए 30 वर्ष तथा कुछ पदों के लिए 32 वर्ष आदि.

पदों की बात करें तो SSC CGL के द्वारा भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में Officers की बहाली की जाति है. जैसे Assistant Audit Officer, Junior Statistical Officer, Compiler, Sub Inspector, Assistant, Asst. Section Officer आदि.

 

02. SSC MTS 2024

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा MTS का नोटिफिकेशन भी जल्द हीं जारी कर दी जाएगी. SSC Exam Calender के अनुसार यह नोटिफिकेशन 7 मई 2024 में जारी होने वाला था लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है.

इस भर्ती के अंतर्गत भरे जाने वाले पदों के नाम बताएं तो ये हो सकते हैं हवलदार, चपरासी, जमादार, सफाईवाला, माली आदि.

MTS Salary की बात करें तो Rs.18,000 से 22,000 प्रति महिला सैलरी होगा. योग्यता तथा आयु सीमा की बात करें तो इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं तथा न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चहिये. अधिकतम आयु MTS के लिए 25 वर्ष तथा हवलदार के लिए 27 वर्ष.

 

03. SSC Stenographer 2024

इस भर्ती का नोटिफिकेशन 16 जुलाई 2024 को रिलीज़ किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी 14/08/2024. Stenographer की परीक्षा की बात करें तो यह परीक्षा Oct-Nov 2024 में आयोजित किया जा सकता है.

Stenographer एक Grade-C & D स्तर का पद है. इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 है तथा इसके साथ हीं स्टेनोग्राफी का भी ज्ञान होना चाहिए. वहीँ आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष है तथा अधिकतम आयु Grade-D के लिए 30 तथा Grade-D के लिए 27 वर्ष है.

 

04. SSC Translator, Sr/Jr. Hindi Translator 2024

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 का Notification 23 जुलाई 2024 को जारी किया जायेगा. Oct-Nov 2024 में इस भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि की बात करें तो 21/08/2024 को आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी.

इस पद पर आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. जी हाँ, दोस्तों किसी भी यूनिवर्सिटी से हिंदी अथवा अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के जारी होते हीं इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कर दी जाएगी.

 

05. SSC Constable (GD) 2024

2024 की यह एक बहुत हीं महत्वपूर्ण भर्ती होने वाली है. 10वीं पास उम्मीदवारों को इस भर्ती से बहुत हीं उम्मीदें होती है. SSC द्वारा यह बहाली Constable (GD) CAPF, NIA, SSF तथा Rifleman (GD) Assam Rifles पदों के लिए होने वाली है.

SSC द्वारा इस भर्ती का नोटिफिकेशन 27/08/2024 को जारी किया जायेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/09/2024 होगी. दिसम्बर 2024 एवं जनवरी 2025 में इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है.

GD के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता Matriculation है तथा आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है. Expected Vacancies की बात करें तो लगभग 40000 के करीब वैकेंसी निकाली जा सकती है. हालाँकि, इसकी कोई Confirmed जानकारी नहीं है.

 

06. IBPS RRB 2024

यह वैकेंसी Institute of Banking Personnel Selection द्वारा निकाली जाति है. इस भर्ती के अंतर्गत Regional Rural Banks (RRBs) में Office Assistant, Officer Scale-1, Officer Scale-2 एवं Officer Scale 3 के पदों पर बहाली की जाति है.

इस भर्ती का नोटिफिकेशन जून 2024 के पहले सप्ताह में जारी होने की सम्भावना है. यदि आपको भी बैंकों में नौकरी करनी है तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह एक National Level की वैकेंसी होगी. पद के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. 18 वर्ष तथा 21 वर्ष आयु सीमा इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा है. अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष, 32 वर्ष, तथा 40 वर्ष है.

 

07. RRB NTPC 2024

RRB NTPC 2024 का Notification जुलाई-सितम्बर 2024 में जारी किया जा सकता है. RRB NTPC के अंतर्गत Non-Technical Post Jr. Clerk Cum Typist, Train Clerk, Goods Guards, Ticket Clerk, Station Master आदि पदों पर बहाली की जाति है.

इन पदों के लिए कितनी वैकेंसी निकाली जाएगी, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 एवं Graduation हो सकता है. 18 से 33 वर्ष की आयु होनी चाहिए.

अलग-अलग पदों के लिए सैलरी भी भिन्न होगा. सबसे कम सैलरी Rs.19,000 तथा अधिकतम सैलरी Rs.35000+ है.

 

08.BPSC 70th Notification 2024

यदि आपको भी बिहार के सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होना है तो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70th BPSC Notification जल्द हीं जारी किया जा रहा है. नोटिफिकेशन जारी होने की Expected Date जुलाई 2024 है.

आवेदन कब से शुरू होगा तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कब होगी, इसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन के आने के बाद उपलब्ध कर दी जाएगी.

इस परीक्षा के माध्यम से District Coordinator, Election Officer, Reed Officer, Revenue Officer, Welfare Officer जैसे बहुत सारे पदों पर बहाली की जाति है.

आशा करते हैं की आपको अबतक यह पता चल चूका होगा की
2024 Mein Kaun Kaun Si Vacancy Aane Wali Hai तथा इसका नोटिफिकेशन कब जारी होगा.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो Bihar Sarkari Nukri .Com का Official Telegram Channel को जरुर Follow करें.

 

2024 में कौन सी वैकेंसी आने वाली है
2024 में कौन सी वैकेंसी आने वाली है