Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Mazagon Dock Recruitment 2024 : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की तरफ से आई भिन्न -भिन्न पदों पर नई बहाली आवेदन शुरू

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की तरफ से आई भिन्न -भिन्न पदों पर नई बहाली. कुल रिक्त पदों की संख्या 176 रखी गई है. यह बहाली फिक्स टर्म अनुबंध के आधार पर निकाली गई है. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 11/09/2024 से अंतिम तिथि दिनांक 01/10/2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

Summary

Recruitment AgencyMazagon Dock Shipbuilders Limited
Post NameVarious
No. of Vacancies176
EligibilityMention In Article
Job Locationindia
Last Date01/10/2024
WWW.BIHARSARKARINAUKRI.COM

 

Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 11/09/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01/10/2024
  • ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा की तिथि: 31/10/2024

Application Fee

  • Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 354 रुपया आवेदन शुल्क देना होगा.
  • SC/ ST/ PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नही है.

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भुगतान कर सकते हैं.

Post & Vacancy Details

Trades NameCurrent VacanciesBacklog VacanciesNumber Of Vacancies
AC Refrigeration Mechanic1102
Chipper Grinder15015
Compressor Attendant0404
Diesel Cum Motor Mechanic5005
Driver2103
Electric Crane Operators2103
Electrician13215
Electronic Mechanic2204
Fitter18018
Hindi Translator101
Junior Draughtsman (Mechanical)314
Junior Quality Control Inspector (Mechanical)12012
Junior Quality Control Inspector (Electrical)707
Junior Planner Estimator (Civil)101
Millwright Mechanic505
Painter011
Pipe Fitter10010
Rigger01010
Store Keeper516
Structural Fabricator202
Fire Fighter151126
Sail Maker123
Security Sepoy404
Utility Hand (Semi-Skilled)41014
Master Ist Class1001
Total Number Of Vacancies12947176

 

Eligibility Criteria

AC. Ref. Mechanic

राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र परीक्षा “रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग / मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एवं यर कंडीशनिंग / मैकेनिक (सेंट्रल एयर कंडीशनिंग प्लांट, औद्योगिक कूलिंग एवं पैकेज एयर कंडीशनिंग) / मैकेनिक (कोल्ड स्टोरेज, आइस प्लांट और आइस कैंडी प्लांट)” के व्यापार में उत्तीर्ण किया होना चाहिए.

Chipper Grinder 

किसी भी ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट एवं न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि के लिए एमडीएल/शिप-बिल्डिंग उद्योग में चिपर ग्राइंडर के रूप में काम किया होना चाहिए साथ ही 1 वर्ष का जहाज निर्माण अनुभव भी होना अनिवार्य है.

Compressor Attendant 

मिलराइट मैकेनिक या मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट एवं एमडीएल/शिप-बिल्डिंग उद्योग में कंप्रेसर अटेंडेंट के रूप में न्यूनतम 1 वर्ष तक काम किया होना चाहिए साथ ही 1 वर्ष का जहाज निर्माण का अनुभव भी होना अनिवार्य है.

Diesel Cum Motor Mechanic 

“डीजल मैकेनिक (डीजल)/मैकेनिक (समुद्री डीजल) या मोटर वाहन मैकेनिक” ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.

Driver 

“ड्राइवर सह फिटर” ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र के साथ SSC उत्तीर्ण होना चाहिए.

OR

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित SSC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

OR

भारतीय सेना कक्षा I परीक्षा या नौसेना या वायु सेना में समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं संघ के सशस्त्र बलों में कम से कम 15 साल की सेवा की है एवं अन्यथा अपने अनुभव और अन्य योग्यताओं को देखते हुए पद संभालने के लिए उपयुक्त माना जाता है. AND

उम्मीदवारों के पास RTO द्वारा जारी वैध लाइट एवं हेवी ड्यूटी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

Electric Crane Operator :

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण एवं MDL/शिप-बिल्डिंग उद्योग में इलेक्ट्रिक क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करने का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव होने पर, इलेक्ट्रिक क्रेन ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. 1 वर्ष का जहाज निर्माण अनुभव अनिवार्य है.

Electrician

“इलेक्ट्रीशियन” व्यापार में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए तथा एक वर्ष का जहाज निर्माण का अनुभव भी होना अनिवार्य है.

Electronic Mechanic

“इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक / मैकेनिक रेडियो एवं रडार एयरक्राफ्ट / मैकेनिक टेलीविजन (वीडियो) / मैकेनिक सह-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स संचार प्रणाली / मैकेनिक संचार उपकरण रखरखाव / मैकेनिक रेडियो एवं टीवी / हथियार तथा रडार” के व्यापार में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए तथा 1 वर्ष का जहाज निर्माण का अनुभव भी होना अनिवार्य है.

Fitter

“फिटर/मरीन इंजीनियर फिटर/शिपराइट (स्टील)” के व्यापार में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए.

OR

वह उम्मीदवार जिसने किसी अन्य ट्रेड में राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्रमाणपत्र उत्तीर्ण किया हो एवं पहले MDL/ Ship-building उद्योग में फिटर के रूप में न्यूनतम 1 वर्ष तक काम किया किया होना चाहिए तथा 1 वर्ष का जहाज निर्माण का अनुभव भी होना अनिवार्य है.

Hindi Translator

स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदीएवं अंग्रेजी के साथ पूर्णकालिक दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम होना चाहिए.

OR

स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी तथा हिंदी के साथ पूर्णकालिक दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम होना चाहिए.

OR

किसी भी विषय में हिंदी माध्यम में स्नातकोत्तर किया होना चाहिए एवं स्नातक में अंग्रेजी अनिवार्य विषय या वैकल्पिक विषय या परीक्षा का माध्यम

And

योग्यता के बाद हिंदी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग के साथ कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है.

निम्नलिखित पदों की योग्यता की पूरी जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक निचे उपलब्ध करा दी गई है.

  • Jr. Draughtsman (Mechanical),
  • Jr. Q C Inspector (Mechanical),
  • Jr. Q C Inspector (Electrical),
  • Jr. Planner Estimator (Civil),
  • Millwright Mechanic,
  • Painter, Pipe Fitter,
  • Rigger, Store Keeper,
  • Structural Fabricator,
  • Fire Fighter,
  • Sail maker,
  • Security Sepoy,
  • Utility Hand (Semi-Skilled),
  • Master 1st Class

 

Age Limit

आवेदक का आयु सीमा 01/09/2024 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जायेगी.

  • आवेदक का न्यूनतम आयु: 18 वर्ष 
  • आवेदक का अधिकतम आयु: 38 वर्ष 

आयु में छुट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें 

Important Links

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
जानकारी अच्छी लगी तो अभी Join करें ⇒Join Telegram
Join WhatsApp

 

Mazagon Dock Recruitment 2024
Mazagon Dock Recruitment 2024 : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की तरफ से आई भिन्न -भिन्न पदों पर नई बहाली आवेदन शुरू