Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

लेखापाल सह आईटी सहायक बिहार वैकेंसी 2024: 6570 पदों पर Accountant Cum It Assistant की नई बहाली

लेखापाल सह आईटी सहायक बिहार वैकेंसी 2024: Bihar Gram Swaraj Yojna Society (BGSYS) के अंतर्गत बिहार पंचायती राज विभाग की तरफ से 6570 पदों पर लेखापाल सह आईटी सहायक  (Accountant Cum IT Assistant) की नई बहाली निकाली गई है. भर्ती से सम्बंधित विस्तृत नोटिफिकेशन इसके अधिकारिक वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है.

बता दें की इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. दिनांक 30/04/2024 सुबह 11 बजे से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है. इसकी अंतिम तिथि की बात करें तो 29/05/2024 तक यह फॉर्म भरा जायेगा.

लेखापाल सह आईटी सहायक बिहार वैकेंसी 2024

Recruitment AgencyPanchayati Raj Department
Post NameAccountant Cum It Assistant
No. of Vacancies6570
EligibilityGraduation
Job LocationBihar
Last Date09/06/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • विस्तृत अधिसूचना जारी होने की तिथि: 12/04/2024 (11 am)
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 10/05/2024 (11 am)
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 09/06/2024 (5 pm)

Application Fee

CategoryMaleFemale
UR / EWS / BC / EBCRs.500Rs.250
SC / ST (केवल बिहार के)Rs.250Rs.250
Female एवं PwBDRs.250Rs.250

 

Post & Vacancy Details

Post Name: Accountant Cum It Assistant
CategoryMaleFemaleTotal
UR10685751643
EWS427230657
SC8534601313
ST8546131
EBC10685751643
BC7694141183
Total427023006570

 

  • ऊपर बताये गए रिक्त पदों की संख्या अस्थायी है. मांग के अनुसार इसकी संख्या 20% तक बढ़ाया या घटाया जा सकता है.
  • कुल वैकेंसी में से 10% पदों की संख्या को Future Planning के लिए अरक्षित रखा जा सकता है.

Accountant-cum-IT Assistant Salary

लेखापाल सह आईटी सहायक को पारिश्रमिक (मानदेय) के रूप में 20,000 रूपए प्रति माह दी जाएगी.

Educational Qualification

  • यदि आप बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.Com) अथवा मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com) अथवा CA Inter है तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • बता दें की जिस अभ्यर्थी के पास CA Inter की योग्यता है उन्हें Preference दिया जायेगा.

Age Limit

आयु सीमा की गणना 01/03/2024 के अनुसार की जाएगी. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु की बात करें तो निम्नलिखित होगी…

  • UR / EWS (Male) – 45 Years.
  • UR / EWS (Female) – 48 Years.
  • BC / EBC (Male & Female) – 48 Years.
  • SC / ST (Male & Female) – 50 Years.

PWD अभ्यर्थी को आयु सीमा में 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.

Accountant Cum IT Assistant Selection Process

लेखापाल सह आईटी सहायक का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अर्थात CBT के आधार पर किया जायेगा. CBT कितने अंको की होगी, इसका पैटर्न क्या होगा, इसका सिलेबस किया होगा आदि की सारी जानकारी नोटिफिकेशन उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Apply Online Direct Link

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Download CorrigendumClick Here
Download Full NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

लेखापाल सह आईटी सहायक बिहार वैकेंसी 2024
लेखापाल सह आईटी सहायक बिहार वैकेंसी 2024

 

लेखापाल सह आईटी सहायक बिहार भर्ती 2024 से सम्बंधित अन्य जानकारी

यह बहाली पंचायती राज विभाग, बिहार के तरफ से निकाली जा रही है. इसके पहले जारी की गई अपडेट के मुताबिक यह बहाली संविदा के आधार पर निकाली जाएगी तथा इस भर्ती के अंतर्गत बिहार के हर एक पंचायत तथा ब्लॉक में एक-एक वैकेंसी तथा बिहार के हर एक जिले में दो-दो लेखापाल सह आईटी सहायक की नियुक्ति की जाएगी

 

लेखापाल सह आईटी सहायक का आवेदन कैसे होगा

इसके पहले आई अपडेट के मुताबिक यह बहाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से करायी जाएगी. इस पद पर भर्ती के लिए ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी की ओर से मानव संसाधन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से ली जाएगी. इस भर्ती के सम्बन्ध में विभाग द्वारा उन सभी एजेंसीयों से आवेदन माँगा गया है जो इस भर्ती प्रक्रिया को कराना चाहते हैं. इस सम्बंधित में पूरी जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत पता चल जायेगा.

 

लेखापाल सह आईटी सहायक का कार्य क्या होगा?

Accountant Cum IT Assistant के Roles and Responsibilities की बात करें तो, ये निम्नलिखित होंगें.

  • ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद् के दस्ताबेजों का रख रखाब करना.
  • लेखाओं का सधारण सुनिश्तित कराना
  • अभिलेखों का विधिसम्मत सधारण सुनिश्चित कराना.
  • ग्राम पंचायत तथा वार्ड कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति के बैंक खातों का बैंक समाधान विवरणी तैयार कराना
  • अंकेक्षण सम्पन्न कराना.
  • सभी पंचायतों तथा इ-पंचायतों का लेखा प्रबंधन सुनिश्चित कराना.
  • पदाधिकारीओं द्वारा दिए गए कार्यों का निर्वहन करना.

 

Accountant Cum IT Assistant Vacancy Bihar से सम्बंधित पूरी जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन उपलब्ध होने के उपरान्त उपलब्ध करा दी जाएगी. यदि आप बिहार में Sarkari Job की तलाश कर रहे हैं तो हमारे वेबसाइट Bihar Sarkari Naukri .Com पर जा कर बिहार की सभी नई भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.