Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Follow Instagram Page Join Now

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 [Rs.50,000] के लिए आवेदन शुरू

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Graduation Online Form Started

बिहार सरकार द्वारा Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Graduation पास छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत Graduation पास सभी छात्राओं को 50 हजार की राशि मिलेगी. इस योजना के लिए सबसे पहले Online Registration किया जायेगा जिसके लिए लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द-से-जल्द इसके लिए आवेदन करें.

Education Department, Govt. of Bihar

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2023

www.biharsarkarinaukri.com

Important Dates
  • Application Start Date : Started
  • Application Last Date : n/a
Eligibility Criteria
  1. छात्रा बिहार की स्थायी निवासी हो.
  2. बिहार राज्य के अन्दर मान्यता प्राप्त University द्वारा किसी भी College से स्नातक पास हो अथवा समकक्ष योग्यता हो.
  3. जिनका Graduation का रिजल्ट 01/04/2021 से 31/10/2022 में घोषित कर दिया गया हो.
  4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के यह योजना का लाभ मिलेगा.
  5. एक परिवार के सिर्फ 2 लड़कियों के इस योजना का लाभ मिलेगा.

ध्यान दें: IGNOU एवं LNMU Darbhanga की छात्राएं अभी Registration नहीं कर सकती क्योंकि अभी इन सभी University द्वारा Complete Result जारी नहीं किया गया है.

Documents for Online Form
स्नातक कन्या उत्थान योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्ताबेज की जरुरत पड़ेगी. ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहेल इन सभी दस्ताबेजों की जाँच कर लें.

 

 

Registration करने के लिए डाक्यूमेंट्स:-

  1. University Mark Sheet
  2. Aadhar Card
  3. Mobile Number
  4. Email Id
  5. Bank Passbook
  6. Nibas Praman Patra

ऑनलाइन Registration कैसे करें:-

  • निचे दिए गए Registration Link पर क्लिक करें.
  • Drop-Down मेनू से University का नाम सेलेक्ट करें.
  • बगल वाले बॉक्स में Registration Number, पार्ट-3 मार्कशीट का SL No. दर्ज करें (जो ऊपर कार्नर पर दिया रहता है), एवं Father’s Name लिखें तथा “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर निचे वाले बॉक्स में आपका नाम दिख जायेगा. (अगर नाम गलत आ रहा है तो सही-सही Details दे कर दुबारा भरें. अगर फिर भी नाम गलत आ रहा है तो University से संपर्क करें)
  • अपना District एवं Block सेलेक्ट करें.
  • Aadhar Verification करने के लिए, आधार पर दिया हुआ पूरा नाम एंटर करें, Gender सेलेक्ट करें, आधार नंबर डालें एवं जन्म तिथि चुने तथा “Verify Aadhar” पर क्लिक करें.
  • Aadhar Verify होने के बाद निचे दिए गए बॉक्स में अपना Valid Mobile Number डालें तथा “Generate OTP” पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP डालकर Verify करें.
  • इसी तरह अपना Email Id का Verification भी करें.
  • इसके बाद Bank Details भरें, जिसमे IFSC Code तथा Account Number डालें.
  • एवं अंत में अपने निवास प्रमाण पत्र संख्या यानि Residential Certificate Number प्रविष्ट करें, निवास का Issue Date भरें एवं Issuing Authority (DM / SDO/ CO) का नाम लिखें.
  • सारी Details भरने के बाद Captcha Code डालकर “Finalize” Button पर Click करके फॉर्म Submit कर दें.
  • सबमिट करने के बाद Final Application का प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें.
Important Links
RegistrationApply Online
Applicant LoginClick to Login
List of Eligible StudentsDownload
Official WebsiteClick Here
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है? पूरी जानकारी

 

FAQ About Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 Graduation

Q.1. कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कब से भरा जायेगा?

Ans: बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन शुरू हो चूका है. छात्राएं जल्द-से-जल्द अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें.

Q.2. BA पास करने पर कितना पैसा मिलता है?

Ans: यदि अपने बिहार के किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से BA / B.Sc / B.Com या कोई समकक्ष कोर्स उतीर्ण किया है तो आपको 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

Q.3. स्नातक प्रोत्साहन योजना क्या है?

Ans: यह बिहार के स्नातक पास कन्याओं के लिए योजना है जिसके अंतर्गत बिहार सरकार सभी कन्याओं को 50,000 रुपये की राशि उपलब्ध कराती है. यहाँ पायें पूरी जानकारी “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?

Q.4. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लास्ट डेट कब तक है?

Ans: कन्या उत्थान योजन स्नातक पास 50,000 रुपये के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सरकार द्वारा अभी तक घोषित नहीं की गई है.

Leave a Comment