Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

एमपी में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली है, (November 2024)

एमपी में कौन कौन सी वैकेंसी निकली है 2024: क्या आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं, आप मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, MP में आने वाले सभी भर्तियों की जानकारी नहीं मिल रही है? तो कोई बात नहीं, यहाँ पर हमने मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2024 की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं. मध्यप्रदेश में कौन कौन सी वैकेंसी निकली हुई है, इसकी जानकारी निचे विस्तार में उपलब्ध कराई जा रही है.

अभी देखें: यूपी में कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है

On this page, You can find details of All Latest MP Govt Jobs 2024. Along with Job Details, You can also find Apply Online Link and Detailed Notification Download Link. By going thourgh Detailed Notification You can get the Complete Information about that particular Job.

अभी देखें: छत्तीसगढ़ में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली है

एमपी में कौन कौन सी वैकेंसी निकली है 2024

मध्यप्रदेश के युवाओं जो अपने हीं राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए हमने इस पेज मध्य प्रदेश में आ चुकी सभी बहाली की जानकारी उपलब्ध कराई है. यहाँ पर आपको MP Government Departments द्वारा निकाली जाने वाली सभी वैकेंसी की जानकारी मिलेगी. मध्यप्रदेश अलग-अलग सरकारी विभागों जैसे MP Police, MPSC, MP ESB आदि द्वारा राज्य में नई बहाली निकाली जाती है. एमपी में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली है इसकी जानकारी निचे दी जा रही है.

अभी देखें: राजस्थान में अभी कौन सी वैकेंसी निकली है

 

Security Paper Mill Narmadapuram MP Vacancy 2024

Security Paper Mill Narmadapuram Madhya Pradesh द्वारा 06 पदों पर Welfare Officer, Supervisor Production/ Lab, Supervisor (Technical Safety) and Supervisor Electrical पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. सभी योग्यता अभ्यर्थी दिनांक 19/10/2024 से 18/11/2024 के बीच अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अवश्य भर लें. ऑनलाइन आवेदन लिंक तथा भर्ती की पूरी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट spmnarmadapuram.spmcil.com पर उपलब्ध है.

  • Post Name: Welfare Officer, Supervisor Production/ Lab, Supervisor (Technical Safety) and Supervisor Electrical.
  • No. of Vacancies: 06 Posts
  • Eligibility: Graduation, B.Tech, Diploma
  • Last Date:  18/11/2024

See Notification

 

MP State Service Examination 2024

Madhya Pradesh Public Service Commission ने कुल 60 रिक्त पदों पर अलग अलग विभागों में वैकेंसी निकाली है. यदि आप भी स्नातक पास या स्नातक के अंतिम वर्ष में पढाई कर रहें हैं. तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है. इन पदों पर 19 जनवरी 2024 से ही आवेदन शुरू हो चूका है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन के अंतिम तिथि 18/02/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बताना चाहेंगे की SC/ ST/ OBC/ PH वर्ग के उम्मीदवारों या (Only For Domicile of MP) उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे. वही अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.

तो यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके बहुत काम के हैं. ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से वैकेंसी से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी निचे उपलब्ध कराई जा रही है.

विभाग एवं पद का नाम:

  • सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष
  • गृह (पुलिस) विभाग, उप पुलिस अधीक्षक
  • नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी “ख”
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत)
  • वाणिज्यिक कर विभाग, वाणिज्यिक कर निरीक्षक
  • आबकारी उप निरीक्षक
  • नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी “ख”

 

  • रिक्रूटमेंट एजेंसी: Madhya Pradesh Public Service Commission 
  • रिक्त पदों की संख्या: 60 
  • अंतिम तिथि: 18/02/2024 

योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उतीर्ण या स्नातक के अंतिम वर्ष पढ़ाई कर रहें उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे.

उम्र सीमा: आवेदक का आयु सीमा की बात की जाय तो 01/01/2024 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु पद के अनुसार रखी गई है. जिसकी जानकारी निचे उपलब्ध करा दी गई है.

  • गैर वर्दीधारी पद के लिए: 21-40 वर्ष
  • वर्दीधारी पद के लिए: 21-33 वर्ष

आवेदन शुल्क:

  • SC/ ST/ OBC/ PH वर्ग के उम्मीदवारों एवं (Only For Domicile of MP) के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
  • अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे.

महत्वपूर्ण तिथि:

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 19/01/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 158/02/2024
  • आवेदन सुधार की तिथि: 22/01/2024 से 20/02/2024 तक
  • एडमिट कार्ड जारी की तिथि: 20-04-2024
  • प्रे परीक्षा की तिथि: 28-04-2024
  • Login
  • Download Notification

 

MP High Court Civil Judge Vacancy 2023

यह बहाली उच्च न्यायलय मध्यप्रदेश, जबलपुर, द्वारा व्यवहार न्यायधीश, कनिष्ठ खण्ड (Civil Judge, Junior Division) के लिए निकाली गयी है. कुल पदों की संख्या 199 है. इस पद का चयन व्यवहार न्यायधीश, कनिष्ठ खण्ड (प्रवेश स्तर) भर्ती परीक्षा 2022 के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 17/11/2023 से शुरू होकर दिनांक 18/12/2023 तक भरा जायेगा है.

  • पद का नाम: व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खंड (प्रवेश स्तर)
  • रिक्रूटमेंट एजेंसी: उच्च न्यायलय मध्यप्रदेश, जबलपुर,
  • रिक्त पदों की संख्या: 199
  • अंतिम तिथि: 18/12/2023

पद का विवरण: पद का नाम है व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खंड (प्रवेश स्तर) जिसका वेतनमान Rs.77840-136520 (लेवल J-1) है. इसके लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 199 है, जिसमे 38 फ्रेश पद हैं तथा 138 बैकलॉग वैकेंसी है. केटेगरी वाइज वैकेंसी की बात करें तो UR के लिए 31, SC के लिए 09, ST के लिए 12 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 09 है.

योग्यता: इस पद के लिए आवेदन करना वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए. उसके पास भारतीय विधिज्ञ परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से विधि में स्नातक की उपाधि होनी चाहिए.

उम्र सीमा: व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खंड (प्रवेश स्तर) के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है तथा अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष की होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जाएगी.

आवेदन शुल्क: आरक्षित (UR) वर्ग के लिए 977 रुपये तथा मध्यप्रदेश के सभी अरक्षित वर्गों (SC / ST / अन्य पिछड़े वर्ग / दिव्यांग) के लिए 577 रुपये मात्र.

महत्वपूर्ण तिथि:

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 17/11/2023 से 18/12/2023 तक.
  • आवेदन में सुधार की तिथि: 22/12/2023 से 24/12/2023.
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा: 14/12/2024
  • प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट: 26/02/2024
  • मुख्य परीक्षा की तिथि: 30/03/2024 एवं, 31/03/2024

दोस्तों, MP में कौन-कौन सी वैकेंसी निकली है 2024, ये थी उसकी पूरी जानकारी. यदि आप बिहार, उत्तर प्रदेश तथा झारखंड में निकलने वाली सभी सरकारी नौकरी की भर्ती की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दिए गया लिंक के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी देखें: बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है? 2024

 

 

एमपी में अभी कौन कौन सी वैकेंसी निकली है
मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2024

 

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वैकेंसी 2024

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली जाती है जैसे की न्यायधीश, जिला न्यायधीश, सिविल जज, डाटा प्रोसेससिंग सहायक, टेक्निकल असिस्टेंट, चपरासी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आदि. इसके अलावा और भी कई पद हैं जिनकी बहाली MP High Court द्वारा की जाती है. इन सभी पदों पर निकाली गई वैकेंसी को आप MP High Court Official Website पर जाकर देख सकते हैं. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट है https://mphc.gov.in. इस वेबसाइट पर विजिट कर के भर्ती के अलावा, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, परीक्षा आदि से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. एमपी हाई कोर्ट में कौन-कौन सी वैकेंसी चल रही है, इसकी जानकारी ऊपर उपलब्ध करा दी गयी है.

 

एमपी पुलिस वैकेंसी 2024

यदि आप MP Police की वैकेंसी जानने में रूचि रखते हैं तो बता दें की मध्यप्रदेश में Constable, Sub Inspector, Subedar आदि की बहाली मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल अर्थात MP Employees Selection Board (MP ESB) द्वारा निकाली जाती है. इन भर्तीओं की नवीनतम जानकारी के लिए, चाहें तो आप MP ESB के Official Website पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. ESB MP Official Website है https://esb.mp.gov.in.

बता दें की पुलिस रिक्रूटमेंट के अलावा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा अन्य पदों पर बहाली भी निकाली जाति है जैसे Group-1 तथा Group-2 Post, Patwari, Engineer, Teacher आदि. इन सभी पदों के अधिकारिक नोटिफिकेशन इस वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. भर्ती के अलावा ESB MP द्वारा और भी बहुत सारी परीक्षाएं आयोजित की जाती है.

 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती 2024

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, जिसे अंग्रेजी में हम Madhya Pradesh Pulice Service Commission (MPPSC) कहते हैं. यह मध्य प्रदेश सरकार की एक संवैधानिक संस्था जो सिविल सर्विस की परीक्षा तथा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करती है. मध्य प्रदेश में यदि आप सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं तो MPPSC Official Website पर विजिट करके इस सम्बन्धत में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. MPPSC का अधिकारिक वेबसाइट है https://mppsc.mp.gov.in. सिविल सर्विस परीक्षा के अलावा MPPSC द्वारा प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर, साइंटिफिक ऑफिसर आदि सरकारी नौकरी की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है.

मध्य प्रदेश में अभी कौन सी वैकेंसी निकली है उसकी जानकारी ऊपर उपलब्ध कराई जा चुकी है. इसके अलावा, बिहार सरकारी जॉब से सम्बंधित सभी नई जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.